ETV Bharat / state

मरवाही में मां की पीठ पर सवारी करते दिखे सफेद भालू के बच्चे - सफेद भालू की बच्चे

White bear cubs मरवाही के जंगल से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. डोंगरिया गांव के पास मादा भालू के साथ दो सफेद भालू के बच्चे नजर आए हैं. सफेद भालू का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग काफी खुश है. Marwahi Forest

White bear cubs
गांव के पास दिखे सफेद भालू
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 7, 2024, 6:41 PM IST

सफेद भालू के बच्चे

मरवाही: पर्यावरण और वन्य प्रेमियों के बढ़िया खबर मरवाही के वन मंडल से आई है. मां की पीठ पर सवारी करते यहां दो सफेद भालू के बच्चे कैमरे में कैद हुए हैं. सफेद भालू के दो बच्चे दिखाई देन पर लोग काफी खुश हैं. करीब दो साल पहले यहां सफेद भालू हुआ करता था, जिसकी मौत कुएं में गिरने से हो गई थी. दो सालों के लंबे अंतराल के बाद सफेद भालू के बच्चे नजर आए हैं.

मां की पीठ पर सवारी करते नजर आए सफेद भालू की बच्चे: गौरेला के रहने वाले अभिषेक राजपूत अपने दोस्तों के साथ गौरेला रात के वक्त लौट रहे थे. रास्ते में डोंगरिया गांव के पास उनको सफेद भालू के बच्चे मां की पीठ पर सवारी करते दिखे. अभिषेक ने तुरंत मोबाइल फोन की मदद से भालू के बच्चों का वीडियो बना लिया. भालू के दोनों बच्चे मादा भालू की पीठ पर जमकर बैठे हैं. मादा भालू बड़े ही आराम से दोनों बच्चो को पीठ पर लादकर आराम से खेतों की पगडंडियों पर चल रही है. भालू चूकि इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं और जब उनक खतरा महसूस होता है तो वो आक्रामक भी हो जाते हैं. वीडियो बनाने वाले अभिषेक ने भी भालू से दूरी बनाकर रखी. थोड़ी दूर जाने के बाद मादा भालू अपने बच्चों के साथ जंगल में गायब हो गई है.

वन विभाग ने नहीं की वीडियो की पुष्टि: सफेद भालू के बच्चों को लेकर मरवाही वन मंडल की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है. दो साल पहले मरवाही के जंगल में सफेद भालू था जिसकी मौत कुएं में गिरकर हुई थी.

कोरिया के चिरमिरी में मिला उत्तरी ध्रुव में मिलने वाला जानवर
White bear in chhattisgarh: मरवाही के जंगल में देखा गया सफेद भालू, वीडियो वायरल
White bear in Marwahi: मरवाही वन मंडल में एक बार फिर दिखा सफेद भालू

सफेद भालू के बच्चे

मरवाही: पर्यावरण और वन्य प्रेमियों के बढ़िया खबर मरवाही के वन मंडल से आई है. मां की पीठ पर सवारी करते यहां दो सफेद भालू के बच्चे कैमरे में कैद हुए हैं. सफेद भालू के दो बच्चे दिखाई देन पर लोग काफी खुश हैं. करीब दो साल पहले यहां सफेद भालू हुआ करता था, जिसकी मौत कुएं में गिरने से हो गई थी. दो सालों के लंबे अंतराल के बाद सफेद भालू के बच्चे नजर आए हैं.

मां की पीठ पर सवारी करते नजर आए सफेद भालू की बच्चे: गौरेला के रहने वाले अभिषेक राजपूत अपने दोस्तों के साथ गौरेला रात के वक्त लौट रहे थे. रास्ते में डोंगरिया गांव के पास उनको सफेद भालू के बच्चे मां की पीठ पर सवारी करते दिखे. अभिषेक ने तुरंत मोबाइल फोन की मदद से भालू के बच्चों का वीडियो बना लिया. भालू के दोनों बच्चे मादा भालू की पीठ पर जमकर बैठे हैं. मादा भालू बड़े ही आराम से दोनों बच्चो को पीठ पर लादकर आराम से खेतों की पगडंडियों पर चल रही है. भालू चूकि इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं और जब उनक खतरा महसूस होता है तो वो आक्रामक भी हो जाते हैं. वीडियो बनाने वाले अभिषेक ने भी भालू से दूरी बनाकर रखी. थोड़ी दूर जाने के बाद मादा भालू अपने बच्चों के साथ जंगल में गायब हो गई है.

वन विभाग ने नहीं की वीडियो की पुष्टि: सफेद भालू के बच्चों को लेकर मरवाही वन मंडल की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है. दो साल पहले मरवाही के जंगल में सफेद भालू था जिसकी मौत कुएं में गिरकर हुई थी.

कोरिया के चिरमिरी में मिला उत्तरी ध्रुव में मिलने वाला जानवर
White bear in chhattisgarh: मरवाही के जंगल में देखा गया सफेद भालू, वीडियो वायरल
White bear in Marwahi: मरवाही वन मंडल में एक बार फिर दिखा सफेद भालू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.