ETV Bharat / state

क्या फंस गई है बीजेपी की सीट! एक क्लिक में जानें झारखंड की उन चार लोकसभा क्षेत्रों का हाल, जहां 25 मई को होगा मतदान - Lok Sabha election 2024

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand. शनिवार को झारखंड की चार लोकसभा रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. फिलहाल यह चारों सीट एनडीए के कब्जे में है, लेकिन कई सीटों पर समीकरण पिछले चुनाव जैसे नहीं हैं. कहां मुकाबले में कौन है, किसका पक्ष है मजबूत जानें यहां सब कुछ.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 6:06 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे और झारखंड के तीसरे चरण में राज्य की 04 लोकसभा सीट रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह में 25 मई को वोटिंग होगी. 25 मई को जिन चार लोकसभा की सीट पर मतदान होना है वहां कुल मिलाकर 93 उम्मीदवार (रांची- 27, जमशेदपुर-25, धनबाद-27, गिरिडीह- 16) चुनाव मैदान में हैं. कुल 82 लाख 06 हजार 926 मतदाता इन चार लोकसभा सीट पर हैं जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 42 लाख 06 हजार 926 हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 40 लाख 09 हजार 290 और थर्ड जेंडर की संख्या 290 है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)


गिरिडीह लोकसभा सीट

शनिवार 25 मई को होने वाले मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों में इस बार गिरिडीह में NDA की ओर से आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी और INDIA की ओर से मथुरा महतो के बीच की सीधी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश करते युवा छात्र नेता के रूप में उभरे झारखंड भाषा-खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के जयराम महतो दिख रहे हैं. इस बार गिरिडीह लोकसभा सीट पर लड़ाई मुख्य रूप से इन्हीं तीन कुड़मी महतो जाति से आने वाले उम्मीदवारों के बीच है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
गिरिडीह में त्रिकोणीय मुकाबला (ईटीवी भारत)

गिरिडीह का नतीजा इस बात पर तय करेगा कि NDA और INDIA गठबंधन उम्मीदवार अपने जातीय वोटों के अलावा अन्य जाति समाज के वोटों में कितना सेंधमारी कर पाते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में आजसू-NDA प्रत्याशी के रूप में चंद्रप्रकाश चौधरी ने 58.6% मत पाकर झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो को बड़े मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी. गिरिडीह में करीब 11% मुस्लिम, 15% महतो कुड़मी और 07% के करीब राजपूत वोटर हमेशा से निर्णायक माने जाते रहे हैं. इस बार भी इन्ही के रुख पर गिरिडीह का नतीजा निर्भर करेगा.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)
धनबाद लोकसभा सीट

कोयलांचल के धनबाद लोकसभा सीट पर भी 25 मई को मतदान होगा. इस बार इस प्रतिष्ठित लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने प्रत्याशी बदल दिए हैं. भाजपा ने पीएन सिंह की जगह बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो पर दांव खेला. कांग्रेस ने भी 2019 के प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद की जगह इस बार बेरमो से अपने विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को उम्मीदवार बनाया.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
धनबाद में बीजेपी के ढुल्लू महतो और कांग्रेस की अनुपमा सिंह के बीच मुकाबला (ईटीवी भारत)

ढुल्लू महतो की उम्मीदवारी के बाद से ही इस बार चर्चा में रहने वाले धनबाद लोकसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने काफी मेहनत की है. दोनों पक्ष और उम्मीदवारों ने कोशिश की है कि वह फ्लोटिंग वोटर को अपनी तरफ खींचें. इस लोकसभा सीट पर अनुपमा सिंह को इस बात को लेकर बढ़त मिल रही है कि उनके पास धनबाद क्षेत्र में गिनाने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं जिसे भाजपा के प्रतिनिधि अभी तक पूरा नहीं कर पाएं.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)

अनुपमा सिंह धनबाद में एयरपोर्ट, रंगदारी, प्रदूषण और सबसे बढ़कर वर्तमान भाजपा उम्मीदवार के आपराधिक छवि को लेकर जनता के बीच जा रही हैं तो भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो को उम्मीद है कि मतदान के दिन आते आते चुनाव अगड़ा बनाम पिछड़ा हो जाएगा और भाजपा के कोर वोट के साथ पिछड़े वोटों की गोलबंदी से धनबाद में उनकी आसान जीत होगी.


करीब 17% मुस्लिम और 08-08 प्रतिशत क्षत्रिय-महतो वोटर वाले धनबाद लोकसभा सीट पर इस बार न सिर्फ सीधा मुकाबला है बल्कि लड़ाई बेहद नजदीकी है.
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में पीएन सिंह ने एकतरफा करीब 66% वोट पाकर कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद को 3.41 लाख मतों के अंतर से हराया था.

रांची लोकसभा सीट

झारखंड की राजधानी क्षेत्र को खुद में समेटे रांची लोकसभा सीट पर इस बार आमने सामने का मुकाबला भाजपा के संजय सेठ और कांग्रेस की यशस्विनी सहाय के बीच है. इस लोकसभा सीट पर 2004 से लेकर 2019 तक हुए चार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर है. 2004 और 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सुबोधकांत सहाय की जीत हुई थी जबकि 2014 में भाजपा के रामटहल चौधरी और 2019 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में संजय सेठ विजयी हुए थे. इस बार संजय सेठ का मुकाबला सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय से है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
रांची में बीजेपी के संजय सेठ और कांग्रेस की यशस्विनी सहाय के बीच मुकाबला (ईटीवी भारत)

राजधानी क्षेत्र के शामिल होने की वजह से मिली जुली आबादी वाले इस लोकसभा क्षेत्र में भी मुस्लिम, महतो, एसटी के साथ-साथ सामान्य जाति के वोटर अपनी खास भूमिका जीत-हार में निभाते हैं. राजधानी क्षेत्र का अधूरा विकास, बंदी के कगार पर पहुंचे HEC का मुद्दा, सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण, बेरोजगारी यहां के लोगों के खास मुद्दे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय की भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के हाथों करारी हार हुई थी. हार जीत का अंतर 2.83 लाख के करीब था.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)



जमशेदपुर लोकसभा सीट

झारखंड ही नहीं देश दुनिया की ख्यातिलब्ध औद्योगिक नगरी में से एक जमशेदपुर है. इसी नाम से बना जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भी 25 मई को वोटिंग होगी. इस संसदीय क्षेत्र में टाटा नगर और टाटा की कंपनियों में काम करने वाले लोगों की वजह से मिली जुली आबादी यहां निवास करती है. मुस्लिम, क्षत्रिय की आबादी इस लोकसभा क्षेत्र में 12% के करीब है तो महतो कुड़मी भी 08% हैं. जनजाति मुंडा आबादी 10% के करीब है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
जमशेदपुर में बीजेपी के विद्युत वरण महतो और जेएमएम के समीर मोहंती के बीच मुकाबला (ईटीवी भारत)

इस लोकसभा सीट की खासियत यह है कि यहां 50% से अधिक वोटर शहरी क्षेत्र में रहते हैं और स्वभाविक रूप से इसका फायदा भाजपा को मिलता रहा है. इस बार झामुमो ने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के खिलाफ ओड़िया ब्राह्मण समाज से आनेवाले बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को चुनाव मैदान में उतार कर एक बड़ा दांव ओड़िया मूल वाले वोटरों को अपनी ओर करने के लिए खेला है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)

महतो जाति के भाजपा उम्मीदवार के सामने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारकर झामुमो ने भाजपा के परंपरागत वोटर माने जाने वाले अगड़े जातियों में भी सेंधमारी की कोशिश की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने झामुमो प्रत्याशी वर्तमान मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को पौने चार लाख मतों से हरा दिया था.

झारखंड में चुनाव पूरी तरह एकतरफा, INDIA के पक्ष में अंडर करेंट- झामुमो

राज्य में 07 लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है. 04 लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पूरे राज्य में इंडिया महागठबंधन के पक्ष में लहर चल रहा है. उन्होंने कहा कि चतरा और पलामू को छोड़ दें तो बाकी कहीं लड़ाई में भी भाजपा नहीं है.
रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर में भी INDIA ब्लॉक की जीत होगी.

जेएमएम और बीजेपी के नेताओं के दावे (ईटीवी भारत)

राज्य में तीसरे चरण के बाद NDA के पक्ष में 11-0 हो जाएगा स्कोर- भाजपा

राज्य में 25 मई को होने वाले मतदान क्षेत्र की सभी सीटों पर NDA की जीत का दावा करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अभी तक 07 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है और स्कोर 7-0 से भाजपा और NDA के पक्ष में है. 25 मई के बाद स्कोर 11-0 हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

एक क्लिक में जानिए झारखंड की सात सीटों का हाल, संसद पहुंचने की रेस में किसका पलड़ा है भारी, गांडेय में किसपर बरसी है कृपा - Lok Sabha Election 2024

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ एटक नेता ने दर्ज करायी ऑनलाइन एफआईआर, लगाया धमकाने का आरोप - FIR against Dhullu Mahato

रांची में आदिवासी महिलाओं के साथ झूमीं प्रियंका गांधी, मंच से कहा- महिला आत्याचार पर चुप्पी साध लेते हैं पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे और झारखंड के तीसरे चरण में राज्य की 04 लोकसभा सीट रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह में 25 मई को वोटिंग होगी. 25 मई को जिन चार लोकसभा की सीट पर मतदान होना है वहां कुल मिलाकर 93 उम्मीदवार (रांची- 27, जमशेदपुर-25, धनबाद-27, गिरिडीह- 16) चुनाव मैदान में हैं. कुल 82 लाख 06 हजार 926 मतदाता इन चार लोकसभा सीट पर हैं जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 42 लाख 06 हजार 926 हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 40 लाख 09 हजार 290 और थर्ड जेंडर की संख्या 290 है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)


गिरिडीह लोकसभा सीट

शनिवार 25 मई को होने वाले मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों में इस बार गिरिडीह में NDA की ओर से आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी और INDIA की ओर से मथुरा महतो के बीच की सीधी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश करते युवा छात्र नेता के रूप में उभरे झारखंड भाषा-खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के जयराम महतो दिख रहे हैं. इस बार गिरिडीह लोकसभा सीट पर लड़ाई मुख्य रूप से इन्हीं तीन कुड़मी महतो जाति से आने वाले उम्मीदवारों के बीच है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
गिरिडीह में त्रिकोणीय मुकाबला (ईटीवी भारत)

गिरिडीह का नतीजा इस बात पर तय करेगा कि NDA और INDIA गठबंधन उम्मीदवार अपने जातीय वोटों के अलावा अन्य जाति समाज के वोटों में कितना सेंधमारी कर पाते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में आजसू-NDA प्रत्याशी के रूप में चंद्रप्रकाश चौधरी ने 58.6% मत पाकर झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो को बड़े मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी. गिरिडीह में करीब 11% मुस्लिम, 15% महतो कुड़मी और 07% के करीब राजपूत वोटर हमेशा से निर्णायक माने जाते रहे हैं. इस बार भी इन्ही के रुख पर गिरिडीह का नतीजा निर्भर करेगा.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)
धनबाद लोकसभा सीट

कोयलांचल के धनबाद लोकसभा सीट पर भी 25 मई को मतदान होगा. इस बार इस प्रतिष्ठित लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने प्रत्याशी बदल दिए हैं. भाजपा ने पीएन सिंह की जगह बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो पर दांव खेला. कांग्रेस ने भी 2019 के प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद की जगह इस बार बेरमो से अपने विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को उम्मीदवार बनाया.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
धनबाद में बीजेपी के ढुल्लू महतो और कांग्रेस की अनुपमा सिंह के बीच मुकाबला (ईटीवी भारत)

ढुल्लू महतो की उम्मीदवारी के बाद से ही इस बार चर्चा में रहने वाले धनबाद लोकसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने काफी मेहनत की है. दोनों पक्ष और उम्मीदवारों ने कोशिश की है कि वह फ्लोटिंग वोटर को अपनी तरफ खींचें. इस लोकसभा सीट पर अनुपमा सिंह को इस बात को लेकर बढ़त मिल रही है कि उनके पास धनबाद क्षेत्र में गिनाने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं जिसे भाजपा के प्रतिनिधि अभी तक पूरा नहीं कर पाएं.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)

अनुपमा सिंह धनबाद में एयरपोर्ट, रंगदारी, प्रदूषण और सबसे बढ़कर वर्तमान भाजपा उम्मीदवार के आपराधिक छवि को लेकर जनता के बीच जा रही हैं तो भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो को उम्मीद है कि मतदान के दिन आते आते चुनाव अगड़ा बनाम पिछड़ा हो जाएगा और भाजपा के कोर वोट के साथ पिछड़े वोटों की गोलबंदी से धनबाद में उनकी आसान जीत होगी.


करीब 17% मुस्लिम और 08-08 प्रतिशत क्षत्रिय-महतो वोटर वाले धनबाद लोकसभा सीट पर इस बार न सिर्फ सीधा मुकाबला है बल्कि लड़ाई बेहद नजदीकी है.
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में पीएन सिंह ने एकतरफा करीब 66% वोट पाकर कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद को 3.41 लाख मतों के अंतर से हराया था.

रांची लोकसभा सीट

झारखंड की राजधानी क्षेत्र को खुद में समेटे रांची लोकसभा सीट पर इस बार आमने सामने का मुकाबला भाजपा के संजय सेठ और कांग्रेस की यशस्विनी सहाय के बीच है. इस लोकसभा सीट पर 2004 से लेकर 2019 तक हुए चार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर है. 2004 और 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सुबोधकांत सहाय की जीत हुई थी जबकि 2014 में भाजपा के रामटहल चौधरी और 2019 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में संजय सेठ विजयी हुए थे. इस बार संजय सेठ का मुकाबला सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय से है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
रांची में बीजेपी के संजय सेठ और कांग्रेस की यशस्विनी सहाय के बीच मुकाबला (ईटीवी भारत)

राजधानी क्षेत्र के शामिल होने की वजह से मिली जुली आबादी वाले इस लोकसभा क्षेत्र में भी मुस्लिम, महतो, एसटी के साथ-साथ सामान्य जाति के वोटर अपनी खास भूमिका जीत-हार में निभाते हैं. राजधानी क्षेत्र का अधूरा विकास, बंदी के कगार पर पहुंचे HEC का मुद्दा, सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण, बेरोजगारी यहां के लोगों के खास मुद्दे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय की भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के हाथों करारी हार हुई थी. हार जीत का अंतर 2.83 लाख के करीब था.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)



जमशेदपुर लोकसभा सीट

झारखंड ही नहीं देश दुनिया की ख्यातिलब्ध औद्योगिक नगरी में से एक जमशेदपुर है. इसी नाम से बना जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भी 25 मई को वोटिंग होगी. इस संसदीय क्षेत्र में टाटा नगर और टाटा की कंपनियों में काम करने वाले लोगों की वजह से मिली जुली आबादी यहां निवास करती है. मुस्लिम, क्षत्रिय की आबादी इस लोकसभा क्षेत्र में 12% के करीब है तो महतो कुड़मी भी 08% हैं. जनजाति मुंडा आबादी 10% के करीब है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
जमशेदपुर में बीजेपी के विद्युत वरण महतो और जेएमएम के समीर मोहंती के बीच मुकाबला (ईटीवी भारत)

इस लोकसभा सीट की खासियत यह है कि यहां 50% से अधिक वोटर शहरी क्षेत्र में रहते हैं और स्वभाविक रूप से इसका फायदा भाजपा को मिलता रहा है. इस बार झामुमो ने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के खिलाफ ओड़िया ब्राह्मण समाज से आनेवाले बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को चुनाव मैदान में उतार कर एक बड़ा दांव ओड़िया मूल वाले वोटरों को अपनी ओर करने के लिए खेला है.

Status of Lok Sabha seats of Jharkhand
GFX (ETV BHARAT)

महतो जाति के भाजपा उम्मीदवार के सामने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारकर झामुमो ने भाजपा के परंपरागत वोटर माने जाने वाले अगड़े जातियों में भी सेंधमारी की कोशिश की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने झामुमो प्रत्याशी वर्तमान मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को पौने चार लाख मतों से हरा दिया था.

झारखंड में चुनाव पूरी तरह एकतरफा, INDIA के पक्ष में अंडर करेंट- झामुमो

राज्य में 07 लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है. 04 लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पूरे राज्य में इंडिया महागठबंधन के पक्ष में लहर चल रहा है. उन्होंने कहा कि चतरा और पलामू को छोड़ दें तो बाकी कहीं लड़ाई में भी भाजपा नहीं है.
रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर में भी INDIA ब्लॉक की जीत होगी.

जेएमएम और बीजेपी के नेताओं के दावे (ईटीवी भारत)

राज्य में तीसरे चरण के बाद NDA के पक्ष में 11-0 हो जाएगा स्कोर- भाजपा

राज्य में 25 मई को होने वाले मतदान क्षेत्र की सभी सीटों पर NDA की जीत का दावा करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अभी तक 07 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है और स्कोर 7-0 से भाजपा और NDA के पक्ष में है. 25 मई के बाद स्कोर 11-0 हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

एक क्लिक में जानिए झारखंड की सात सीटों का हाल, संसद पहुंचने की रेस में किसका पलड़ा है भारी, गांडेय में किसपर बरसी है कृपा - Lok Sabha Election 2024

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ एटक नेता ने दर्ज करायी ऑनलाइन एफआईआर, लगाया धमकाने का आरोप - FIR against Dhullu Mahato

रांची में आदिवासी महिलाओं के साथ झूमीं प्रियंका गांधी, मंच से कहा- महिला आत्याचार पर चुप्पी साध लेते हैं पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.