ETV Bharat / state

वन्य प्राणी सप्ताह की शुरूआत; कानुपर चिड़ियाघर में स्कूली बच्चों की एंट्री फ्री, 7 अक्टूबर तक होंगी प्रतियोगिताएं - Wildlife Week In India - WILDLIFE WEEK IN INDIA

कानपुर चिड़ियाघर में मंगलवार से वन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत (Students Free Entry Zoo In Up) हो गई है. कानपुर जू में बच्चे शेर, भालू, बाघ, तेंदुआ, भेड़िया समेत कई अन्य वन्यजीवों को देख सकेंगे.

कानपुर प्राणी उद्यान
कानपुर प्राणी उद्यान (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 1:47 PM IST

कानपुर : शहर के चिड़ियाघर में मंगलवार यानी एक अक्टूबर से वन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत हो गई. अब आगामी सात अक्टूबर तक चिड़ियाघर में स्कूली बच्चों को फ्री प्रवेश मिल सकेगा. हालांकि, जो बच्चे आएंगे उन्हें अपने स्कूल के प्रिंसिपल का एक पत्र साथ लाना होगा. जो कानपुर जू के निदेशक के नाम से होगा. निदेशक की अनुमति जारी होते ही बच्चे आसानी से जू में 1000 से अधिक वन्यजीवों की गतिविधियों को देख सकेंगे और जू की हरियाली को निहार सकेंगे.

कानपुर जू के प्रशासनिक अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों को फ्री में चिड़ियाघर घूमने का मौका दिया जाता है. हर साल अच्छी संख्या में स्कूली बच्चे जू घूमने आते भी हैं. उन्होंने बताया कि इस समय कानपुर जू में बच्चे शेर, भालू, बाघ, तेंदुआ, भेड़िया समेत कई अन्य वन्यजीवों को देख सकेंगे.

हर दिन होंगी प्रतियोगिताएं, अंतिम दिन मिलेगा पुरस्कार : कानपुर जू के निदेशक केके सिंह ने बताया, कि एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक रोजाना स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं होंगी. इन प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों व बाहरी बच्चों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. वहीं, वन्य प्राणि सप्ताह के समापन पर बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.


स्कूली बच्चों के अलावा अन्य को टिकट से मिलेगा प्रवेश : कानपुर जू के निदेशक केके सिंह ने बताया, कि स्कूली बच्चों के अलावा जो अन्य लोग जू पहुंचेंगे उन्हें तय टिकट की दर से ही प्रवेश दिया जाएगा. केवल स्कूली बच्चों के लिए फ्री प्रवेश का नियम मान्य होगा. बच्चों के लिए चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से बैट्री कार भी मुहैया कराई जाएगी.



यह भी पढ़ें : Zoo के लिए वरदान बना बेबी हिप्पो, पर्यटकों की संख्या हुई दोगुनी, देखें वीडियो - baby hippopotamus

यह भी पढ़ें : वन्य जीव से बचाव के लिए स्कूली छात्रों को जागरूक करेगी योगी सरकार, दो से आठ अक्टूबर तक चलेगा वन्य प्राणि सप्ताह - Wildlife Week in India

कानपुर : शहर के चिड़ियाघर में मंगलवार यानी एक अक्टूबर से वन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत हो गई. अब आगामी सात अक्टूबर तक चिड़ियाघर में स्कूली बच्चों को फ्री प्रवेश मिल सकेगा. हालांकि, जो बच्चे आएंगे उन्हें अपने स्कूल के प्रिंसिपल का एक पत्र साथ लाना होगा. जो कानपुर जू के निदेशक के नाम से होगा. निदेशक की अनुमति जारी होते ही बच्चे आसानी से जू में 1000 से अधिक वन्यजीवों की गतिविधियों को देख सकेंगे और जू की हरियाली को निहार सकेंगे.

कानपुर जू के प्रशासनिक अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों को फ्री में चिड़ियाघर घूमने का मौका दिया जाता है. हर साल अच्छी संख्या में स्कूली बच्चे जू घूमने आते भी हैं. उन्होंने बताया कि इस समय कानपुर जू में बच्चे शेर, भालू, बाघ, तेंदुआ, भेड़िया समेत कई अन्य वन्यजीवों को देख सकेंगे.

हर दिन होंगी प्रतियोगिताएं, अंतिम दिन मिलेगा पुरस्कार : कानपुर जू के निदेशक केके सिंह ने बताया, कि एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक रोजाना स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं होंगी. इन प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों व बाहरी बच्चों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. वहीं, वन्य प्राणि सप्ताह के समापन पर बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.


स्कूली बच्चों के अलावा अन्य को टिकट से मिलेगा प्रवेश : कानपुर जू के निदेशक केके सिंह ने बताया, कि स्कूली बच्चों के अलावा जो अन्य लोग जू पहुंचेंगे उन्हें तय टिकट की दर से ही प्रवेश दिया जाएगा. केवल स्कूली बच्चों के लिए फ्री प्रवेश का नियम मान्य होगा. बच्चों के लिए चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से बैट्री कार भी मुहैया कराई जाएगी.



यह भी पढ़ें : Zoo के लिए वरदान बना बेबी हिप्पो, पर्यटकों की संख्या हुई दोगुनी, देखें वीडियो - baby hippopotamus

यह भी पढ़ें : वन्य जीव से बचाव के लिए स्कूली छात्रों को जागरूक करेगी योगी सरकार, दो से आठ अक्टूबर तक चलेगा वन्य प्राणि सप्ताह - Wildlife Week in India

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.