ETV Bharat / state

टिकट मिलने के बाद मुकेश अहलावत ने कहा उनका मुकाबला खुद से ही रहेगा - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

'AAP' के सुल्तानपुर माजरा से प्रत्याशी मुकेश अहलावत बोले, इस बार और ज्यादा वोटों से जीतूंगा, इस बार भी AAP की ही होगी जीत

सुल्तानपुर माजरा से प्रत्याशी मुकेश अहलावत
सुल्तानपुर माजरा से प्रत्याशी मुकेश अहलावत (IANS)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इस सूची में जहां एक ओर कई विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई को इधर से उधर भेज दिया गया है. इस लिस्ट में AAP ने 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

अंतिम सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी और सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है. सुल्तानपुर माजरा से AAP की तरफ से प्रत्याशी बनाए वर्तमान विधायक मुकेश कुमार अहलावत ने अपने नाम का ऐलान होने पर खुशी जताई. दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा से मुकेश अहलावत को फिर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद AAP कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल देखने को मिल रहा है.

मेरा मुकाबला खुद से ही होगा: मुकेश कुमार अहलावत ने कहा, "पहले जब मैंने 48,000 वोटों से जीत हासिल की थी, इस बार भी मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है, न भाजपा से है, मेरी लड़ाई इस बात से है कि मैं इस चुनाव में और ज्यादा वोटों से जीतूं, मैंने क्षेत्र में बहुत काम किया है और लोगों के साथ व्यक्तिगत संबंध भी अच्छे बनाए हैं. इसी आधार पर मैं जनता के बीच जाऊंगा और उनसे आग्रह करूंगा कि इस बार मुझे और बेहतर समर्थन मिले. चुनावी मुद्दों की बात करें, तो मैं मंत्री होने के साथ-साथ विधायक भी हूं और विधायक के रूप में भी सत्ता के बीच में कुछ मुद्दे उठाऊंगा. पिछले पांच सालों में हमारी पार्टी और मैंने अपने क्षेत्र में जो काम किया है, उसे लेकर जनता के बीच जाऊंगा और पूछूंगा कि क्या वे हमारी मेहनत से संतुष्ट हैं या नहीं".

AAP की ही होगी जीत: मुकेश अहलावत ने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा पूरी ताकत लगा रही है और कांग्रेस भी चुनौती दे रही है, लेकिन,पिछले चुनाव में भी ऐसा ही माहौल था, जब सबको लग रहा था कि भाजपा आएगी, लेकिन वो आठ सीटों पर सिमट कर रह गई थी. अब यह लग रहा है कि केजरीवाल की लहर फिर से जोर-शोर से आएगी, क्योंकि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं, जनता के दिलों और दिमाग में अरविंद केजरीवाल बसे हुए हैं और उन्हें यह समझ में आ रहा है कि केजरीवाल ने जनता के हक में काम किया है.

पार्टी की उम्मीद पर पूरा उतरोंगाः मुकेश अहलावत ने कहा कि पार्टी ने फिर से मुझे मौका दिया है, जो मेरे काम पर विश्वास को दिखाता है, अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है और मैं पूरी मेहनत से चुनाव में उतरूंगा, पार्टी के विश्वास को गलत नहीं साबित करूंगा और अच्छे वोटों से जीत हासिल करूंगा. उन्होंने कहा, "अब मेरा काम और तेज होगा, पिछले 5 सालों से मैं और मेरे वालंटियर पूरी मेहनत से काम कर रहे थे, वे अब फिर से पूरी ताकत से मेरे साथ जुड़ेंगे".

गौरतलब है कि दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. अभी भले ही दिल्ली में चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के बीच चुनावी सरगर्मियां अभी से ही देखी जा रही है. और शायद इसी का परिणाम है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 लोगों के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इस सूची में जहां एक ओर कई विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई को इधर से उधर भेज दिया गया है. इस लिस्ट में AAP ने 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

अंतिम सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी और सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है. सुल्तानपुर माजरा से AAP की तरफ से प्रत्याशी बनाए वर्तमान विधायक मुकेश कुमार अहलावत ने अपने नाम का ऐलान होने पर खुशी जताई. दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा से मुकेश अहलावत को फिर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद AAP कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल देखने को मिल रहा है.

मेरा मुकाबला खुद से ही होगा: मुकेश कुमार अहलावत ने कहा, "पहले जब मैंने 48,000 वोटों से जीत हासिल की थी, इस बार भी मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है, न भाजपा से है, मेरी लड़ाई इस बात से है कि मैं इस चुनाव में और ज्यादा वोटों से जीतूं, मैंने क्षेत्र में बहुत काम किया है और लोगों के साथ व्यक्तिगत संबंध भी अच्छे बनाए हैं. इसी आधार पर मैं जनता के बीच जाऊंगा और उनसे आग्रह करूंगा कि इस बार मुझे और बेहतर समर्थन मिले. चुनावी मुद्दों की बात करें, तो मैं मंत्री होने के साथ-साथ विधायक भी हूं और विधायक के रूप में भी सत्ता के बीच में कुछ मुद्दे उठाऊंगा. पिछले पांच सालों में हमारी पार्टी और मैंने अपने क्षेत्र में जो काम किया है, उसे लेकर जनता के बीच जाऊंगा और पूछूंगा कि क्या वे हमारी मेहनत से संतुष्ट हैं या नहीं".

AAP की ही होगी जीत: मुकेश अहलावत ने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा पूरी ताकत लगा रही है और कांग्रेस भी चुनौती दे रही है, लेकिन,पिछले चुनाव में भी ऐसा ही माहौल था, जब सबको लग रहा था कि भाजपा आएगी, लेकिन वो आठ सीटों पर सिमट कर रह गई थी. अब यह लग रहा है कि केजरीवाल की लहर फिर से जोर-शोर से आएगी, क्योंकि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं, जनता के दिलों और दिमाग में अरविंद केजरीवाल बसे हुए हैं और उन्हें यह समझ में आ रहा है कि केजरीवाल ने जनता के हक में काम किया है.

पार्टी की उम्मीद पर पूरा उतरोंगाः मुकेश अहलावत ने कहा कि पार्टी ने फिर से मुझे मौका दिया है, जो मेरे काम पर विश्वास को दिखाता है, अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है और मैं पूरी मेहनत से चुनाव में उतरूंगा, पार्टी के विश्वास को गलत नहीं साबित करूंगा और अच्छे वोटों से जीत हासिल करूंगा. उन्होंने कहा, "अब मेरा काम और तेज होगा, पिछले 5 सालों से मैं और मेरे वालंटियर पूरी मेहनत से काम कर रहे थे, वे अब फिर से पूरी ताकत से मेरे साथ जुड़ेंगे".

गौरतलब है कि दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. अभी भले ही दिल्ली में चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के बीच चुनावी सरगर्मियां अभी से ही देखी जा रही है. और शायद इसी का परिणाम है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 लोगों के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.