आगरा: शमशाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक सोमवार देर रात पहली पत्नी और बच्चों के बाद भी नई दुल्हन ले आया. जब इसकी जानकारी मायके में रह रही पत्नी को देर रात ही बेटे को लेकर ससुराल आ गई. ससुराल की चौखट पर पत्नी रात भर दरवाजा खुलने का इंतजार करती रही. जब ससुराल का दरवाजा खुला नहीं तो मंगलवार सुबह दो साल के मासूम को गोद में लेकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. महिला को आत्मदाह करते देखकर ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति और पत्नी को थाने लेकर आई.
तीन साल से बेटे के साथ मायके में रह रही पहली पत्नी
डौकी थाना क्षेत्र स्थित सीताराम की मढै़या निवासी रोशनी ने पुलिस को बताया कि 21 जून 2021 को उसका विवाह शमशाबाद के बांस महुआ निवासी वेदप्रकाश के साथ हुआ था. जब बेटा पैदा हुआ तो पति और ससुरालीजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसे मारपीट करके घर से भगा दिया. करीब तीन साल से वह मायके में बेटा के साथ रह रही हूं. जबकि उसके पति से चल रहा विवाद न्यायालय में विचाराधीन है.
रात 12 बजे पति के घर पहुंची
रोशनी ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात मुझे जानकारी मिली कि पति वेदप्रकाश ने दूसरी महिला से विवाह कर लिया है. पति अपनी नई दुल्हन को लेकर घर आया है. जानकारी मिलते सोमवार देर रात करीब 12 बजे ससुराल बांस महुआ पहुंची. जब ससुराल का दरवाजा खोलने के लिए बोला तो नहीं खुला. इसके बाद वह दरवाजे पर ही बैठ गई. रोशनी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह तक मैं ससुराल में दरवाजे पर बैठी रही. मगर, दरवाजा नहीं खुला.
पुलिस के सामने आत्मदाह की कोशिश
वहीं, सूचना पर शमशाबाद थाना की पुलिस भी पहुंच गई. इस दौरान महिला ने पेट्रोल की बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. जिससे पुलिस और ग्रामीण घबरा गए. पुलिस और ग्रामीणों ने जैसे तैसे महिला से माचिस छीनी और आत्मदाह करने से रोका. पुलिस ने पति वेद प्रकाश और पत्नी रोशनी को थाने लेकर आई है.
महिला की शिकायत पर कार्रवाई
शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने बताया कि ससुराल और मायके पक्ष के लोग भी थाना पर आ गए हैं. महिला की शिकायत पर विधिक कार्रवाई कर रही है. इस बारे में दोनों पक्ष से बातचीत और पूछताछ भी की जा रही है.
पति घर लाया नई दुल्हन, पहली पत्नी बेटे के साथ ससुराल की चौखट पर बैठी रही, जानिए फिर क्या हुआ - AGRA NEWS - AGRA NEWS
यूपी के आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है. पत्नी और बेटे के होते हुए भी पति ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद पहली पत्नी ने जो किया वह चौंकाने वाला है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 16, 2024, 5:25 PM IST
आगरा: शमशाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक सोमवार देर रात पहली पत्नी और बच्चों के बाद भी नई दुल्हन ले आया. जब इसकी जानकारी मायके में रह रही पत्नी को देर रात ही बेटे को लेकर ससुराल आ गई. ससुराल की चौखट पर पत्नी रात भर दरवाजा खुलने का इंतजार करती रही. जब ससुराल का दरवाजा खुला नहीं तो मंगलवार सुबह दो साल के मासूम को गोद में लेकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. महिला को आत्मदाह करते देखकर ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति और पत्नी को थाने लेकर आई.
तीन साल से बेटे के साथ मायके में रह रही पहली पत्नी
डौकी थाना क्षेत्र स्थित सीताराम की मढै़या निवासी रोशनी ने पुलिस को बताया कि 21 जून 2021 को उसका विवाह शमशाबाद के बांस महुआ निवासी वेदप्रकाश के साथ हुआ था. जब बेटा पैदा हुआ तो पति और ससुरालीजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसे मारपीट करके घर से भगा दिया. करीब तीन साल से वह मायके में बेटा के साथ रह रही हूं. जबकि उसके पति से चल रहा विवाद न्यायालय में विचाराधीन है.
रात 12 बजे पति के घर पहुंची
रोशनी ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात मुझे जानकारी मिली कि पति वेदप्रकाश ने दूसरी महिला से विवाह कर लिया है. पति अपनी नई दुल्हन को लेकर घर आया है. जानकारी मिलते सोमवार देर रात करीब 12 बजे ससुराल बांस महुआ पहुंची. जब ससुराल का दरवाजा खोलने के लिए बोला तो नहीं खुला. इसके बाद वह दरवाजे पर ही बैठ गई. रोशनी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह तक मैं ससुराल में दरवाजे पर बैठी रही. मगर, दरवाजा नहीं खुला.
पुलिस के सामने आत्मदाह की कोशिश
वहीं, सूचना पर शमशाबाद थाना की पुलिस भी पहुंच गई. इस दौरान महिला ने पेट्रोल की बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. जिससे पुलिस और ग्रामीण घबरा गए. पुलिस और ग्रामीणों ने जैसे तैसे महिला से माचिस छीनी और आत्मदाह करने से रोका. पुलिस ने पति वेद प्रकाश और पत्नी रोशनी को थाने लेकर आई है.
महिला की शिकायत पर कार्रवाई
शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने बताया कि ससुराल और मायके पक्ष के लोग भी थाना पर आ गए हैं. महिला की शिकायत पर विधिक कार्रवाई कर रही है. इस बारे में दोनों पक्ष से बातचीत और पूछताछ भी की जा रही है.