ETV Bharat / state

क्या है ग्लूकोमा ? जो छीन लेता है आंखों की रोशनी, विस्तार से जानें लक्षण और बचाव

What is Glaucoma:आंखें कुदरत का दिया सबसे अनमोल तोहफा है. इस तोहफे को अगर आपने संभालकर नहीं रखा तो आपकी दुनिया में अंधेरा भी छा सकता है. आपको बता दें कि कई कारणों से आंखों से संबंधित बीमारी की चपेट में आने के कारण बड़ी संख्या में लोग अंधेपन का शिकार हो रहे हैं. जिसमें ग्लूकोमा सबसे बड़ा कारण है. क्या होता है ग्लूकोमा और क्या होते हैं इसके लक्षण, कैसे इस साइलेंटर किलर से बचना चाहिए इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी विस्तार से जानें.

Chandigarh PGI Advanced Eye Center
Chandigarh PGI Advanced Eye Center
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 16, 2024, 9:22 PM IST

Chandigarh PGI Advanced Eye Center

चंडीगढ़: आंखों की वो बीमारी जिसके कारण इंसान अंधेपन का शिकार हो सकते हैं. उस बीमारी का नाम है ग्लूकोमा जो कई प्रकार का होता है. सभी तरह के ग्लूकोमा में आंख को ब्रेन यानी दिमाग से जोड़ने वाली वाली तंत्रिका बाधित हो जाती है. इस बीमारी के शिकार कई लोग हो चुके हैं. ऐसे में चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस आई सेंटर को देश में आंखों के उपचार के लिए प्रमुख माना जाता है. 2008 से शुरू हुए एडवांस आई सेंटर में 60 फीसदी मरीजों की बढ़ोतरी हुई है. जिसमें दूसरे नंबर पर ग्लूकोमा से पीड़ित मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस आई सेंटर के प्रमुख डॉ. एस एस पांडव से बातचीत की है.

साइलेंट किलर है ग्लूकोमा: डॉ. पांडव बताते हैं कि ग्लूकोमा आंखों की एक सबसे बड़ी समस्या माना जाता है. जिसे काला मोती भी कहा जाता है. धीरे-धीरे आंखों के आसपास से देखना बंद होने लगता है. यदि इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए तो अंधेपन का सबसे बड़ा कारण बन जाता है. आमतौर पर आंख से देखने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है. वहीं, मध्यम आयु के लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं. अगर ग्लूकोमा की पहचान पहले कर ली जाए तो इसे समय रहते ठीक किया जा सकता है.

ग्लूकोमा के प्रकार: इस बीच दो मुख्य प्रकार होते हैं. जिसमें एक ओपन एंगल, जहां एक तरल पदार्थ आंख के सामने हिस्से को दबाने की कोशिश करता है. दूसरा बंद कोण जो आंख की तरल पदार्थ का निकास मार्ग बंद होने के कारण होता है. इसके चलते आंख में दर्द होता है और अचानक ही आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचता है.

ग्लूकोमा के लक्षण: ज्यादातर मरीजों में ग्लूकोमा जेनेटिक तौर पर होता है. परिवार में अगर किसी को भी आंखों की रोशनी से संबंधित समस्या है, तो वह आने वाली पीढ़ियों में ग्लूकोमा के रूप में देखी जा सकती है. वहीं, यह स्थिति कई बार अचानक भी हो जाती है. इसके अलावा, आंख से दिखना भी कम हो जाता है. जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है.

लापरवाही से बढ़ती है समस्या: डॉ. एस एस पांडव बताते हैं कि पहले यह जानना जरूरी है कि ग्लूकोमा का इलाज उम्र भर तक चल सकता है. यह एक समय में ठीक होने वाली समस्या नहीं है. वहीं दूसरी ओर ग्लूकोमा को लेकर लोगों में जानकारी की कमी है. अक्सर छोटी दुकानों पर जाकर इस समस्या को डालते रहते हैं जिसके बाद यह समस्या बड़ी बन जाती है और अंधापन का रूप ले लेती है.

आंखों का चेकअप जरूरी: समय-समय पर आंखों का चेकअप कराना जरूरी है. ग्लूकोमा की पहचान किसी भई छोटे आई सेंटर से करवाई जा सकती है. लेकिन इसके इलाज के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में ही इलाज कराना जरूरी है. पीजीआई में 16 मार्च तक एक ग्लूकोमा वीक मनाया गया. जिसके तहत ग्लूकोमा से ग्रस्त मरीजों का विशेष चेकअप किया गया.

ग्लूकोमा पीड़ितों का आंकड़ा: ग्लूकोमा आज के समय में किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है. पीजीआई में हर दिन दो से तीन छोटे बच्चे ग्लूकोमा जैसी समस्या को लेकर पहुंचते हैं. इनमें कुछ बच्चे महीने भर के भी होते हैं. ज्यादातर ग्लूकोमा 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही होना शुरू होता है. बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुमान 50 से अधिक उम्र के वयस्कों में भारत में ग्लूकोमा के कारण अंधेपन से पीड़ितों की संख्या 2019 में 2 लाख 30 हजार से लेकर 11 लाख लोगों तक होने का अनुमान है. दुनिया भर में, ग्लूकोमा 50 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों या लगभग 3.6 मिलियन (36 लाख) लोगों में अपरिवर्तनीय अंधेपन का दूसरा प्रमुख कारण है. दुनिया भर में लगभग 76 मिलियन (760 लाख) लोग ग्लूकोमा से पीड़ित हैं.

ये भी पढ़ें: विश्व ग्लूकोमा दिवस: जानें भारत में कितने हैं पीड़ित और क्यों मनाने की वजह

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों ने करवाया इलाज

Chandigarh PGI Advanced Eye Center

चंडीगढ़: आंखों की वो बीमारी जिसके कारण इंसान अंधेपन का शिकार हो सकते हैं. उस बीमारी का नाम है ग्लूकोमा जो कई प्रकार का होता है. सभी तरह के ग्लूकोमा में आंख को ब्रेन यानी दिमाग से जोड़ने वाली वाली तंत्रिका बाधित हो जाती है. इस बीमारी के शिकार कई लोग हो चुके हैं. ऐसे में चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस आई सेंटर को देश में आंखों के उपचार के लिए प्रमुख माना जाता है. 2008 से शुरू हुए एडवांस आई सेंटर में 60 फीसदी मरीजों की बढ़ोतरी हुई है. जिसमें दूसरे नंबर पर ग्लूकोमा से पीड़ित मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस आई सेंटर के प्रमुख डॉ. एस एस पांडव से बातचीत की है.

साइलेंट किलर है ग्लूकोमा: डॉ. पांडव बताते हैं कि ग्लूकोमा आंखों की एक सबसे बड़ी समस्या माना जाता है. जिसे काला मोती भी कहा जाता है. धीरे-धीरे आंखों के आसपास से देखना बंद होने लगता है. यदि इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए तो अंधेपन का सबसे बड़ा कारण बन जाता है. आमतौर पर आंख से देखने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है. वहीं, मध्यम आयु के लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं. अगर ग्लूकोमा की पहचान पहले कर ली जाए तो इसे समय रहते ठीक किया जा सकता है.

ग्लूकोमा के प्रकार: इस बीच दो मुख्य प्रकार होते हैं. जिसमें एक ओपन एंगल, जहां एक तरल पदार्थ आंख के सामने हिस्से को दबाने की कोशिश करता है. दूसरा बंद कोण जो आंख की तरल पदार्थ का निकास मार्ग बंद होने के कारण होता है. इसके चलते आंख में दर्द होता है और अचानक ही आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचता है.

ग्लूकोमा के लक्षण: ज्यादातर मरीजों में ग्लूकोमा जेनेटिक तौर पर होता है. परिवार में अगर किसी को भी आंखों की रोशनी से संबंधित समस्या है, तो वह आने वाली पीढ़ियों में ग्लूकोमा के रूप में देखी जा सकती है. वहीं, यह स्थिति कई बार अचानक भी हो जाती है. इसके अलावा, आंख से दिखना भी कम हो जाता है. जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है.

लापरवाही से बढ़ती है समस्या: डॉ. एस एस पांडव बताते हैं कि पहले यह जानना जरूरी है कि ग्लूकोमा का इलाज उम्र भर तक चल सकता है. यह एक समय में ठीक होने वाली समस्या नहीं है. वहीं दूसरी ओर ग्लूकोमा को लेकर लोगों में जानकारी की कमी है. अक्सर छोटी दुकानों पर जाकर इस समस्या को डालते रहते हैं जिसके बाद यह समस्या बड़ी बन जाती है और अंधापन का रूप ले लेती है.

आंखों का चेकअप जरूरी: समय-समय पर आंखों का चेकअप कराना जरूरी है. ग्लूकोमा की पहचान किसी भई छोटे आई सेंटर से करवाई जा सकती है. लेकिन इसके इलाज के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में ही इलाज कराना जरूरी है. पीजीआई में 16 मार्च तक एक ग्लूकोमा वीक मनाया गया. जिसके तहत ग्लूकोमा से ग्रस्त मरीजों का विशेष चेकअप किया गया.

ग्लूकोमा पीड़ितों का आंकड़ा: ग्लूकोमा आज के समय में किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है. पीजीआई में हर दिन दो से तीन छोटे बच्चे ग्लूकोमा जैसी समस्या को लेकर पहुंचते हैं. इनमें कुछ बच्चे महीने भर के भी होते हैं. ज्यादातर ग्लूकोमा 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही होना शुरू होता है. बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुमान 50 से अधिक उम्र के वयस्कों में भारत में ग्लूकोमा के कारण अंधेपन से पीड़ितों की संख्या 2019 में 2 लाख 30 हजार से लेकर 11 लाख लोगों तक होने का अनुमान है. दुनिया भर में, ग्लूकोमा 50 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों या लगभग 3.6 मिलियन (36 लाख) लोगों में अपरिवर्तनीय अंधेपन का दूसरा प्रमुख कारण है. दुनिया भर में लगभग 76 मिलियन (760 लाख) लोग ग्लूकोमा से पीड़ित हैं.

ये भी पढ़ें: विश्व ग्लूकोमा दिवस: जानें भारत में कितने हैं पीड़ित और क्यों मनाने की वजह

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों ने करवाया इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.