भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में पेट्रोल पंपों पर अगर आप बिना हेलमेट पहने जाते हैं तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा. ट्रैफिक पुलिस की पहल पर टाउनशिप एरिया में संचालित 11 पेट्रोल पंपों ने ये नियम बना दिया है. नए नियम के तहत अगर कोई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल खरीदना चाहेगा तो उसे नहीं मिलेगा. इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालक अगर सीट बेल्ट नहीं पहने रहेगा तो उसे भी पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा. सड़क हादसों को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए ये अभियान शुरु किया गया है.
बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल: लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर सरकार और आम आदमी दोनों चिंतित हैं. समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने की हिदायत भी दी जाती है. बावजूद इसके लोग हेलमेट पहनने से कतराते हैं. कई लोगों की दलील होती है कि वो बस दो मिनट के लिए ही बगल में जा रहे हैं. ऐसी दलील देकर वो हेलमेट नहीं लगाते हैं. बीते दिनों ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने जनहित का हवाला देकर सभी पेट्रोल पंप संचालकों से नया नियम बनाने का आग्रह किया था. नियम को लागू करने के पहले दिन ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर अपनी टीम के साथ टाउनशिप के अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर जाकर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चार पहिया वाहन से आने वालों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह देते नजर आए.
''हम लगातार अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की हिदायत देते रहते हैं. इसके बावजूद कुछ लोग हमारी हिदायत को अनसुना कर देते हैं. लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए अब हमने ये फैसला लिया है. नए नियमों के तहत जो भी बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप पर आएगा उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. फोरव्हीलर वाहन चालक भी अगर सीट बेल्ट नहीं लगाए होंगे तो उनको भी पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा''. - सतीश ठाकुर, ट्रैफिक डीएसपी
''आज से हमारे पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट पहने आए लोगों का पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. यह नया नियम लागू हुआ है जिसें हम प्रमोट कर रहे हैं. कर्मचारियों को भी बता दिया गया है कि वो नियम के तहत ही पेट्रोल और डीजल दें. पुसिस ने अच्छी पहल शुरु की है हम लोगों की जान बचाने के लिए उसके साथ मिलकर काम करेंगे''. - राहुल साहू, पेट्रोल पंप संचालक
जान है तो जहान है: ट्रैफिक पुलिस की मानें तो नियमों का पालन और हेलमेट लगाने से मौतों के आंकड़ों में करीब दस फीसदी की कमी आई है. फिलहाल ये नियम भिलाई टाउनशिप के 11 पेट्रोल पंपों पर लागू किया गया है. आने वाले दिनों में अगर इसका फायदा मिला तो दूसरे पेट्रोल पंपों पर भी यह नियम लागू कराया जा सकता है.