ETV Bharat / state

कौन हैं राबिया किदवई जिन्हें नूंह से मिला मौका, क्या मुस्लिम बहुल सीट पर करेंगी "खेला" ? - Who is Rabia Kidwai from Nuh

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 18, 2024, 8:11 PM IST

Who is Rabia Kidwai whom Aam Aadmi Party made its candidate from Nuh : हरियाणा के नूंह से आम आदमी पार्टी ने महिला मुस्लिम उम्मीदवार राबिया किदवई को टिकट दिया है. जानिए कि कौन है राबिया किदवई जिन पर आम आदमी पार्टी ने जताया भरोसा.

Who is Rabia Kidwai whom Aam Aadmi Party made its candidate from Nuh Haryana Assembly Election 2024
कौन हैं राबिया किदवई जिन्हें AAP ने नूंह से दिया मौका (Etv Bharat)
कौन हैं राबिया किदवई? (Etv Bharat)

नूंह : हरियाणा की नूंह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने महिला मुस्लिम उम्मीदवार राबिया किदवई पर दांव खेला है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या राबिया किदवई आम आदमी पार्टी का झाड़ू नूंह में चलाते हुए मैदान से बाकी उम्मीदवारों का सफाया कर पाएंगी.

मैदान में महिला उम्मीदवार : नूंह जिले में तीनों विधानसभा सीट से महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. नूंह से आम आदमी पार्टी की बाहरी महिला उम्मीदवार राबिया किदवई हैं. पुनहाना से इनेलो- बसपा गठबंधन ने बाहरी महिला उम्मीदवार दयावती भड़ाना को मैदान में उतारा है, जबकि फिरोजपुर झिरका विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नेहा बंसल चुनावी मैदान में डटी हुई है.

राबिया किदवई को जानिए : अगर राबिया किदवई की बात करें तो उनकी उम्र 34 साल की हैं और नूंह में ये उनका पहला चुनाव है. वे गुड़गांव के सेक्टर 47 की रहने वाली हैं. राबिया मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म में ग्रैजुएट हैं और गुरुग्राम में बिजनेस करती हैं. उनके परिवार का मेवात से काफी पुराना नाता रहा है. उनके दादा ए.आर. किदवई हरियाणा के राज्यपाल रह चुके हैं और उस दौरान उन्होंने नूंह में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज समेत नूंह को दर्जनों सौगातें दी थी. राबिया किदवई का कहना है कि वे मेवात के विकास के लिए चुनावी मैदान में आई हैं क्योंकि यहां पर इलाके का ठीक से विकास नहीं हुआ है.

राबिया किदवई ने क्या कहा ? : राबिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने दिल से उन्हें बुलाया हैं. राबिया किदवई ने कहा कि उन्हें बहुत प्यार और इज्जत मिली हैं. लेकिन यहां के हालात उन्हें ठीक नहीं लगे. इलाके में काफी विकास के काम कराने बाकी हैं. अस्पताल की जरूरत है, यहां उद्योगों को आना चाहिए जिससे बच्चों को रोजगार मिल सके. इलाके में सड़कों की भी जरूरत है. उन्होंने इलाके के लोगों को आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी भी दी है जिसमें फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री क्लीनिक,बेरोजगारी भत्ता शामिल हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज, फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जानिए हरियाणा के लिए कांग्रेस के 7 वादे

ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी में CM बनने के लिए सिर फुटव्वल, राव इंद्रजीत सिंह बोले - "12 साल बाद कूड़े का नंबर भी आ जाता है"

ये भी पढ़ें : "कितना झूठ बोलोगे राहुल बाबा"...अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठ बोलने की मशीन, बोले- ख़त्म नहीं करने देंगे आरक्षण

कौन हैं राबिया किदवई? (Etv Bharat)

नूंह : हरियाणा की नूंह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने महिला मुस्लिम उम्मीदवार राबिया किदवई पर दांव खेला है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या राबिया किदवई आम आदमी पार्टी का झाड़ू नूंह में चलाते हुए मैदान से बाकी उम्मीदवारों का सफाया कर पाएंगी.

मैदान में महिला उम्मीदवार : नूंह जिले में तीनों विधानसभा सीट से महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. नूंह से आम आदमी पार्टी की बाहरी महिला उम्मीदवार राबिया किदवई हैं. पुनहाना से इनेलो- बसपा गठबंधन ने बाहरी महिला उम्मीदवार दयावती भड़ाना को मैदान में उतारा है, जबकि फिरोजपुर झिरका विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नेहा बंसल चुनावी मैदान में डटी हुई है.

राबिया किदवई को जानिए : अगर राबिया किदवई की बात करें तो उनकी उम्र 34 साल की हैं और नूंह में ये उनका पहला चुनाव है. वे गुड़गांव के सेक्टर 47 की रहने वाली हैं. राबिया मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म में ग्रैजुएट हैं और गुरुग्राम में बिजनेस करती हैं. उनके परिवार का मेवात से काफी पुराना नाता रहा है. उनके दादा ए.आर. किदवई हरियाणा के राज्यपाल रह चुके हैं और उस दौरान उन्होंने नूंह में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज समेत नूंह को दर्जनों सौगातें दी थी. राबिया किदवई का कहना है कि वे मेवात के विकास के लिए चुनावी मैदान में आई हैं क्योंकि यहां पर इलाके का ठीक से विकास नहीं हुआ है.

राबिया किदवई ने क्या कहा ? : राबिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने दिल से उन्हें बुलाया हैं. राबिया किदवई ने कहा कि उन्हें बहुत प्यार और इज्जत मिली हैं. लेकिन यहां के हालात उन्हें ठीक नहीं लगे. इलाके में काफी विकास के काम कराने बाकी हैं. अस्पताल की जरूरत है, यहां उद्योगों को आना चाहिए जिससे बच्चों को रोजगार मिल सके. इलाके में सड़कों की भी जरूरत है. उन्होंने इलाके के लोगों को आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी भी दी है जिसमें फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री क्लीनिक,बेरोजगारी भत्ता शामिल हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज, फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जानिए हरियाणा के लिए कांग्रेस के 7 वादे

ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी में CM बनने के लिए सिर फुटव्वल, राव इंद्रजीत सिंह बोले - "12 साल बाद कूड़े का नंबर भी आ जाता है"

ये भी पढ़ें : "कितना झूठ बोलोगे राहुल बाबा"...अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठ बोलने की मशीन, बोले- ख़त्म नहीं करने देंगे आरक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.