पेरिस/सोनीपत : पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट को 50 किलो से मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. ऐसे में पूरा देश सदमे में है. मुकाबले से पहले जहां देश और विनेश फोगाट के घर में मेडल आने के पहले ही खुशियां मनाई जा रही थी, वहीं अब पूरा माहौल ही बदल गया है.
कौन हैं विनेश फोगाट ? : विनेश फोगाट हरियाणा से आने वाली भारतीय पहलवान हैं. उनका जन्म 25 अगस्त 1994 को चरखी दादरी के बलाली गांव में पहलवानों के परिवार में हुआ था. विनेश फोगाट के पिता बचपन में ही दुनिया को अलविदा करते हुए विनय का साथ छोड़ चुके थे. ऐसे में उन्हें बचपन से ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. विनेश फोगाट ने अपने ताऊ महावीर फोगाट को गुरु बनाया और उनसे ट्रेनिंग ली. महावीर फोगाट की अगर बात करें तो उन्हें प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही वे महिला पहलवानों गीता और बबीता फोगाट के पिता भी हैं. विनेश फोगाट ने अपने साथी पहलवान सोमवीर राठी से शादी की थी.
विनेश को मिल चुके हैं कई मेडल : भारत सरकार रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते विनेश को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुकी हैं. विनेश फोगाट ने साल 2013 में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था. वहीं दक्षिण अफ़्रीका के जोहानसबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में 51 किलो भार वर्ग में उन्हें रजत पदक मिला था. ग्लासगो के 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में विनेश ने पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल हासिल किया था. एशियाई चैंपियनशिप 2015 में विनेश ने सिल्वर मेडल जीता था. रियो ओलंपिक में उनसे पदक जीतने की उम्मीदें थी लेकिन क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में वे चोटिल हो गईं थी और इसी के साथ मेडल से दूर हो गई थी. विनेश ने साल 2017 में नई दिल्ली में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में 55 किलो वर्ग में रजत पदक जीता था. वहीं 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में फोगाट ने 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल भी जीता था. 2019 में विनेश फोगाट ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 53 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था.
विनेश से गोल्ड लाने की थी उम्मीदें : पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जब विनेश ने जगह बनाई थी तो हर कोई जश्न मना रहा था. विनेश फोगाट के इस शानदार प्रदर्शन के बाद विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने बताया था कि बड़ी मुश्किल से विनेश ने इस मुकाम को हासिल किया था. विनेश ने मेडल के लिए दिन रात मेहनत की थी. परिवार और देशवासियों को उम्मीद थी कि इस बार विनेश गोल्ड मेडल लेकर ही वतन वापस लौटेगी. वहीं उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि "पूरे देश को पदक की उम्मीद थी. मेरे साथ पूरे देश को दुख है.
#WATCH भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित किए जाने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, " पूरे देश को पदक की उम्मीद थी। मेरे साथ पूरे देश को दुख है। मुझे पता चला है कि 150 ग्राम वजन ज्यादा था जिसके चलते अयोग्य घोषित कर दिया… pic.twitter.com/UpBociCPUe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन का सुझाव : सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते विनेश को लगे झटके के बाद अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के नियमों में बदलाव की मांग भी की जा रही है. अमेरिकी रेसलर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट वर्ल्ड चैंपियन जॉर्डन बरोज ने कुश्ती महासंघ से नियमों में तुरंत बदलाव करने और विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की है. उन्होंने एक्स पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर करते हुए विनेश का सपोर्ट किया. इस बीच रेसलर बजरंग पूनिया ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन के सुझाव का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा कि "ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन के इस प्रपोजल में दम है. ये तुरंत प्रभाव से लागू हो ताकि पहलवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके."
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन के इस प्रपोजल में दम है. यह तुरंत प्रभाव से लागू हो ताकि पहलवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कीया जा सके । @alliseeisgold ✊🏽 https://t.co/yhJgcRiLMm
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 7, 2024
विनेश के लिए बहुत बड़ा आघात : वहीं पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग में अधिक वजन के कारण मेडल से वंचित रहना देश के लिए पदक का भारी नुक़सान है. साथ ही यह विनेश के लिए व्यक्तिगत रूप से और एक खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा आघात है. मेरा खेल, राजनीतिक और समाज से जुड़े सभी लोगों से निवेदन है कि खेल राष्ट्र गौरव का विषय है, इसलिए इस विषय पर कोई राजनीति न करें. एक ओलंपिक पदक का नुक़सान हम सभी 140 करोड़ भारतवासियों के लिए ही बड़ा आघात है.
ओलंपिक #ParisOlympics2024 में 50 किलोग्राम भार वर्ग में अधिक वजन के कारण मेडल से वंचित रहना देश के लिए पदक का भारी नुक़सान है। साथ ही यह विनेस के लिए व्यक्तिगत रूप से और एक खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा आघात है।
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) August 7, 2024
मेरा खेल, राजनीतिक और समाज से जुड़े सभी लोगों से निवेदन है कि खेल… pic.twitter.com/Zr1Svi3YIA
देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा : वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि विनेश फोगाट के खिलाफ साज़िश हुई है जो एक न एक दिन बेनकाब होगा. साज़िश का ये चक्रव्यूह टूट कर रहेगा. हिंदुस्तान की सरकार कहां है ?. देश के खेल मंत्री कहां है ?. देश के प्रधानमंत्री कहां है ?. कौन है जिसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा है ? कौन इस नफरती साज़िश के पीछे है?. कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हजम नहीं हुई ?
विनेश फोगाट के खिलाफ़ रचा गया षड्यंत्र एक न एक दिन बेनकाब होगा। ये षड्यंत्र का चक्रव्यूह टूट कर रहेगा।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 7, 2024
हिंदुस्तान की सरकार कहां है?
देश के खेल मंत्री कहां है ?
देश के प्रधानमंत्री कहां है?
सवाल गहरे है जिसका जवाब लाजमी है।
कौन है जिसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा… pic.twitter.com/ogoTVDuRzZ
चैंपियनों में चैंपियन हैं : वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं. आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुखद है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापसी करो! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं."
Vinesh, you are a champion among champions! You are India's pride and an inspiration for each and every Indian.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024
Today's setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.
At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…
ओलंपिक की मैनेजमेंट को जवाब देना पड़ेगा : वहीं कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने पर कहा है कि "हमारी ओलंपिक की मैनेजमेंट को जवाब देना पड़ेगा कि क्या कारण रहा, एकदम वजन कैसे बढ़ गया. इस पर भारत सरकार और ओलंपिक मैनेजमेंट को जवाब देना पड़ेगा...."
#WATCH कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने पर कहा, " हमारी ओलंपिक की मैनेजमेंट को जवाब देना पड़ेगा कि क्या कारण रहा, एकदम वजन कैसे बढ़ गया। इसपर भारत सरकार और ओलंपिक मैनेजमेंट को जवाब देना पड़ेगा...." pic.twitter.com/Nx8A9GlKTL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
महावीर से मिलने पहुंचे भगवंत मान : वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय पहलवान विनेश फोगट के ताऊ महावीर फोगाट से मुलाकात की.
#WATCH पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय पहलवान विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
भारतीय पहलवान विनेश फोगट को आज अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित कर दिया गया। pic.twitter.com/6p5DJi93HF
पूरा देश सदमे में है : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "पूरा देश सदमे में है. हमारी बेटी ने फाइनल तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी. जब दुनिया भर के एथलीट कुश्ती मैट पर अभ्यास कर रहे थे, तब वो कुश्ती में भारतीय महिलाओं के लिए न्याय मांगने के लिए धरने पर बैठी थीं. वो फिर भी फाइनल में पहुंची. चीजें कहां और कैसे गलत हुईं? क्या प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार नहीं है?... कल तीनों मुकाबलों में उसका वजन ठीक था... उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल मिलना ही चाहिए था."
#WATCH भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, " पूरा देश सदमे में है। हमारी बेटी ने फाइनल तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी। जब दुनिया भर के एथलीट कुश्ती मैट पर अभ्यास… pic.twitter.com/JDnv6hoGhn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
पीटी उषा ने क्या कहा ? : वहीं भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि "मैं इस खबर से हैरान और निराश हूं. मैं विनेश फोगाट से मिली. वो ठीक हैं. वे थोड़ी निराश हैं. उनका वजन कम करने के लिए उनका सपोर्ट स्टाफ और हमारा पूरा स्टाफ उनके साथ था. वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे..."
#WATCH भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, " मैं इस खबर से हैरान और निराश हूं। मैं विनेश फोगाट से मिली। वह ठीक हैं। वह थोड़ी निराश हैं। उनका वजन कम करने के… https://t.co/jLNsQP9cyS pic.twitter.com/dpW7xJnGaC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
अनिल विज ने जताया अफसोस : पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल से एक कदम दूर होने के बावजूद वजन के चलते बाहर होने के बाद किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि विनेश फोगाट के साथ ऐसा हो सकता है. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि ये बहुत ही ज्यादा आश्चर्य जनक है और खेदजनक भी है क्योंकि सारा देश उम्मीद लगाकर बैठा था कि विनेश गोल्ड मेडल लेकर आएगी. वहीं पूरे मामले में हो रही विपक्ष की बयानबाज़ी पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि खेल को खेल रहने दीजिए. राजनीति में खेल होते देखा है, लेकिन खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर पूरे देश में गुस्सा, साजिश का आरोप, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें : मैच से 3 दिन पहले बोले थे नीरज चोपड़ा, टोक्यो का इतिहास दोहराने की करूंगा कोशिश, पिता ने कहा फिर गोल्ड लायेगा बेटा
ये भी पढ़ें : सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर बैन, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लगी पाबंदी ?