हल्द्वानी: उत्तराखंड में ग्राहकों से घटतौली का खेल खूब फल फूल रहा है. ये हम नहीं, बल्कि बाट माप विभाग की छापेमारी के दौरान की गई कार्रवाई बता रही है. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में आने वाले सभी 6 जिलों की बात करें तो बाट माप विभाग ने घटतौली के मामले में साल 2023 में 13 हजार 497 छापेमारी की कार्रवाई की हैं. इसमें 1391 दुकानदारों के खिलाफ अनियमिताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है. इसमें विभाग ने 1233 अनियमिताएं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 30 लाख 38 हजार का जुर्माना वसूला है.
बाट माप विभाग के मुख्य नियंत्रक अधिकारी गोविंद सिंह रावत ने बताया कि घटतौली सहित अन्य शिकायतों पर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसका नतीजा है कि पिछले साल विभाग द्वारा 13 हजार 497 प्रतिष्ठानों पर छापामारी की कार्रवाई की गई है. जहां 1391 मामलों में शिकायत पाए जाने पर 1233 मामलों में आपसी समझौते के तहत जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 30 लाख 38 हजार का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा 2 मामले को कोर्ट में भेजा गया है. जबकि अन्य मामलों में आगे की कार्रवाई चल रही है. इसके अलावा पिछले साल बाट-माप के 18 हजार सत्यापन किए गए हैं. जिसके तहत 2 करोड़ 16 लाख 42 हजार की राजस्व की प्राप्ति हुई है.
ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने वाली कंपनियां ग्राहकों के साथ कर रही घटतौली, बाट-माप विभाग ने वसूला जुर्माना
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 3 करोड़ 15 लाख रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. जिसके सापेक्ष में अभी तक करीब 2 करोड़ 57 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है. घटतौली में पेट्रोल पंप के 34 मामले, सरकारी सस्ता गल्ला के 43, गैस एजेंसी के 21, फैक्ट्री संबंधित 90 मामले सामने आए हैं. विभाग द्वारा आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. ग्राहकों से धोखाधड़ी रोकने के लिए बाट-माप की प्रवर्तन की टीम समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई करती रहती है. लोगों से अपील की गई है कि जहां कहीं भी घटतौली या धोखाधड़ी संबंधित कोई शिकायतें हो तो बाट- माप विभाग को सूचित करें.