जींद : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम हैं. जींद की जुलाना सीट से बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है जो पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से चूकी पहलवान और कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को चुनावी अखाड़े में टक्कर देंगे.
#WATCH | Haryana: BJP candidate from Julana, Captain Yogesh Bairagi says, " i want to express my gratitude to the senior leadership of the party for showing trust in me...the congress candidate (vinesh phogat) is also like our sister and till the time she played she made the… pic.twitter.com/bf4aZ88cn4
— ANI (@ANI) September 10, 2024
कैप्टन योगेश बैरागी को जानिए : जुलाना सीट की बात करें तो बीजेपी ने यहां से युवा और नए चेहरे कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि 35 वर्षीय कैप्टन योगेश बैरागी को राजनीति में आए हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता है. उन्होंने डेढ़ साल पहले ही सियासत के मैदान में लैंडिंग की है. इससे पहले वे वे एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन के पद पर तैनात थे. उन्होंने पायट रहते हुए चेन्नई में आई बाढ़ आपदा और भारत सरकार के वंदे भारत मिशन में भी अहम भूमिका निभाई थी. योगेश बैरागी ने स्नातक की पढ़ाई की है. वे हरियाणा बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. साथ ही हरियाणा भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सह-संयोजक हैं. उनके पिता नरेंद्र कुमार बैरागी हरियाणा में बैरागी सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. हरियाणा के सफीदों के पाजू कलां गांव के रहने वाले कैप्टन योगेश के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ करीबी रिश्ते हैं. योगेश बैरागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं.
विनेश फोगाट से होगा मुकाबला : बीजेपी ने योगेश बैरागी को मैदान में उतारकर जुलाना सीट पर बड़ा दांव खेला है क्योंकि कांग्रेस पहले ही पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दे चुकी है. जुलाना विधानसभा जाट बाहुल्य विधानसभा सीट है. कैप्टन योगेश बैरागी को जुलाना से टिकट देकर बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के वोटर्स को साधने का काम किया है. विनेश फोगाट भी पहली बार सियासत में एंट्री करने के बाद जुलाना से विधानसभा की चौखट तक पहुंचना चाहती हैं. ऐसे में उनका एयर इंडिया के पूर्व कैप्टन के साथ यहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम, दो मंत्रियों समेत 7 विधायकों का काटा टिकट
ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने दे डाला इस्तीफा
ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा