सरगुजा : अक्षय तृतीया का मुहूर्त सनातन धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन सोने के गहने खरीदने से यह जीवन में खुशहाली लेकर आता है. पुराणों में वर्णन मिलता है कि इसी दिन त्रेतायुग का शुभारंभ हुआ था. भगवान परशुराम, ब्रम्हा के पुत्र अक्षय कुमार, भगवान हयग्रीव का जन्म इसी दिन हुआ था. इसी वजह से यह दिन को बेहद खास हो जाता है.
अक्षय तृतीया में क्यों खरीदते हैं सोना? : ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक शर्मा ने अक्षय तृतीया के बारे में बताया, "इस दिन स्वर्ण खरीदने का रिवाज इसलिए है, क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन किया गया काम अक्षय हो जाता है. मतलब इस दिन किया गया काम कभी समाप्त नहीं होता. पहले के निवेश की दृष्टि से लोग सोना खरीदते हैं."
"अगर आप इस दिन पुण्य अर्जित करना चाहते हैं, तो मौसम के अनुसार वस्तुओं का दान करें. आप घड़े में पानी भरकर दान करें. काला जूता, काला छाता और कुछ दक्षिणा का दान करें तो आपको इसका पुण्य कई गुना मिलेगा. इस दिन अर्जित किया गया पुण्य क्षय नहीं होगा, वो हमेशा के लिये संचित हो जायेगा." - पं दीपक शर्मा, ज्योतिषाचार्य
अक्षय तृतीया में सोना के अलावा यह खरीदें: ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक शर्मा के मुताबिक, "अगर आपका सामर्थ्य नहीं है तो आप कांसा, तांबा के बर्तन या मूर्तियां खरीद सकते हैं. जैसे धनतेरस के दिन वस्तुओं की खरीदी करते हैं, उसी प्रकार इस दिन संग्रह करने वाली वस्तु खरीद लें."
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की वजह: अक्षय तृतीया के दिन जाप, पूजा, पाठ, यज्ञ, हवन इत्यादि भी करना चाहिए. क्योंकि आपके सारे कर्म इस दिन अधिक लाभ देने के साथ अक्षय हो जायेंगे. जिससे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होते हैं. इस खास दिन सोना खरीदने के पांच बड़ी वजह हैं जो आपके सौभाग्य को कई गुना बढ़ा सकता है.
- सोना सबसे शुद्ध और कीमती धातु माना गया है.
- सोना न सिर्फ आपके ऐश्वर्य को बढ़ाता है, बल्कि आपको स्वस्थ भी रखता है.
- सोना आपको न सिर्फ धनवान बनाता है, बल्कि बुरे वक्त में काम भी आता है.
- सोने में निवेश करने से लाभ मिलता है. दाम चढ़ने पर सोना बेचकर उसका लाभ उठा सकते हैं.
- सोने से बने ज्वेलरी या आभूषण महिलाओं की पहली पसंद होते हैं.
- गहनों के बहाने भी महिलाएं सोने का संग्रह करती हैं.
नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.