ETV Bharat / state

पेड़ों की कटाई में लापरवाही; रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ओएचई टूटी, कई ट्रेनों के पैसेंजर हुए परेशान - RAILWAY NEWS - RAILWAY NEWS

मोहनलालगज-रायबरेली रेलखंंड पर कनकहा स्टेशन के पास लापरवाही (RAILWAY NEWS) के चलते कई ट्रेनों के पहिए थम गए. पेड़ों की कटाई में लापरवाही के कारण एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया.

a
a (a)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 9:52 PM IST

लखनऊ : रेलवे के मोहनलालगज-रायबरेली रेलखंंड पर कनकहा स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर कलदरखेड़ा गांव के पास पेड़ों की कटाई में लापरवाही के कारण एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इससे हाईटेंशन लाइन टूट गई. इसके चलते ट्रेनों के पहिए थम गए. पंजाब मेल, जनता एक्सप्रेस सहित मालगाड़ियों के संचालन पर असर पड़ा.


इन ट्रेनों पर भी पड़ा असर : परिचालन संबंधी कारणों से नौ ट्रेनें देरी की शिकार हुईं. ट्रेन संख्या 22411 अरुणाचल एसी सुपरफास्ट पौने पांच घंटे, 14242 नौचंदी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस सात घंटे, 12212 आनदविहार मुजफ्फरपुर गरीबरथ साढ़े पांच घंटे, 13414 फरक्का एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, 15066 गोरखपुर एक्सप्रेस आठ घंटे, 18103 अमृतसर जलियावालावाग एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 05284 मुजफ्फरपुर स्पेशल सवा पांच और 09406 पटना स्पेशल पांच घंटे की देरी से संचालित हुईं.

जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार ने बताया कि गुरुवार दोपहर को रेलवे लाइन किनारे स्थित एक किसान के खेत में लगे पेड़ को काटा जा रहा था तो इस तरह की घटना हो गई. उन्होंने बताया कि पेड़ की कटाई देवीखेड़ा निवासी प्राइवेट ठेकेदार करवा रहा था. लापरवाही बरते जाने से रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रही ओएचई पर पेड़ गिर गया. इससे धमाके के साथ बिजली सप्लाई बाधित हो गई. ओएचई टूटने से ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना पड़ गया. आनन-फानन में कनकहा स्टेशन मास्टर राहल कुमार को सूचना दी गई. उन्होंने कट्रोल रूम को सूचित किया. मौके पर रेलवे की टीम पहुंची और पेड़ को ट्रैक से हटाया.

उन्होंने बताया कि इसमें दो से तीन घंटे का समय लग गया. इस दौरान ट्रेन संख्या 13006 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल, 15119 बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस सहित दो मालगाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ. पेड़ के मालिक और ठेकेदार पर मुकदमा कराए जाने की बात रेलवे प्रशासन कह रहा है. शाम को ट्रेनों का संचालन बहाल हो सका.

यह भी पढ़ें : मथुरा में मालगाड़ी के 27 डिब्बे डिरेल, रेलवे लाइनों पर बिखरा कोयला, वंदे भारत समेत 32 ट्रेनें निरस्त, 18 डायवर्ट, देखें लिस्ट - Mathura goods train derailment

यह भी पढ़ें : नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त - Varanasi Bareilly Express

लखनऊ : रेलवे के मोहनलालगज-रायबरेली रेलखंंड पर कनकहा स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर कलदरखेड़ा गांव के पास पेड़ों की कटाई में लापरवाही के कारण एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इससे हाईटेंशन लाइन टूट गई. इसके चलते ट्रेनों के पहिए थम गए. पंजाब मेल, जनता एक्सप्रेस सहित मालगाड़ियों के संचालन पर असर पड़ा.


इन ट्रेनों पर भी पड़ा असर : परिचालन संबंधी कारणों से नौ ट्रेनें देरी की शिकार हुईं. ट्रेन संख्या 22411 अरुणाचल एसी सुपरफास्ट पौने पांच घंटे, 14242 नौचंदी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस सात घंटे, 12212 आनदविहार मुजफ्फरपुर गरीबरथ साढ़े पांच घंटे, 13414 फरक्का एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, 15066 गोरखपुर एक्सप्रेस आठ घंटे, 18103 अमृतसर जलियावालावाग एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 05284 मुजफ्फरपुर स्पेशल सवा पांच और 09406 पटना स्पेशल पांच घंटे की देरी से संचालित हुईं.

जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार ने बताया कि गुरुवार दोपहर को रेलवे लाइन किनारे स्थित एक किसान के खेत में लगे पेड़ को काटा जा रहा था तो इस तरह की घटना हो गई. उन्होंने बताया कि पेड़ की कटाई देवीखेड़ा निवासी प्राइवेट ठेकेदार करवा रहा था. लापरवाही बरते जाने से रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रही ओएचई पर पेड़ गिर गया. इससे धमाके के साथ बिजली सप्लाई बाधित हो गई. ओएचई टूटने से ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना पड़ गया. आनन-फानन में कनकहा स्टेशन मास्टर राहल कुमार को सूचना दी गई. उन्होंने कट्रोल रूम को सूचित किया. मौके पर रेलवे की टीम पहुंची और पेड़ को ट्रैक से हटाया.

उन्होंने बताया कि इसमें दो से तीन घंटे का समय लग गया. इस दौरान ट्रेन संख्या 13006 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल, 15119 बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस सहित दो मालगाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ. पेड़ के मालिक और ठेकेदार पर मुकदमा कराए जाने की बात रेलवे प्रशासन कह रहा है. शाम को ट्रेनों का संचालन बहाल हो सका.

यह भी पढ़ें : मथुरा में मालगाड़ी के 27 डिब्बे डिरेल, रेलवे लाइनों पर बिखरा कोयला, वंदे भारत समेत 32 ट्रेनें निरस्त, 18 डायवर्ट, देखें लिस्ट - Mathura goods train derailment

यह भी पढ़ें : नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त - Varanasi Bareilly Express

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.