चंडीगढ़: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को बेहाल कर रखा है. भयंकर सर्दी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 28 जनवरी 2024 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. छठी से 12वीं कक्षा के छात्रों की कक्षाएं पहले की तरह लगती रहेंगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि अत्यधिक ठंड के चलते यह फैसला लेना पड़ा है. पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की कक्षाएं 29 जनवरी से शुरू होंगी. शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार चंडीगढ़ में शीतकालीन अवकाश के दौरान ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. जबकि पंजाब सरकार ने पांचवी कक्षा तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिए हैं.
हरियाणा में सोमवार से कुछ निजी स्कूल खोले जाने संबंधी मैसेज जारी किए गए थे. इसकी खबर लगने पर हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शीतकालीन अवकाश के दौरान सरकारी और निजी स्कूल खोलने पर पाबंदी के निर्देश संबंधी पत्र जारी किए हैं. हरियाणा में पहली से पांचवी क्लास तक का शीतकालीन आवकाश पहले एक जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किया गया था. बाद में सर्दी को देखते हुए ये छुट्टियां बढ़ा दी गईं.
उत्तर भारत में कंपा देने वाली ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कई दिन तक सूरज नहीं निकल पा रहा है. सुबह और शाम को कोहरे की चादर छा जाती है. हर कोई सूरज निकलने का इंतजार कर रहा है. सर्द हवाओं ने सभी को परेशान किया हुआ है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन तक मौसम में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग ने घने कोहरे को देखते हुए 24 जनवरी तक रेड और और उसके बाद तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने तीसरी बार बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी, सर्दी और कोहरे की वजह से लिया फैसला
ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा निदेशालय का आदेश, 10वीं से 12वीं तक के छात्रों को शीतकालीन अवकाश में भी करनी होगी पढ़ाई