रायपुर : रायपुर दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार की दावेदारी और उसकी वजह को लेकर राजनीति के जानकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे ने विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने रायपुर दक्षिण से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अनिरुद्ध दुबे के मुताबिक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है. ऐसे में वहां उपचुनाव होने हैं. इस उपचुनाव के लिए यदि कांग्रेस से पांच दावेदारों की बात की जाए, तो उनमें कांग्रेस के कई दिग्गज सामने हैं.
1. प्रमोद दुबे : प्रमोद दुबे पूर्व में रायपुर नगर निगम के महापौर रह चुके हैं.वर्तमान में नगर निगम के सभापति हैं. इसके पहले साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें रायपुर दक्षिण से उतारने की तैयारी थी. लगभग उनकी टिकट पक्की ही थी, पार्टी ने भी उन्हें उतारने का मन बना लिया था.लेकिन फिर प्रमोद दुबे ने यहां से चुनाव लड़ने से अपने कदम पीछे कर लिए. यह उनकी राजनीतिक भूल थी, ऐसा कहा जा सकता है.उन्होंने कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल जैसे कैंडिडेट के सामने कम से कम 6 महीने की तैयारी चाहिए और यह कहते हुए वे मैदान से पीछे हट गए.लेकिन वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो अब बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान में नहीं है.उनके इस्तीफे के कारण उप चुनाव हो रहे हैं , तो प्रमोद दुबे का दावा रायपुर दक्षिण से सबसे ऊपर माना जा रहा है.
2.कन्हैया अग्रवाल : यदि दूसरे नंबर के दावेदार की बात की जाए तो उसमें कन्हैया अग्रवाल प्रबल दावेदार हैं. 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान जब रायपुर दक्षिण से प्रमोद दुबे ने चुनाव लड़ने से अपने कदम पीछे कर लिए थे, तो उस दौरान कन्हैया अग्रवाल को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा था. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने टिकट को लेकर दावेदारी पेश की थी. कन्हैया अग्रवाल लगातार पार्टी में सक्रिय बने हुए हैं. यही वजह है कि एक बार फिर रायपुर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल की दावेदारी प्रबल है.
3. एजाज ढेबर : यदि तीसरे नंबर के दावेदार की बात की जाए, तो एजाज ढेबर का नाम सामने आ रहा है. जो वर्तमान में रायपुर नगर निगम के महापौर हैं. उनका लक्ष्य शुरू से रायपुर दक्षिण विधानसभा रहा है. उनके साथ कई तरह की कहानी और किस्से भी चलते रहते हैं, लेकिन वे भी इस दौड़ में शामिल हैं.यह माना जा रहा है.
4.आकाश शर्मा : वहीं चौथे दावेदार के रूप में आकाश शर्मा का नाम सामने है.जो युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. सबसे कम उम्र के दावेदार आकाश शर्मा हैं.वह ऊर्जावान, उत्साही और जुझारु भी हैं. क्योंकि प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष एक बहुत बड़ा पद होता है. जिसका नाम उस पद से जुड़ा रहा है.इसके अलावा उसका रायपुर दक्षिण से भी गहरा नाता रहा है.आकाश यहां से बिलॉन्ग भी करते हैं.इस आधार पर देखा जाए तो आकाश शर्मा भी इस सीट से कांग्रेस दावेदारों में शामिल हैं. उनका भी दावा मजबूत दिख रहा है.
5.सन्नी अग्रवाल : इसके अलावा पांचवें दावेदार के रूप में सनी अग्रवाल का नाम सामने आता है. अभी भी जब विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट को लेकर चर्चा हो रही थी. तो उस दौरान भी टिकट दावेदारों में उनका नाम बहुत ज्यादा उछला था. सनी अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन के काफी करीबी माने जाते हैं.यह भी माना जाता है कि रामगोपाल अग्रवाल और गिरीश देवांगन भूपेश बघेल के काफी करीब हैं. ऐसे में सनी अग्रवाल को भी भूपेश बघेल का करीबी भी माना जाता है. इसलिए सनी अग्रवाल की भी रायपुर दक्षिण से दावेदारी मानी जा रही है.
अनिरुद्ध दुबे के मुताबिक वे पांच नाम हैं. जो रायपुर दक्षिण से कांग्रेस के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि अभी चुनाव में समय है और उस दौरान क्या स्थिति बनेगी , किसे टिकट मिलेगी यह क्या पाना अभी संभव नहीं है. लेकिन ये पांच नाम रायपुर दक्षिण विधानसभा से दावेदारों की दौड़ में सबसे ऊपर हैं.