ETV Bharat / state

रामपुर में कर्ज चुकाने के लिए पत्नी को लगाया दांव पर, पुलिस जांच में जुटी - RAMPUR NEWS

Rampur News : पत्नी को दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाने को मजबूर किया.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 1:19 PM IST

रामपुर : जिले में पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक शख्स ने कुछ रुपयों के खातिर अपनी पत्नी की न केवल इज्जत दांव पर लगा दी, बल्कि कर्ज की रकम के बदले में पत्नी को दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाने को मजबूर करने लगा. आरोप है कि हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए आरोपी ने पत्नी को जमकर पीटा, साथ ही पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे से मारकर घाव कर दिया.

कलयुगी पति की यह घटना रामपुर के केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. महिला अपनी दुख भरी दास्तां लेकर पुलिस के पास पहुंची. जिसके बाद आला अधिकारियों से गुहार लगाने पर उसे रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन मिला है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि पति दो व्यक्तियों के साथ दारू पीकर घर आया था. मैं घर पर गई तो एक आदमी को कमरे में धकेल दिया और मेरे साथ गलत संबंध बनाने के लिए कहा. मेरे मना करने पर वह आदमी तो चले गए, लेकिन मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मेरे जेठ और जेठानी को हुई तो उन्होंने भी मारने को कहा. मुझे गांव के लोगों ने आकर बचाया. मुझे डंडे से मारा गया. यहां तक मेरे पेट और प्राइवेट पार्ट में भी डंडे से मारा. जिसके बाद मैने थाने में तहरीर भी लिखवाई है, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता ने बताया कि मेरे पति ने उधार रुपए ले रखे थे और मुझसे कह रहे थे कि गलत संबंध मेरा कर्ज उतारेगी. मेरे मना करने पर मुझे मारा पीटा.


इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि महिला ने थाने पर तहरीर दी है. उसका चिकित्सीय उपचार कराया गया है. साथ ही महिला ने प्रार्थना पत्र भी दिया है. तथ्यों की जांच कर, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है.

रामपुर : जिले में पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक शख्स ने कुछ रुपयों के खातिर अपनी पत्नी की न केवल इज्जत दांव पर लगा दी, बल्कि कर्ज की रकम के बदले में पत्नी को दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाने को मजबूर करने लगा. आरोप है कि हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए आरोपी ने पत्नी को जमकर पीटा, साथ ही पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे से मारकर घाव कर दिया.

कलयुगी पति की यह घटना रामपुर के केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. महिला अपनी दुख भरी दास्तां लेकर पुलिस के पास पहुंची. जिसके बाद आला अधिकारियों से गुहार लगाने पर उसे रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन मिला है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि पति दो व्यक्तियों के साथ दारू पीकर घर आया था. मैं घर पर गई तो एक आदमी को कमरे में धकेल दिया और मेरे साथ गलत संबंध बनाने के लिए कहा. मेरे मना करने पर वह आदमी तो चले गए, लेकिन मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मेरे जेठ और जेठानी को हुई तो उन्होंने भी मारने को कहा. मुझे गांव के लोगों ने आकर बचाया. मुझे डंडे से मारा गया. यहां तक मेरे पेट और प्राइवेट पार्ट में भी डंडे से मारा. जिसके बाद मैने थाने में तहरीर भी लिखवाई है, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता ने बताया कि मेरे पति ने उधार रुपए ले रखे थे और मुझसे कह रहे थे कि गलत संबंध मेरा कर्ज उतारेगी. मेरे मना करने पर मुझे मारा पीटा.


इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि महिला ने थाने पर तहरीर दी है. उसका चिकित्सीय उपचार कराया गया है. साथ ही महिला ने प्रार्थना पत्र भी दिया है. तथ्यों की जांच कर, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर पति ने गुटखा नहीं छोड़ा तो पत्नी ने दुनिया ही छोड़ दी; व्रत खुलवाने के समय हुआ विवाद

यह भी पढ़ें : 'शराबी बीवी से बचाओ, जबरन रोज नशा कराती', करवा चौथ पर पति की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.