लखनऊ : उत्तर प्रदेश इन दिनों भयंकर ठंड की गिरफ्त में है. प्रदेश के कई इलाकों में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रहीं हैं. इसके कारण न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. सूबे के ज्यादातर जिलों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में इन दिनों घने कोहरे, कोल्ड डे और शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. इसके कारण लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. लगभग 20 दिनों से सर्दी का सितम जारी है. इसे देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां लगातार बढ़ाई जा रहीं हैं. वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक प्रदेशवासियों को भीषण ठंड से निजात मिलने की संभावना नहीं है.
सोनभद्र रहा सबसे ठंडा : बीते 24 घंटे की बात की जाए तो सोनभद्र जिला सबसे अधिक ठंडा रहा. न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. यहां पर शीत लहर का प्रकोप भी रहा. सोनभद्र के अलावा उत्तर प्रदेश का झांसी जहां पर न्यूनतम तापमान 4, आगरा न्यूनतम तापमान 4.3, फतेहपुर न्यूनतम तापमान 4.2, बलिया न्यूनतम तापमान 5, वाराणसी न्यूनतम तापमान 5 समेत अलीगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इन जिलों में घने कोहरे के साथ ही ठंडी हवाएं भी चलती रहीं. इससे न्यूनतम तापमान में बेहद कमी दर्ज की गई.
घने कोहरे का रेड अलर्ट : बहराइच, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट : गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, संभल एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.
कोहरे का एलो अलर्ट : कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में कोहरा होने की संभावना है.
कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट : श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है.
कोल्ड डे का एलो अलर्ट : बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.
कई जिले कोल्ड डे की स्थिति में रहे : पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिले कोल्ड डे कंडीशन में रहे. आगरा सबसे अधिक शीत दिन का शिकार हुआ. जहां पर अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा के अलावा मेरठ अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम, मुरादाबाद 7, बिजनौर 8, बरेली 6, हमीरपुर 6, झांसी 8, बस्ती 6, फर्रुखाबाद 7, रायबरेली 6, सुल्तानपुर6, प्रयागराज 11, वाराणसी 7, गोरखपुर 5, लखीमपुर खीरी 7, इटावा 5, कानपुर नगर 6, लखनऊ 5 डिग्री सेल्सियस सामान्य से कम रिकॉर्ड किए गए.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ सोमवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. सुबह करीब 10:00 बजे आसमान साफ हुआ और हल्की धूप खिली. पिछले तीन दिनों से राजधानी लखनऊ में धूप न खिलने से राजधानी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं सोमवार को हल्की धूप खिली जिससे राजधानी वासियों को ठंडक से हल्की राहत मिली. वही शाम होते-होते एक बार फिर से कोहरे ने लखनऊ को अपनी चपेट में ले लिया और ठंडी हवाएं भी चलने लगी. इससे लखनऊ एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा, दिन में आसमान साफ रहेंगे. हल्की धूप खिलेगी.अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मंगलवार की सुबह छाया घना कोहरा : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण लखनऊ से उड़ान भरने वाले कई विमान अपने तय समय से विलंबित हैं. वही भीषण ठंड को देखते हुए लखनऊ जिला अधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक सभी विद्यालयों में स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया है. साथ ही साथ छात्रों को ठंड से बचाव के लिए स्कूलों में हीटर लगवाने तथा ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का आदेश दिया है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.आगामी तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष अंतर नहीं आएगा. इसके बाद धीरे-धीरे अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन संभल में किसी के घर जन्मे "राम" तो कहीं "जानकी"