ETV Bharat / state

थोड़ी देर में निकलेगा करवा चौथ का चांद, जानें आपके शहर में कितने बजे होगा दीदार

आज चांद निकलने का सुहागिन महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. जानते हैं कि हिमाचल और देश के विभिन्न शहरों में कब चांद निकलेगा.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 9 hours ago

Updated : 8 hours ago

इन शहरों में इतने बजे निकलेगा चांद
इन शहरों में इतने बजे निकलेगा चांद (ETV BHARAT)

शिमला: देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन निर्जला व्रत रखकर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र सुखी जीवन की कामना करती हैं. दिनभर भूखे प्यासे रहकर रात को चांद का दीदार होने पर ही व्रत पूरा माना जाता है और चांद दिखने पर पूजा-पाठ करने के बाद ही करवा चौथ का व्रत खोलने का विधान है. ऐसे में व्रत रखने वाली महिलाओं को आज चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है.

चांद निकलने के बाद व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं छलनी से पति का चेहरा और चंद्रमा का दीदार करती हैं. चांद को अर्घ्य देकर उसकी पूजा की जाती है. इसके बाद ही करवा चौथ का व्रत पूरा माना जाता है. चांद दिखने के बाद ही सुहागिनें व्रत खोलती हैं.

करवा चौथ के दिन ऐसा लगता है कि चांद भी व्रत रखने वाली महिलाओं की परीक्षा ले रहा हो. कई बार करवा चौथ के दिन चांद का दीदार लंबा भी हो जाता है. आईए जानते हैं कि हिमाचल और देश के विभिन्न शहरों में कब कब चांद का दीदार होगा.

हिमाचल के विभिन्न शहरों में चांद निकलने का समय

शहर चांद निकलने का समय
शिमला7 बजकर 47 मिनट
सुंदरनगर7 बजकर 47 मिनट
केलंग7 बजकर 42 मिनट
चंबा7 बजकर 47 मिनट
कुल्लू7 बजकर 45 मिनट
कल्पा 7 बजकर 41 मिनट
धर्मशाला7 बजकर 47 मिनट
मंडी7 बजकर 46 मिनट
ऊना7 बजकर 46 मिनट
सोलन7 बजकर 48 मिनट
नाहन7 बजकर 48 मिनट

देश के विभिन्न शहरों में चांद निकलने का समय

शहर चांद निकलने का समय
दिल्ली7 बजकर 42 मिनट
चेन्नई8 बजकर 20 मिनट
हैदराबाद8 बजकर 17 मिनट
कोलकाता7 बजकर 24 मिनट
अहमदाबाद8 बजकर 28 मिनट
पुणे9 बजकर 33 मिनट
चंडीगढ़7 बजकर 50 मिनट
लखनऊ7 बजकर 44 मिनट
नोएडा7 बजकर 55 मिनट
जयपुर7 बजकर 5 मिनट
पटना7 बजकर 30 मिनट
विशाखापट्टनम7 बजकर 57 मिनट
श्रीनगर7 बजकर 48 मिनट

धार्मिक मामलों के जानकार के अनुसार "करवा चौथ का व्रत कठोर होता है. सूर्योदय के बाद रात में चांद दिखने तक उपवास रखना होता है. इस दौरान व्रती कुछ भी खाना तो दूर, पानी की एक बूंद भी नहीं पीया जाता है." करवा चौथ, जिसे करक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है, वैवाहिक बंधन की मजबूती का प्रतीक है. इसका पता महाभारत की कहानी से लगाया जा सकता है, जब सावित्री ने अपने पति की आत्मा के लिए मृत्यु के देवता, भगवान यम से प्रार्थना की थी. महाकाव्य में एक और अध्याय पांडवों और उनकी पत्नी द्रौपदी के बारे में है, जिन्होंने अर्जुन द्वारा कुछ दिनों के लिए प्रार्थना और ध्यान करने के लिए नीलगिरी की यात्रा करने के बाद अपने भाई कृष्ण से सहायता मांगी थी. उन्होंने उसे देवी पार्वती की तरह अपने पति शिव की सुरक्षा के लिए सख्ती से उपवास करने का निर्देश दिया. द्रौपदी ने इसका पालन किया और अर्जुन जल्द ही सुरक्षित घर लौट आए.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये 10 काम, नहीं मिलेगा व्रत का फल

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर न हो चांद का दीदार तो कैसे खोले व्रत ?

शिमला: देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन निर्जला व्रत रखकर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र सुखी जीवन की कामना करती हैं. दिनभर भूखे प्यासे रहकर रात को चांद का दीदार होने पर ही व्रत पूरा माना जाता है और चांद दिखने पर पूजा-पाठ करने के बाद ही करवा चौथ का व्रत खोलने का विधान है. ऐसे में व्रत रखने वाली महिलाओं को आज चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है.

चांद निकलने के बाद व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं छलनी से पति का चेहरा और चंद्रमा का दीदार करती हैं. चांद को अर्घ्य देकर उसकी पूजा की जाती है. इसके बाद ही करवा चौथ का व्रत पूरा माना जाता है. चांद दिखने के बाद ही सुहागिनें व्रत खोलती हैं.

करवा चौथ के दिन ऐसा लगता है कि चांद भी व्रत रखने वाली महिलाओं की परीक्षा ले रहा हो. कई बार करवा चौथ के दिन चांद का दीदार लंबा भी हो जाता है. आईए जानते हैं कि हिमाचल और देश के विभिन्न शहरों में कब कब चांद का दीदार होगा.

हिमाचल के विभिन्न शहरों में चांद निकलने का समय

शहर चांद निकलने का समय
शिमला7 बजकर 47 मिनट
सुंदरनगर7 बजकर 47 मिनट
केलंग7 बजकर 42 मिनट
चंबा7 बजकर 47 मिनट
कुल्लू7 बजकर 45 मिनट
कल्पा 7 बजकर 41 मिनट
धर्मशाला7 बजकर 47 मिनट
मंडी7 बजकर 46 मिनट
ऊना7 बजकर 46 मिनट
सोलन7 बजकर 48 मिनट
नाहन7 बजकर 48 मिनट

देश के विभिन्न शहरों में चांद निकलने का समय

शहर चांद निकलने का समय
दिल्ली7 बजकर 42 मिनट
चेन्नई8 बजकर 20 मिनट
हैदराबाद8 बजकर 17 मिनट
कोलकाता7 बजकर 24 मिनट
अहमदाबाद8 बजकर 28 मिनट
पुणे9 बजकर 33 मिनट
चंडीगढ़7 बजकर 50 मिनट
लखनऊ7 बजकर 44 मिनट
नोएडा7 बजकर 55 मिनट
जयपुर7 बजकर 5 मिनट
पटना7 बजकर 30 मिनट
विशाखापट्टनम7 बजकर 57 मिनट
श्रीनगर7 बजकर 48 मिनट

धार्मिक मामलों के जानकार के अनुसार "करवा चौथ का व्रत कठोर होता है. सूर्योदय के बाद रात में चांद दिखने तक उपवास रखना होता है. इस दौरान व्रती कुछ भी खाना तो दूर, पानी की एक बूंद भी नहीं पीया जाता है." करवा चौथ, जिसे करक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है, वैवाहिक बंधन की मजबूती का प्रतीक है. इसका पता महाभारत की कहानी से लगाया जा सकता है, जब सावित्री ने अपने पति की आत्मा के लिए मृत्यु के देवता, भगवान यम से प्रार्थना की थी. महाकाव्य में एक और अध्याय पांडवों और उनकी पत्नी द्रौपदी के बारे में है, जिन्होंने अर्जुन द्वारा कुछ दिनों के लिए प्रार्थना और ध्यान करने के लिए नीलगिरी की यात्रा करने के बाद अपने भाई कृष्ण से सहायता मांगी थी. उन्होंने उसे देवी पार्वती की तरह अपने पति शिव की सुरक्षा के लिए सख्ती से उपवास करने का निर्देश दिया. द्रौपदी ने इसका पालन किया और अर्जुन जल्द ही सुरक्षित घर लौट आए.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये 10 काम, नहीं मिलेगा व्रत का फल

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर न हो चांद का दीदार तो कैसे खोले व्रत ?

Last Updated : 8 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.