बेतियाः पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से चौथी जीत की तैयारी कर रहे बीजेपी कैंडिडेट डॉ. संजय जायसवाल को रोकने को जिम्मा उठाया है बेतिया के पूर्व विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी ने. मदन मोहन तिवारी का कहना है कि संजय जायसवाल को ये सीट अनुंकपा पर मिली है और अपने दम पर चुनाव जीतकर दिखा दे तो सियासत से संन्यास ले लूंगा.
'घबरा गये हैं संजय जायसवाल': ईटीवी भारत से एक्सूक्लिसिव बातचीत में मदन मोहन तिवारी ने कहा कि "मैं ब्राह्मण समाज से आता हूं तो उन्हें किस बात की परेशानी हो गई है. उनकी घबराहट बढ़ गई है. वह वैश्य समाज से आते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं है. क्या ब्राह्मण उनका बंधुआ मजदूर हो गया है ?"
'परिवारवाद के प्रतीक हैं संजय जायसवाल': मदन मोहन तिवारी ने कहा कि "संजय जायसवाल कोई नेता नहीं है, हां उनके पिता डॉ मदन प्रसाद जायसवाल नेता थे.संजय जायसवाल को तो यह सीट अनुकंपा पर मिलती आ रही है और वो जीतते रहे हैं. दरअसल संजय जायसवाल परिवारवाद के प्रतीक हैं."
![मदन मोहन तिवारी ने किया जीत का दावा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-05-2024/010524-bh-bet-one-2-one-congress-madan-mohan-tiwari-photo-bh10058_01052024153756_0105f_1714558076_495.jpg)
'इस बार संजय जायसवाल की विदाई तय': मदन मोहन तिवारी ने दावा किया कि बीजेपी उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल से कोई लड़ाई है ही नहीं. वह लड़ाई में ही नहीं है. इस बार जनता मुझे सांसद मान चुकी है और मैं बहुमत से जीत दर्ज करूंगा. डॉक्टर संजय जायसवाल की विदाई है. वह संजय जायसवाल जा रहे हैं और मैं मदन मोहन तिवारी आ रहा हूँ. जनता ने यह तय कर लिया है.
'समाज की सेवा करनेवाले परिवार से आता हूं': कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने कहा कि "पश्चिमी चंपारण के लोगों का अपार प्रेम मेरे साथ है.मैं गांव में रहनेवाले एक साधारण परिवार से आता हूं. मेरे पिता ने 50 पैसे लेकर लोगों का इलाज किया है. मैं उस परिवार से आता हूं जिसने समाज की सेवा की है. मुझे उसका फल भी मिला है. मैं विधायक भी बना और इस बार मै सांसद भी बनूँगा."
'केंद्र में बनेगी महागठबंधन की सरकार': मदन मोहन तिवारी ने दावा किया कि न सिर्फ पश्चिमी चंपारण में बल्कि पूरे बिहार और देश में महागठबंधन की जीत होनेवाली है. राहुल, लालू, लेफ्ट और वीआईपी का महागठबंधन बिहार की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा और दिल्ली में महागठबंधन की सरकार बनेगी."
![मदन मोहन तिवारी ने किया जीत का दावा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-05-2024/010524-bh-bet-one-2-one-congress-madan-mohan-tiwari-photo-bh10058_01052024153756_0105f_1714558076_252.jpg)
25 मई को पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर वोटिंगः बता दें कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. इस सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके डॉ. संजय जायसवाल NDA के कैंडिडेट हैं तो महागठबंधन ने मदन मोहन तिवारी को मैदान में उतारा है.
2004 में रंग लाया था ब्राह्मण कार्ड: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर जायसवाल परिवार का परंपरागत रूप से कब्जा रहा है.तीन बार जीत दर्ज कर चुके संजय जायसवाल के पिता मदन जायसवाल ने भी 1996, 1998 और 1999 में लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी, लेकिन 2004 में आरजेडी ने ब्राह्मण कार्ड खेला और रघुनाथ झा ने मदन जायसवाल को मात दी थी.
ये भी पढ़ेंःअभेद्य किले बेतिया से चौका मारने की तैयारी में बीजेपी, क्या सेंध लगा पाएगा INDI गठबंधन.. जानिये पूरा समीकरण - Bettiah Lok Sabha Seat