मुजफ्फरनगर: जिले की भरतिया कॉलोनी में एक विशेष समुदाय के युवक की ओर से मकान खरीदने को लेकर बवाल हो गया. कॉलोनी के स्थनीय लोगों ने इसको लेकर जमकर हंगामा करते हुए बवाल मचाया.
कॉलोनी के लोगों ने किया हंगामा: दरअसल, मुजफ्फरनगर की नई मंडी की भरतिया कॉलोनी में एक ही समुदाय के लोगों के आवास हैं. कुछ दिन पहले यहां पर दूसरे समुदाय के युवक ने मकान खरीद लिया. नमाज पढ़ने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और हंगामा किया.
आरोप है कि उस मकान में कथित तौर पर नमाज पढ़ी जा रही थी. पुलिस के साथ लोग जब वहां पहुंचे, तो वहां कई संगठनों के कार्यालय चलते नजर आए. घर के अंदर बहुत सारे कमरे बनाए जा रहे थे. उनके द्वारा बताया गया कि भवन में मदरसा चलाए जाने की योजना है. यहां बाकायदा नमाज भी पढ़ी जाती है.
कॉलोनी में भारी पुलिस फोर्स को तैनात: लोगों का कहना है कि यह भवन विशेष समुदाय से खाली नहीं कराया गया, तो इस कॉलोनी में बरसों से रह रहे लोग पलायन करके चले जाएंगे. फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
थाना मंडी प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि भरतिया कॉलोनी हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है. इसमें दूसरे समुदाय के युवक ने मकान लिया है. जिसमें 30-40 लोग यहां आते हैं और नमाज पढ़ी जाती है. युवक ने मकान में आवाम ए हिंद का कार्यालय खोला है, जिसको लेकर स्थानीय लोग आपत्ति जता रहे हैं.