ETV Bharat / state

ढुल्लू पर क्यों छिड़ी है बहस, बाबूलाल को क्यों करना पड़ रहा है बचाव, विवाद में सरयू राय ने की एंट्री, नफा नुकसान पर क्या है जानकारों की राय - Lok Sabha Election 2024

Dhullu Mahato, Saryu Rai Controversy. झारखंड की राजनीति में ढुल्लू महतो पर इन दिनों बहस छिड़ी हुई है. बाबूलाल मरांडी खुलकर उनके बचाव में आ गए हैं. वहीं इस विवाद में सरयू राय की भी एंट्री हो गई है. इस विवाद से ढुल्लू महतो को नफा होगा या नुकसान, इसे लेकर जनाकरों की क्या राय है, इस रिपोर्ट में जानिए.

Dhullu Mahato, Saryu Rai Controversy
Dhullu Mahato, Saryu Rai Controversy
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 6:45 PM IST

रांची: धनबाद लोकसभा सीट से पीएन सिंह का टिकट काटकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ढुल्लू महतो के खिलाफ 49 आपराधिक मामलों का हवाला देते हुए सरयू राय के सवाल उठाने से मामला और गरमा गया है. नौबत ऐसी आन पड़ी है कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को ढुल्लू के बचाव में उतरना पड़ा. उन्हें कहना पड़ा कि ढुल्लू पर दर्ज केस को कोर्ट देख रहा है. सरयू राय जी जज नहीं हैं. इधर, झामुमो ने यह कहकर एक और बहस छेड़ दी है कि अगर कांग्रेस ने सरयू राय को धनबाद में टिकट दिया तो पार्टी पूरा समर्थन करेगी.

अब सवाल है कि क्या 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में जो माहौल बना था, क्या वही स्थिति इसबार ढुल्लू महतो की वजह से लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिल सकती है. क्योंकि यही सरयू राय थे, जिन्होंने रघुवर दास को मुख्यमंत्री रहते उनके गढ़ कहे जाने वाले जमशेदपुर पूर्वी सीट पर पटखनी दे दी थी. उस चुनाव में 65 पार का नारा देने वाली भाजपा 25 सीट पर सिमट गई थी.

जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है तो इसे भाजपा, पीएम मोदी और उनकी गारंटी के नाम पर लड़ रही है. ऐसे में राज्य की 14 में से 11 सीटें जीतने वाली भाजपा के खिलाफ ढुल्लू महतो की वजह से अगर नुकसान हुआ तो उसका ठिकरा किसके सिर पर फूटेगा. क्या सरयू राय इस विवाद की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाह रहे हैं. इन सवालों का जवाब जानने के लिए राजनीतिक के जानकारों से चर्चा की गई.

ढुल्लू का चयन भाजपा की नीति के खिलाफ - बैद्यनाथ मिश्रा

वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्रा ने साफ शब्दों ने कहा कि भाजपा ने ढुल्लू महतो को टिकट देकर बहुत बड़ी गलती की है. भाजपा जिस पवित्रता की बात करती है, इससे पार्टी की जगहंसाई हुई है. भाजपा के पास धनबाद में अच्छे अच्छे प्रत्याशी हैं. अगर विधायकों में से ही बनाना था तो बिरंची नारायण या राज सिन्हा को बना सकते थे. जब रीता वर्मा धनबाद से भाजपा की सांसद हो सकती हैं तो राज सिन्हा क्यों नहीं.

उन्होंने सरयू राय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी दिली ईच्छा है कि सरयू राय धनबाद से ढुल्लू के खिलाफ चुनाव लड़ें. क्योंकि अगर अब उनको ढुल्लू महतो अपराधी नजर आ रहे हैं तो बतौर विधायक उन्होंने इस मामले को सदन में क्यों नहीं उठाया. वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्रा ने कहा कि सरयू राय को अच्छी तरह याद होगा कि चंद्रशेखर जब प्रधानमंत्री थे तो सूर्यदेव सिंह से मिलने आए थे. सूर्यदेव सिंह क्या थे, यह किसी से छिपा नहीं है.

बाबूलाल मरांडी की देन हैं ढुल्लू - बैद्यनाथ मिश्रा

वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्रा ने कहा कि ढुल्लू महतो कंघी छाप हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी कंघी छाप हैं. इसबार कंघी छाप वालों को ज्यादा तरजीह दी गई है. प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी का कोई वैल्यू नहीं है. यहां दादागिरी चलती है. यह परिलक्षित हो गया कि जिस बाघमारा के विधायक को प्रत्याशी बनाया गया है, वह सीट तो गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में आती है. धनबाद से बाघमारा सीट का कोई लेना देना तक नहीं है.

भारतीय जनता पार्टी को अहंकार हो गया है. मोदी जी कब तक सेवेंगे. इसका पता उनके जाने के बाद देखने को मिलेगा. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति वोट मिला था. उसके बाद कांग्रेस कभी बहुमत नहीं ला सकी. उन्होंने कहा कि मैं लिखकर दे रहा हूं कि नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा को खड़ा होना मुश्किल हो जाएगा. ढुल्लू महतो सिर्फ और सिर्फ बाबूलाल मरांडी की देन हैं, भाजपा की नहीं.

सजायाफ्ता ढुल्लू महतो नहीं लड़ सकते चुनाव - सरयू

जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय की दलील है कि ढुल्लू महतो का चुनाव लड़ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा. उनके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के 5 न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने अपने निर्णय में कहा था कि....It has been observed clearly that in view of Section 8(3) of Representation of People Act, 1951 the applicability of the expression sentenced to imprisonment for not less than two years would be decided by calculating the total term of imprisonment for which the person has been sentenced. यह निर्णय के प्रभाकरण बनाम पी जयराजन के मुकदमा में हुआ और 2005(1) J.L.J.R. Page 186(S.C.) में प्रकाशित है. इसके तहत ढुल्लू महतो की विधानसभा सदस्यता रद्द होनी चाहिए और उन्हें अगले 6 साल तक चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देना चाहिए.

ढुल्लू को चार कांड में साढ़े चार साल की हुई है सजा - सरयू

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को महुदा थाना कांड संख्या 242/2005 मामले में एक साल की सजा, बरोरा थाना कांड संख्या - 307/2006 में एक साल की सजा, बरोरा थाना कांड संख्या 133/2006 में एक साल की सजा और कतरास थाना कांड संख्या 120/2013 मामले में 18 माह की सजा हुई है. कुल सजा की अवधि साढ़े चार साल है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड बीजेपी में धनबाद-चतरा लोकसभा सीट को लेकर मचा घमासान! बदले जा सकते हैं प्रत्याशी, महागठबंधन में भी सस्पेंस - Lok Sabha Election 2024

ढुल्लू महतो अपराधी नहीं, सरयू राय कोई जज नहींः बाबूलाल - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर गैंगस्टर प्रिंस खान से धमकी दिलवाने का आरोप, थाने में दर्ज हुआ मामला - BJP candidate Dhullu Mahato

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट - Lok Sabha Election 2024

रांची: धनबाद लोकसभा सीट से पीएन सिंह का टिकट काटकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ढुल्लू महतो के खिलाफ 49 आपराधिक मामलों का हवाला देते हुए सरयू राय के सवाल उठाने से मामला और गरमा गया है. नौबत ऐसी आन पड़ी है कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को ढुल्लू के बचाव में उतरना पड़ा. उन्हें कहना पड़ा कि ढुल्लू पर दर्ज केस को कोर्ट देख रहा है. सरयू राय जी जज नहीं हैं. इधर, झामुमो ने यह कहकर एक और बहस छेड़ दी है कि अगर कांग्रेस ने सरयू राय को धनबाद में टिकट दिया तो पार्टी पूरा समर्थन करेगी.

अब सवाल है कि क्या 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में जो माहौल बना था, क्या वही स्थिति इसबार ढुल्लू महतो की वजह से लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिल सकती है. क्योंकि यही सरयू राय थे, जिन्होंने रघुवर दास को मुख्यमंत्री रहते उनके गढ़ कहे जाने वाले जमशेदपुर पूर्वी सीट पर पटखनी दे दी थी. उस चुनाव में 65 पार का नारा देने वाली भाजपा 25 सीट पर सिमट गई थी.

जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है तो इसे भाजपा, पीएम मोदी और उनकी गारंटी के नाम पर लड़ रही है. ऐसे में राज्य की 14 में से 11 सीटें जीतने वाली भाजपा के खिलाफ ढुल्लू महतो की वजह से अगर नुकसान हुआ तो उसका ठिकरा किसके सिर पर फूटेगा. क्या सरयू राय इस विवाद की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाह रहे हैं. इन सवालों का जवाब जानने के लिए राजनीतिक के जानकारों से चर्चा की गई.

ढुल्लू का चयन भाजपा की नीति के खिलाफ - बैद्यनाथ मिश्रा

वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्रा ने साफ शब्दों ने कहा कि भाजपा ने ढुल्लू महतो को टिकट देकर बहुत बड़ी गलती की है. भाजपा जिस पवित्रता की बात करती है, इससे पार्टी की जगहंसाई हुई है. भाजपा के पास धनबाद में अच्छे अच्छे प्रत्याशी हैं. अगर विधायकों में से ही बनाना था तो बिरंची नारायण या राज सिन्हा को बना सकते थे. जब रीता वर्मा धनबाद से भाजपा की सांसद हो सकती हैं तो राज सिन्हा क्यों नहीं.

उन्होंने सरयू राय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी दिली ईच्छा है कि सरयू राय धनबाद से ढुल्लू के खिलाफ चुनाव लड़ें. क्योंकि अगर अब उनको ढुल्लू महतो अपराधी नजर आ रहे हैं तो बतौर विधायक उन्होंने इस मामले को सदन में क्यों नहीं उठाया. वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्रा ने कहा कि सरयू राय को अच्छी तरह याद होगा कि चंद्रशेखर जब प्रधानमंत्री थे तो सूर्यदेव सिंह से मिलने आए थे. सूर्यदेव सिंह क्या थे, यह किसी से छिपा नहीं है.

बाबूलाल मरांडी की देन हैं ढुल्लू - बैद्यनाथ मिश्रा

वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ मिश्रा ने कहा कि ढुल्लू महतो कंघी छाप हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी कंघी छाप हैं. इसबार कंघी छाप वालों को ज्यादा तरजीह दी गई है. प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी का कोई वैल्यू नहीं है. यहां दादागिरी चलती है. यह परिलक्षित हो गया कि जिस बाघमारा के विधायक को प्रत्याशी बनाया गया है, वह सीट तो गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में आती है. धनबाद से बाघमारा सीट का कोई लेना देना तक नहीं है.

भारतीय जनता पार्टी को अहंकार हो गया है. मोदी जी कब तक सेवेंगे. इसका पता उनके जाने के बाद देखने को मिलेगा. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति वोट मिला था. उसके बाद कांग्रेस कभी बहुमत नहीं ला सकी. उन्होंने कहा कि मैं लिखकर दे रहा हूं कि नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा को खड़ा होना मुश्किल हो जाएगा. ढुल्लू महतो सिर्फ और सिर्फ बाबूलाल मरांडी की देन हैं, भाजपा की नहीं.

सजायाफ्ता ढुल्लू महतो नहीं लड़ सकते चुनाव - सरयू

जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय की दलील है कि ढुल्लू महतो का चुनाव लड़ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा. उनके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के 5 न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने अपने निर्णय में कहा था कि....It has been observed clearly that in view of Section 8(3) of Representation of People Act, 1951 the applicability of the expression sentenced to imprisonment for not less than two years would be decided by calculating the total term of imprisonment for which the person has been sentenced. यह निर्णय के प्रभाकरण बनाम पी जयराजन के मुकदमा में हुआ और 2005(1) J.L.J.R. Page 186(S.C.) में प्रकाशित है. इसके तहत ढुल्लू महतो की विधानसभा सदस्यता रद्द होनी चाहिए और उन्हें अगले 6 साल तक चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देना चाहिए.

ढुल्लू को चार कांड में साढ़े चार साल की हुई है सजा - सरयू

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को महुदा थाना कांड संख्या 242/2005 मामले में एक साल की सजा, बरोरा थाना कांड संख्या - 307/2006 में एक साल की सजा, बरोरा थाना कांड संख्या 133/2006 में एक साल की सजा और कतरास थाना कांड संख्या 120/2013 मामले में 18 माह की सजा हुई है. कुल सजा की अवधि साढ़े चार साल है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड बीजेपी में धनबाद-चतरा लोकसभा सीट को लेकर मचा घमासान! बदले जा सकते हैं प्रत्याशी, महागठबंधन में भी सस्पेंस - Lok Sabha Election 2024

ढुल्लू महतो अपराधी नहीं, सरयू राय कोई जज नहींः बाबूलाल - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर गैंगस्टर प्रिंस खान से धमकी दिलवाने का आरोप, थाने में दर्ज हुआ मामला - BJP candidate Dhullu Mahato

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.