लखनऊ : अकबरनगर में जब ध्वस्तीकरण किया जा रहा था तब वहां के लोग बहुत परेशान थे. उनको अपना आशियाना खो जाने की चिंता हो रही थी. लगभग 2200 परिवारों को विस्थापित करके हरदोई बसंतकुंज में जिस जगह पर आवास दिए गए हैं, वह शहर की सबसे बेहतरीन लोकेशन में से एक बन गई है. यहां ग्रीन कॉरिडोर का एंट्रेंस और एग्जिट प्वाइंट है. यहां जल्द ही मेट्रो स्टेशन बनने वाला है. इसके साथ ही राष्ट्र प्रेरणा स्थल भी इसी जगह पर बन रहा है.
हटाई गई अकबरनगर में बनी अवैध बस्ती: मई और जून के महीने में जब कुकरेल नदी के किनारे बसी अकबरनगर एक और अकबरनगर दो अवैध बस्ती को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी तब इस मुद्दे पर राजनीति गर्म हो गई थी. अकबरनगर के लोग यह मान रहे थे कि उनका जीवन बर्बाद हो गया है. उनके आशियाने उनसे छीन लिए गए हैं. जब उनके मकान टूट रहे थे तो उनको बसंतकुंज में प्रधानमंत्री आवास योजना में कब्जा लेना मजबूरी हो गया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बाद में अकबरनगर के लगभग 2200 परिवारों को बसंत कुंज के प्रधानमंत्री आवास में जगह दी गई थी. मगर अब जबकि यह लोग यहां पहुंच गए हैं तो मानो उनके लिए किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं.
बसंतकुंज से चारबाग तक मेट्रो का बना है दूसरा कॉरिडोर : लखनऊ विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी रविनंदन सिंह ने बताया कि हमने करीब 2200 परिवारों को वसंत कुंज में प्रधानमंत्री आवास दिए, जो अकबरनगर से विस्थापित हुए थे. इन लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है क़ि जहां उनके आवास हैं, वहां से कुछ दूरी पर ही भविष्य में मेट्रो स्टेशन बनेगा. जिसके जरिए यह चारबाग से लेकर इंदिरा नगर तक कहीं भी जा सकेंगे. बसंतकुंज से चारबाग तक मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर बना है. चारबाग से यह कॉरिडोर पहले वाले कॉरिडोर से जुड़ेगा जो कि अमौसी और दूसरी और मुंशी पुलिया तक जाएगा. इसके अलावा गोमती के किनारे एक कोने से दूसरे कोने तक लखनऊ को जोड़ने वाले ग्रीन कॉरिडोर की शुरुआत और अंत इसी प्रधानमंत्री आवास के पास होगी. जिससे सड़क मार्ग से भी इनका यातायात बेहतर हो गया है.
राष्ट्र प्रेरणा स्थल भी पास में बना: ग्रीन कॉरिडोर के जरिए बसंतकुंज से लेकर शहीद पथ तक एक सीधी सड़क बनाई जा रही है, जिससे शहर के सभी प्रमुख इलाकों में आवागमन सुगम हो जाएगा. तीसरी और एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि जैसे गोमती नगर विस्तार सेक्टर 1 में रहने वालों के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क एक खास आकर्षण है, वैसे ही इन प्रधानमंत्री आवास के पास में बना राष्ट्र प्रेरणा स्थल भी अकबरनगर के लोगों के लिए एक बेहतर जगह होगी. जहां वे घूम टहल सकेंगे और बच्चों का भी मनोरंजन होगा.