ETV Bharat / state

RTO से सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जारी नहीं हो रहे इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, जानिए क्या है फॉरमैट - International Driving License - INTERNATIONAL DRIVING LICENSE

जापान में पासपोर्ट की तरह बुक फॉर्मेट वाले आईडीपी की मान्यता है, लेकिन प्रदेश के कई आरटीओ कार्यालय A4 पेपर साइज वाला ही आईडीपी जारी कर रहे हैं जबकि बाकायदा सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 में बुक फॉर्मेट में आईडीपी जारी होने का प्रावधान किया गया है.

Etv Bharat
RTO से सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जारी नहीं हो रहे इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 2:26 PM IST

लखनऊ: दुनिया के करीब 113 देशों में भारत का इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) मान्य है. कई देश तो A4 साइज के पेपर वाले इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट को मान्यता दे देते हैं, लेकिन कई देश ऐसे हैं जहां पर पासपोर्ट की तरह ही बुकलेट वाला आईडीपी होना जरूरी है. जापान में A4 पेपर साइज पर जारी आईडीपी मान्य नहीं है.

जापान में पासपोर्ट की तरह बुक फॉर्मेट वाले आईडीपी की मान्यता है, लेकिन प्रदेश के कई आरटीओ कार्यालय A4 पेपर साइज वाला ही आईडीपी जारी कर रहे हैं जबकि बाकायदा सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 में बुक फॉर्मेट में आईडीपी जारी होने का प्रावधान किया गया है.

लखनऊ आरटीओ की तरफ से A 4 पेपर के साथ ही बुक फॉर्मेट वाले आईडीपी भी जारी किए जा रहे हैं, लेकिन अधिकतर आरटीओ कार्यालयों में A4 पेपर वाला ही आईडीपी जारी हो रहा है जिससे विदेश जाने वाले लोगों के सामने दिक्कतें आ रही हैं.

हाल ही में परिवहन विभाग में जापान जाने के लिए संजय श्रीवास्तव ने नोएडा आरटीओ कार्यालय में इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए संपर्क किया तो उन्हें A 4 पेपर वाला आईडीपी आरटीओ कार्यालय की तरफ से उपलब्धता होने की बात कही गई.

इस पर संजय श्रीवास्तव ने जापान में पेपर वाला आईडीपी मान्य न होने की बात कही और पासपोर्ट की तरह ही बुक फॉर्मेट वाले आईडीपी की मांग की. जब कार्यालय से मना कर दिया गया तो फिर उनकी बेटी ने कई बार परिवहन विभाग की हेल्पलाइन पर संपर्क किया. यहां से भी जब बुकलेट की व्यवस्था न होने की बात कही गई तो फिर इसकी कंप्लेंट शिकायतकर्ता ने आगे तक करने की बात कही.

आवेदक ने तर्क भी दिया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 में 6 A में यह प्रावधान है कि बुक फॉर्मेट में आईडीपी जारी होना चाहिए तब ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? आवेदक की शिकायत पर अब परिवहन विभाग पासपोर्ट की तरह ही बुक फॉर्मेट वाले इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी हो, इसकी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है.

लखनऊ आरटीओ कार्यालय की तरफ से दुनिया के विभिन्न देशों के लिए आवेदकों को अब तक 464 इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट उपलब्ध कराए जा चुके हैं. लखनऊ आरटीओ कार्यालय की तरफ से जिस देश में जिस तरह के आईडीपी की डिमांड होती है, उसी आधार पर आईडीपी जारी हो रहे हैं. यहां पर ए 4 पेपर साइज आईडीपी के साथ ही बुक फॉर्मेट वाले आईडीपी भी जारी किए जाते हैं.

क्या कहते हैं लखनऊ आरटीओ के अधिकारी: लखनऊ के आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि अभी तक किसी भी आवेदक ने इस तरह की आपत्ति लखनऊ में दर्ज नहीं कराई है कि यहां पर जो A4 पेपर साइज वाले लाइसेंस जारी किए जाते हैं वह मान्य नहीं हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग अगर इच्छा जाहिर करते हैं तो हम प्रारूप 6 ए में जो प्रावधान है उसी फॉर्मेट में आईडीपी जारी कर देते हैं.

ये भी पढ़ेंः आपका स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में क्यों हो रही देरी, परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में क्या आई दिक्कत

लखनऊ: दुनिया के करीब 113 देशों में भारत का इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) मान्य है. कई देश तो A4 साइज के पेपर वाले इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट को मान्यता दे देते हैं, लेकिन कई देश ऐसे हैं जहां पर पासपोर्ट की तरह ही बुकलेट वाला आईडीपी होना जरूरी है. जापान में A4 पेपर साइज पर जारी आईडीपी मान्य नहीं है.

जापान में पासपोर्ट की तरह बुक फॉर्मेट वाले आईडीपी की मान्यता है, लेकिन प्रदेश के कई आरटीओ कार्यालय A4 पेपर साइज वाला ही आईडीपी जारी कर रहे हैं जबकि बाकायदा सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 में बुक फॉर्मेट में आईडीपी जारी होने का प्रावधान किया गया है.

लखनऊ आरटीओ की तरफ से A 4 पेपर के साथ ही बुक फॉर्मेट वाले आईडीपी भी जारी किए जा रहे हैं, लेकिन अधिकतर आरटीओ कार्यालयों में A4 पेपर वाला ही आईडीपी जारी हो रहा है जिससे विदेश जाने वाले लोगों के सामने दिक्कतें आ रही हैं.

हाल ही में परिवहन विभाग में जापान जाने के लिए संजय श्रीवास्तव ने नोएडा आरटीओ कार्यालय में इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए संपर्क किया तो उन्हें A 4 पेपर वाला आईडीपी आरटीओ कार्यालय की तरफ से उपलब्धता होने की बात कही गई.

इस पर संजय श्रीवास्तव ने जापान में पेपर वाला आईडीपी मान्य न होने की बात कही और पासपोर्ट की तरह ही बुक फॉर्मेट वाले आईडीपी की मांग की. जब कार्यालय से मना कर दिया गया तो फिर उनकी बेटी ने कई बार परिवहन विभाग की हेल्पलाइन पर संपर्क किया. यहां से भी जब बुकलेट की व्यवस्था न होने की बात कही गई तो फिर इसकी कंप्लेंट शिकायतकर्ता ने आगे तक करने की बात कही.

आवेदक ने तर्क भी दिया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 में 6 A में यह प्रावधान है कि बुक फॉर्मेट में आईडीपी जारी होना चाहिए तब ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? आवेदक की शिकायत पर अब परिवहन विभाग पासपोर्ट की तरह ही बुक फॉर्मेट वाले इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी हो, इसकी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है.

लखनऊ आरटीओ कार्यालय की तरफ से दुनिया के विभिन्न देशों के लिए आवेदकों को अब तक 464 इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट उपलब्ध कराए जा चुके हैं. लखनऊ आरटीओ कार्यालय की तरफ से जिस देश में जिस तरह के आईडीपी की डिमांड होती है, उसी आधार पर आईडीपी जारी हो रहे हैं. यहां पर ए 4 पेपर साइज आईडीपी के साथ ही बुक फॉर्मेट वाले आईडीपी भी जारी किए जाते हैं.

क्या कहते हैं लखनऊ आरटीओ के अधिकारी: लखनऊ के आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि अभी तक किसी भी आवेदक ने इस तरह की आपत्ति लखनऊ में दर्ज नहीं कराई है कि यहां पर जो A4 पेपर साइज वाले लाइसेंस जारी किए जाते हैं वह मान्य नहीं हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग अगर इच्छा जाहिर करते हैं तो हम प्रारूप 6 ए में जो प्रावधान है उसी फॉर्मेट में आईडीपी जारी कर देते हैं.

ये भी पढ़ेंः आपका स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में क्यों हो रही देरी, परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में क्या आई दिक्कत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.