ETV Bharat / state

झारखंड की राजनीति में फर्जी कौन? भाजपा और झामुमो आमने-सामने - Jharkhand Politics - JHARKHAND POLITICS

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर झारखंड में राजनीति तेज हो गई है. भाजपा ने सीएम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Jharkhand Politics
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय, सीएम हेमंत सोरेन और भाजपा से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2024, 4:28 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 बेहद करीब है लिहाजा अब नेताओं के बयानों में तल्खी आ गई है. भाजपा द्वारा शनिवार पांच अक्टूबर को अपने घोषणा पत्र में हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये देने वाली "गोगो दीदी योजना" की घोषणा और इसके लिए फार्म भरवाने के मामले में खूब राजनीति हो रही है.

बीजेपी ने सीएम के बयान पर किया पलटवार

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कल जमशेदपुर में दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने कल जमशेदपुर में कहा था कि भाजपा द्वारा भरवाया जा रहा फार्म फर्जी है. सीएम के बयान के जवाब में आज राज्यसभा सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन को ही फर्जी मुख्यमंत्री करार दिया है.

बयान देते बीजेपी से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

क्या कहा राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने

झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि फर्जी सरकार के फर्जी मुख्यमंत्री को फर्जी काम की वजह से जेल तक जाने वाले हेमंत सोरेन को सबकुछ फर्जी ही दिखेगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा की गोगो दीदी योजना के लिए भरवाए जा रहे फार्म को फर्जी बताने का प्रयास नहीं करें, क्योंकि राज्य की जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार के चेहरे को, हेमंत सोरेन के चेहरे को जानती है.

साथ ही आपके परिवारवाद और भ्रष्टाचार के चेहरे को भी जानती है. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की जनता खनिज लूट, शराब घोटाले, मनरेगा घोटाले सब कुछ जानती है, इसलिए मुख्यमंत्री राज्य की जनता को बरगलाने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में घपले-घोटाले से राज्य को कंगाल बनाने, टेंडर घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि फर्जी सरकार को यहां की जनता आनेवाले दिनों में विधानसभा चुनाव में वोट से सत्ता से बाहर करेगी.

फर्जीवाड़े से भाजपा नेताओं को विशेष प्रेम-झामुमो

जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान का समर्थन करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भ्रष्टाचार और फर्जी काम से विशेष प्रेम है. मनोज पांडेय ने कहा कि कई लोग इनके नेताओं के शैक्षणिक सर्टिफिकेट को फर्जी बताते हैं. मनोज पांडेय ने कहा कि फर्जी करने वाले भाजपा के नेताओं को सरकार के जनकल्याणकारी कार्य भी फर्जी ही दिखेंगे, लेकिन भाजपा के नेताओं को समझ लेना चाहिए कि अब झारखंडी लोगों को बोका नहीं बनाया जा सकता है.

मंईयां योजना से भाजपा में घबराहट-जेएमएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान का समर्थन करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि दरअसल "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" से भाजपा में घबराहट है और उसने जनता को ठगने और चुनावी लाभ लेने के लिए गोगो दीदी योजना लाने का वादा किया है, जो कभी शुरू नहीं होगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को जमशेदपुर में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी "गोगो दीदी योजना" के नाम पर फर्जी फॉर्म भरवा रही है और झारखंड की बहनों को बहला रही है. बीजेपी वालों से पूछना चाहिए की हर व्यक्ति को 15 लाख रुपए देने के उनके वादे का क्या हुआ ?

ये भी पढ़ें-

एमजीएम अस्पताल को मिला नया भवन, सीएम हेमंत बोले-केंद्र सरकार अगर बकाया लौटा दे तो सबके खाते में जा सकते हैं 3-3 लाख - MGM Medical College Hospital

भाजपा के पंचप्रण को झामुमो ने बताया प्रपंच! घोषणा पत्र को बताया झामुमो-कांग्रेस की योजनाओं का कॉपी पेस्ट - BJP Manifesto

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर राजद की किस मांग पर झामुमो ने कहा सबकुछ तय! पढ़ें रिपोर्ट - Seat sharing

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 बेहद करीब है लिहाजा अब नेताओं के बयानों में तल्खी आ गई है. भाजपा द्वारा शनिवार पांच अक्टूबर को अपने घोषणा पत्र में हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये देने वाली "गोगो दीदी योजना" की घोषणा और इसके लिए फार्म भरवाने के मामले में खूब राजनीति हो रही है.

बीजेपी ने सीएम के बयान पर किया पलटवार

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कल जमशेदपुर में दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने कल जमशेदपुर में कहा था कि भाजपा द्वारा भरवाया जा रहा फार्म फर्जी है. सीएम के बयान के जवाब में आज राज्यसभा सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन को ही फर्जी मुख्यमंत्री करार दिया है.

बयान देते बीजेपी से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

क्या कहा राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने

झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि फर्जी सरकार के फर्जी मुख्यमंत्री को फर्जी काम की वजह से जेल तक जाने वाले हेमंत सोरेन को सबकुछ फर्जी ही दिखेगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा की गोगो दीदी योजना के लिए भरवाए जा रहे फार्म को फर्जी बताने का प्रयास नहीं करें, क्योंकि राज्य की जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार के चेहरे को, हेमंत सोरेन के चेहरे को जानती है.

साथ ही आपके परिवारवाद और भ्रष्टाचार के चेहरे को भी जानती है. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की जनता खनिज लूट, शराब घोटाले, मनरेगा घोटाले सब कुछ जानती है, इसलिए मुख्यमंत्री राज्य की जनता को बरगलाने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में घपले-घोटाले से राज्य को कंगाल बनाने, टेंडर घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि फर्जी सरकार को यहां की जनता आनेवाले दिनों में विधानसभा चुनाव में वोट से सत्ता से बाहर करेगी.

फर्जीवाड़े से भाजपा नेताओं को विशेष प्रेम-झामुमो

जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान का समर्थन करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भ्रष्टाचार और फर्जी काम से विशेष प्रेम है. मनोज पांडेय ने कहा कि कई लोग इनके नेताओं के शैक्षणिक सर्टिफिकेट को फर्जी बताते हैं. मनोज पांडेय ने कहा कि फर्जी करने वाले भाजपा के नेताओं को सरकार के जनकल्याणकारी कार्य भी फर्जी ही दिखेंगे, लेकिन भाजपा के नेताओं को समझ लेना चाहिए कि अब झारखंडी लोगों को बोका नहीं बनाया जा सकता है.

मंईयां योजना से भाजपा में घबराहट-जेएमएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान का समर्थन करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि दरअसल "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" से भाजपा में घबराहट है और उसने जनता को ठगने और चुनावी लाभ लेने के लिए गोगो दीदी योजना लाने का वादा किया है, जो कभी शुरू नहीं होगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को जमशेदपुर में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी "गोगो दीदी योजना" के नाम पर फर्जी फॉर्म भरवा रही है और झारखंड की बहनों को बहला रही है. बीजेपी वालों से पूछना चाहिए की हर व्यक्ति को 15 लाख रुपए देने के उनके वादे का क्या हुआ ?

ये भी पढ़ें-

एमजीएम अस्पताल को मिला नया भवन, सीएम हेमंत बोले-केंद्र सरकार अगर बकाया लौटा दे तो सबके खाते में जा सकते हैं 3-3 लाख - MGM Medical College Hospital

भाजपा के पंचप्रण को झामुमो ने बताया प्रपंच! घोषणा पत्र को बताया झामुमो-कांग्रेस की योजनाओं का कॉपी पेस्ट - BJP Manifesto

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर राजद की किस मांग पर झामुमो ने कहा सबकुछ तय! पढ़ें रिपोर्ट - Seat sharing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.