मरवाही: पर्यावरण और वन्य प्रेमियों के बढ़िया खबर मरवाही के वन मंडल से आई है. मां की पीठ पर सवारी करते यहां दो सफेद भालू के बच्चे कैमरे में कैद हुए हैं. सफेद भालू के दो बच्चे दिखाई देन पर लोग काफी खुश हैं. करीब दो साल पहले यहां सफेद भालू हुआ करता था, जिसकी मौत कुएं में गिरने से हो गई थी. दो सालों के लंबे अंतराल के बाद सफेद भालू के बच्चे नजर आए हैं.
मां की पीठ पर सवारी करते नजर आए सफेद भालू की बच्चे: गौरेला के रहने वाले अभिषेक राजपूत अपने दोस्तों के साथ गौरेला रात के वक्त लौट रहे थे. रास्ते में डोंगरिया गांव के पास उनको सफेद भालू के बच्चे मां की पीठ पर सवारी करते दिखे. अभिषेक ने तुरंत मोबाइल फोन की मदद से भालू के बच्चों का वीडियो बना लिया. भालू के दोनों बच्चे मादा भालू की पीठ पर जमकर बैठे हैं. मादा भालू बड़े ही आराम से दोनों बच्चो को पीठ पर लादकर आराम से खेतों की पगडंडियों पर चल रही है. भालू चूकि इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं और जब उनक खतरा महसूस होता है तो वो आक्रामक भी हो जाते हैं. वीडियो बनाने वाले अभिषेक ने भी भालू से दूरी बनाकर रखी. थोड़ी दूर जाने के बाद मादा भालू अपने बच्चों के साथ जंगल में गायब हो गई है.
वन विभाग ने नहीं की वीडियो की पुष्टि: सफेद भालू के बच्चों को लेकर मरवाही वन मंडल की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है. दो साल पहले मरवाही के जंगल में सफेद भालू था जिसकी मौत कुएं में गिरकर हुई थी.