ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन दस्तक देगा मानसून, बारिश को लेकर अलर्ट जारी - Monsoon in Himachal

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. इसके अलावा प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

WHEN WILL MONSOON COME IN HIMACHAL
हिमाचल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 7:35 AM IST

Updated : Jun 6, 2024, 10:06 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी झेलने के बाद अब मानसून का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि 4 जून से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की फुहारों ने गर्मी के मार झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. वहीं, प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. देश में मानसून दस्तक दे चुका है और जल्द ही हिमाचल में भी मानसून दस्तक देने वाला है.

इस दिन आएगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून 20 जून को दस्तक देगा. इसके अलावा हिमाचल के बचे हुए कुछ हिस्सों में मानसून की दस्तक 25 जून तक होगी. जिससे बाद प्रदेश के तापमान में भी कमी आएगी और लोगों के हीटवेव से राहत मिलेगी.

WHEN WILL MONSOON COME IN HIMACHAL
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी फोटो (India Meteorological Department)

बारिश की संभावना

वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल में 2 दिन तक बारिश को लेकर संभावना जताई है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 7 जून तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. शिमला समेत कई इलाकों में 5 जून की रात को भी बारिश हुई है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat GFX)

हिमाचल में तापमान

हिमाचल प्रदेश में 42.0 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ऊना सबसे ज्यादा गर्म रहा. वहीं, 3 डिग्री सेल्सियस के साथ काजा सबसे ठंडा रहा. वहीं, शिमला में तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 35.1, बिलासपुर में 37.0, हमीरपुर में 36.1, सोलन में 34.0, नाहन में 38.0, केलांग में 16.6, मनाली में 26.6, कुल्लू में 32.2, कल्पा में 22.3, सुंदरनगर में 37.9, कांगड़ा में 39.0 और चंबा में 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

ये भी पढे़ं: किस राज्य में कब दस्तक देगा मानसून? लिस्ट में देखें अपने प्रदेश की तारीख

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी झेलने के बाद अब मानसून का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि 4 जून से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की फुहारों ने गर्मी के मार झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. वहीं, प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. देश में मानसून दस्तक दे चुका है और जल्द ही हिमाचल में भी मानसून दस्तक देने वाला है.

इस दिन आएगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून 20 जून को दस्तक देगा. इसके अलावा हिमाचल के बचे हुए कुछ हिस्सों में मानसून की दस्तक 25 जून तक होगी. जिससे बाद प्रदेश के तापमान में भी कमी आएगी और लोगों के हीटवेव से राहत मिलेगी.

WHEN WILL MONSOON COME IN HIMACHAL
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी फोटो (India Meteorological Department)

बारिश की संभावना

वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल में 2 दिन तक बारिश को लेकर संभावना जताई है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 7 जून तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. शिमला समेत कई इलाकों में 5 जून की रात को भी बारिश हुई है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat GFX)

हिमाचल में तापमान

हिमाचल प्रदेश में 42.0 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ऊना सबसे ज्यादा गर्म रहा. वहीं, 3 डिग्री सेल्सियस के साथ काजा सबसे ठंडा रहा. वहीं, शिमला में तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 35.1, बिलासपुर में 37.0, हमीरपुर में 36.1, सोलन में 34.0, नाहन में 38.0, केलांग में 16.6, मनाली में 26.6, कुल्लू में 32.2, कल्पा में 22.3, सुंदरनगर में 37.9, कांगड़ा में 39.0 और चंबा में 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

ये भी पढे़ं: किस राज्य में कब दस्तक देगा मानसून? लिस्ट में देखें अपने प्रदेश की तारीख

Last Updated : Jun 6, 2024, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.