मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर के राजगढ़ थाना इलाके के धुरकर गांव में शराब पीने के लिए छोटे भाई ने पैसे नहीं दिए तो बड़े भाई ने हथौड़े और पेचकस से सिर पर बेरहमी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि बांस बिकने पर उसका पैसा छोटे भाई राजेश पाल के अपने पास रखा था. उसी पैसे को शराब पीने के लिए बड़ा भाई राजू पाल मांग रहा था. नहीं देने पर आक्रोशित होकर छोटे भाई पर हमला कर दिया. परिजनों ने राजेश पाल को राजगढ़ सीएचसी ले गये. जहां इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी.
मृतक राजेश पाल की भाभी बिंदु ने बताया कि, बड़े भाई ने 20 बांस और छोटे भाई ने पूरी बांस की बीट को बेचा था. बिक्री से मिला पैसा राजेश पाल के पास था. उसी पैसा को राजू पाल मांग रहे थे, नहीं देने पर दोनों में जमकर विवाद हुआ और राजू ने पेचकस और हथौड़े से राजेश के सिर में वार कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह ने बताया कि, राजेश पाल और उसका बड़ा भाई राजू पाल दोनों ने शराब पीने के आदी थे. राजेश पाल जब सो गया तो राजू ने छोटे भाई को सोते समय पेचकस और हथौड़ी से तीन-चार बार वार किया था. घायल को सीएचसी राजगढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर की थी हत्या, नौ साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा