शिमला: शिमला में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का संगीन मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप ऊना के मुबारकपुर क्षेत्र के रहने युवक पर लगे हैं. महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन अब शादी से इंकार कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है.
महिला थाना बीसीएस शिमला में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. आरोपी युवक पीड़िता से चार साल छोटा बताया जा रहा है. शिमला पुलिस के एसपी संजीव गांधी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि, 'महिला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अब जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.'
वहीं, मंडी जिले में भी 45 वर्षीय विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बल्ह थाना क्षेत्र के तहत रिवालसर स्थित एक गेस्ट हाउस में दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि दुष्कर्म करने वाले आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. महिला की शिकायत के मुताबिक उसकी नेरचौक अस्पताल में एक अनजान व्यक्ति के साथ मुलाकात हुई थी. आरोपी ने उसे नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और उससे उसका मोबाइल नंबर ले लिया. आरोपी ने उसे शनिवार को नौकरी दिलवाने को लेकर फोन किया और उसे नेरचौक में मिलने के लिए कहा.
पीड़ित महिला ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी उसे नेरचौक से रिवालसर ले आया. जहां एक गेस्ट हाउस के कमरे में ले जाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला का कहना है वह आरोपी का नाम और पता नहीं जानती है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है उन्हों कहा कि, 'महिला की शिकायत पर बल्ह थाना में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: नौकरी दिलाने का झांसा देकर विधवा महिला के साथ किया दुष्कर्म