ETV Bharat / state

सारण के दिघवारा इलाके में गेहूं की फसल में लगी आग, सैकड़ों एकड़ में लगी लाखों की फसल जलकर राख - fire in Saran

Fire In Saran: सारण के दिघवारा के दियारा इलाके में गेहूं की फसल में आग लगने से लाखों का अनाज जलकर राख हो गया है. नदी के पार इलाका होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी वहां नहीं पहुंच सकी.

सारण में आग
सारण में आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 8:10 AM IST

देखें वीडियो

छपरा: गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आगलगी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की खेत में खड़ी फसल को हो रहा है. रविवार देर रात छपरा जिला के दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर दिअरा क्षेत्र में आग लगने से खेत में पककर तैयार गेहूं की लाखों की फसल जल का राख हो गई. घटना के बाद पीड़ित किसान काफी मायूष है.

गेंहू की फसल में आग: बताया जाता है कि बाभनगावा बांग्ला के निवासी दयानंद राय के घर के पास गेहूं के खेत में आग लग गयी. देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर बुरी तरह से राख हो गई. गौरतलब है कि यह घटना दिघवारा थाना क्षेत्र में घटी है. क्योंकि यह इलाका नदी के उस पार स्थित है, इसलिए इस इलाके में आने जाने का एकमात्र साधन केवल नाव है.

फायरबिग्रेड पहुंचने का भी रास्ता नहीं: नाव के अलावा सड़क का रास्ता नहीं होने की वजह से इस इलाके में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नही पहुंच सकी. इस कारण आग से पीड़ित को ज्यादा क्षति हुई है. बताया जा रहा है कि आग लगने से 5 लाख से ज्यादा का अनाज जलकर राख हो गया.

किसानों को भारी नुकसान: बहरहाल गर्मी की वजह से प्रतिदिन जिले में कही ना आगलगी की घटना हो रही है. किसान अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई को अपने आंख के सामने जलते देखकर रोने को मजबूर हैं. एक बार फिर से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. अब वे सरकार से मुआवजा की आस लगाए बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: भागलपुर नगर निगम परिसर में लगी आग, दो कूड़ा वाहन जलकर राख, लाखों रुपये का नुकसान - Fire in Municipal Corporation

देखें वीडियो

छपरा: गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आगलगी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की खेत में खड़ी फसल को हो रहा है. रविवार देर रात छपरा जिला के दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर दिअरा क्षेत्र में आग लगने से खेत में पककर तैयार गेहूं की लाखों की फसल जल का राख हो गई. घटना के बाद पीड़ित किसान काफी मायूष है.

गेंहू की फसल में आग: बताया जाता है कि बाभनगावा बांग्ला के निवासी दयानंद राय के घर के पास गेहूं के खेत में आग लग गयी. देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर बुरी तरह से राख हो गई. गौरतलब है कि यह घटना दिघवारा थाना क्षेत्र में घटी है. क्योंकि यह इलाका नदी के उस पार स्थित है, इसलिए इस इलाके में आने जाने का एकमात्र साधन केवल नाव है.

फायरबिग्रेड पहुंचने का भी रास्ता नहीं: नाव के अलावा सड़क का रास्ता नहीं होने की वजह से इस इलाके में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नही पहुंच सकी. इस कारण आग से पीड़ित को ज्यादा क्षति हुई है. बताया जा रहा है कि आग लगने से 5 लाख से ज्यादा का अनाज जलकर राख हो गया.

किसानों को भारी नुकसान: बहरहाल गर्मी की वजह से प्रतिदिन जिले में कही ना आगलगी की घटना हो रही है. किसान अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई को अपने आंख के सामने जलते देखकर रोने को मजबूर हैं. एक बार फिर से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. अब वे सरकार से मुआवजा की आस लगाए बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: भागलपुर नगर निगम परिसर में लगी आग, दो कूड़ा वाहन जलकर राख, लाखों रुपये का नुकसान - Fire in Municipal Corporation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.