चित्तौड़गढ़. भादसोड़ा की एक महिला ने अपने पुत्र के दोस्त के खिलाफ फर्जी केस, पुलिस की धमकी, व्यापार के लालच के बहाने 50 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. आराेपी के कथित पुलिसकर्मी साथी और एक एडवोकेट के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि परिवाद के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. एसपी के निर्देश पर भादसोड़ा थाने में अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले की जांच नारायण लाल मेनारिया को दी गई है.
पीड़िता प्रेम देवी पाराशर ने अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर अपनी व्यथा सुनाई थी. परिवाद में बताया कि भादसोड़ा निवासी कृष्णकांत उर्फ शुभम पुत्र श्यामलाल अग्रवाल ने उसके छोटे बेटे कमलेश का मित्र होने का फायदा उठाया और परिवार के अलग-अलग सदस्यों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी केस में फंसाने का डर दिखाकर लगभग 50 लाख रुपए हड़प लिए.
पढ़ें: कोटा: 50 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी कर 2 करोड़ ठगने वाली मां-बेटी गिरफ्तार
अपनी रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया कि उसके एक बेटे से खराब सिविल स्कोर का हवाला देते हुए 80 हजार रुपए, साझेदारी में व्यवसाय कर मोटे लाभ का लालच देते हुए 8 लाख का लोन करवाकर रुपए ऐंठना, 1 लाख 80 हजार रुपए अपने साथी माेंटू खान को दिलवाना, एयू बैंक से 1 लाख 45 हजार रुपए, इनवर्टर के नाम पर 20 हजार का लोन, घर में पड़े सोने के जेवरात के भी रुपए ले लिए. वहीं महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पुलिस की धमकी, कोर्ट केस और अधिवक्ता का डर दिखाकर भी रुपयों की वसूली की और धीरे-धीरे करीब 50 लाख रुपए ऐंठ लिए. महिला ने कथित पुलिसकर्मी राहुल शर्मा और अधिवक्ता सुमित के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दी है.