बहराइच: जनपद में करीब 3 महीने से खूंखार भेड़िये का आतंक जारी है. भेड़ियों ने लगभग 12 से अधिक लोगों को घायल किया है. और आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इस क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. हालांकि वन विभाग की टीम ने अभी तक तीन भेड़िये को पकड़ा है. लेकिन, अभी भी बहुत से खूंखार भेडिया क्षेत्र में घूम रहे हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
वन विभाग का प्रयास लगातार जारी है. लेकिन, हमले जो है वह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महसी ग्राम पंचायत के कुम्हारन पुरवा गांव निवासी करीब 60 वर्षीय रीता देवी अपने घर में सो रही थी. तभी देर रात अचानक भेड़िए ने हमला कर दिया. रीता देवी के चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तभी भेड़िया रीता देवी को घायल अवस्था में छोड़ भाग खड़ा हुआ.
इसे भी पढ़े-Wolf Attack In Sultanpur: भेड़िये ने डेढ़ साल की बच्ची को बनाया निवाला, सोते समय उठाकर ले गया
परिजन आनन फानन में सीएचसी महसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और परिजनों का ढांढस बंधाया. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. ज्ञात हो, कि बीते 3 माह में वृद्ध महिला को लेकर लगभग आठ लोगों को भेड़िए ने अपना निवाला बनाया है. इसके साथ ही 12 अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है. क्षेत्र में चार जिलो की टीम लगी हुई है. ड्रोन के माध्यम से भेड़ियों की निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़े-भेड़िया रात को मासूम को उठा ले गया, सुबह क्षत-विक्षत हालत में मिला शव