ETV Bharat / state

पत्नी ने दूसरी लड़की से बातचीत करने पर किया पति का विरोध, पति ने कर डाली हत्या, पुलिस ने कब्र से शव निकालकर किया हत्या का खुलासा - Murder Revealed - MURDER REVEALED

जयपुर में एक महिला को अपने पति को दूसरी लड़की से बात करने से मना करना भारी पड़ गया. पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को दफना दिया. शनिवार को पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार कर लिया है.

मर्डर का खुलासा
मर्डर का खुलासा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 8:30 AM IST

मर्डर का खुलासा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. शहर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक महिला को अपने पति को दूसरी लड़की से बात करने पर विरोध करना महंगा पड़ गया.पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके शव को दफना दिया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस ने कब्र से शव निकालकर मामले की जांच की, तो हत्या की वारदात का खुलासा हो गया. शनिवार को पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार कर लिया है.

एसीपी आमेर शिवरतन गोदारा के मुताबिक जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में अनम फातिमा की 29 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. महिला 6 महीने की प्रेग्नेंट भी थी. मृतक महिला के पति मोहम्मद अजहर ने परिजनों को गुमराह करके शव को कब्र में दफना दिया था. परिजन मृतका अनम फातिमा की हत्या की वारदात से अनजान थे. परिजनों को लगा की प्रेगनेंसी की वजह से मौत हो गई. परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना भी नहीं दी गई. महिला के पति के साथ पूरा परिवार शोक का मातम मना रहा था. दफनाने से पहले परिवार के सदस्य ने गले पर चोट के निशान देख लिए. लेकिन पति मोहम्मद अजहर ने पूरे परिवार को गुमराह कर दिया.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर की खौफनाक हिस्ट्री, अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी का साथ मिलकर उतारा मौत के घाट - Blind Murder Case

लेकिन परिजनों को शक हुआ कि जिस बेटी से चार घंटे पहले पूरा परिवार मिलकर आया था. अचानक उसकी तबीयत कैसे खराब हो गई और मौत भी हो गई. शक की गहराइयों के बीच परिजनों ने जयसिंहपुरा खोर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया. मामला दर्ज होने के बाद एसडीएम की मौजूदगी में महिला का शव कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के दौरान गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो महिला का पति मोहम्मद अजहर हत्यारा निकला. शनिवार को पुलिस ने महिला के पति मोहम्मद अजहर को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के मुताबिक के मुताबिक 5 अगस्त को महिला के पिता मुन्ना खान ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. इससे पहले परिजन महिला के शव को कब्र में दफन कर चुके थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कब्र से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम में गला दबाने से हत्या करने की बात सामने आई. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक महिला के पति अजहर मोहम्मद का एक अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा था. पत्नी ने अपने पति को फोन पर महिला से बात करते हुए सुन लिया था. दोनों के बीच इसी को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी प्रेगनेंसी से तबीयत खराब होने का ड्रामा करता रहा. लेकिन पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मर्डर का खुलासा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. शहर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक महिला को अपने पति को दूसरी लड़की से बात करने पर विरोध करना महंगा पड़ गया.पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके शव को दफना दिया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस ने कब्र से शव निकालकर मामले की जांच की, तो हत्या की वारदात का खुलासा हो गया. शनिवार को पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार कर लिया है.

एसीपी आमेर शिवरतन गोदारा के मुताबिक जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में अनम फातिमा की 29 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. महिला 6 महीने की प्रेग्नेंट भी थी. मृतक महिला के पति मोहम्मद अजहर ने परिजनों को गुमराह करके शव को कब्र में दफना दिया था. परिजन मृतका अनम फातिमा की हत्या की वारदात से अनजान थे. परिजनों को लगा की प्रेगनेंसी की वजह से मौत हो गई. परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना भी नहीं दी गई. महिला के पति के साथ पूरा परिवार शोक का मातम मना रहा था. दफनाने से पहले परिवार के सदस्य ने गले पर चोट के निशान देख लिए. लेकिन पति मोहम्मद अजहर ने पूरे परिवार को गुमराह कर दिया.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर की खौफनाक हिस्ट्री, अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी का साथ मिलकर उतारा मौत के घाट - Blind Murder Case

लेकिन परिजनों को शक हुआ कि जिस बेटी से चार घंटे पहले पूरा परिवार मिलकर आया था. अचानक उसकी तबीयत कैसे खराब हो गई और मौत भी हो गई. शक की गहराइयों के बीच परिजनों ने जयसिंहपुरा खोर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया. मामला दर्ज होने के बाद एसडीएम की मौजूदगी में महिला का शव कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के दौरान गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो महिला का पति मोहम्मद अजहर हत्यारा निकला. शनिवार को पुलिस ने महिला के पति मोहम्मद अजहर को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के मुताबिक के मुताबिक 5 अगस्त को महिला के पिता मुन्ना खान ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. इससे पहले परिजन महिला के शव को कब्र में दफन कर चुके थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कब्र से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम में गला दबाने से हत्या करने की बात सामने आई. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक महिला के पति अजहर मोहम्मद का एक अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा था. पत्नी ने अपने पति को फोन पर महिला से बात करते हुए सुन लिया था. दोनों के बीच इसी को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी प्रेगनेंसी से तबीयत खराब होने का ड्रामा करता रहा. लेकिन पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.