वाराणसी: सनातन धर्म की राजधानी के रूप में पहचान बनाने वाली काशी में परंपराओं को आज भी संजोग कर रखा गया है. पुरानी परंपराओं के साथ नहीं परंपराओं की शुरुआत भी समय-समय पर यहां होती रहती है. स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी के प्राकट्य एवं हरियाली श्रृंगार के मौके पर एक नई परंपरा शुरू की गई. जिसमें बाबा विश्वनाथ की तरफ से माता विशालाक्षी को सुहाग की सामग्री भेजी गई. खुद मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चुन्नी से लेकर बाकी सुहाग की सामग्री बाबा विश्वनाथ को स्पर्श करवाकर माता विशालाक्षी के दरबार में पहुंचे.
श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास ने इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर संकल्पित नवाचार के अनुपालन में माता के श्रृंगार के लिए 16 श्रृंगार की सामग्री, दो जोड़ी वस्त्र, पुष्प-माला, मिष्ठान एवं फल बाबा विश्वनाथ को अवलोकित कराते हुए माता विशालाक्षी के मंदिर में भेंट स्वरूप प्रेषित किया था. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से यह श्रृंगार समर्पण की पहल इसी वर्ष की चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ की गई है.
![माता विशालाक्षी के लिए सुहाग की सामग्री ले जाते विश्वनाथ मंदिर के पदाधिकारी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-08-2024/up-var-3-kvt-vishalakhi-7200982_22082024145135_2208f_1724318495_294.jpg)
मंदिर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि काशी में ज्योतिर्लिंग तथा शक्तिपीठ स्थित है. इस सुयोग के दृष्टिगत मंदिर न्यास ने यह पहल की थी कि सभी देवी पर्व के अवसर पर देवी के समस्त सोलह श्रृंगार एवं पर्व वस्त्र का समर्पण ज्योतिर्लिंग पीठ से काशीपुराधिपति श्री विश्वनाथ महादेव द्वारा किया जाये. इसी कड़ी में डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण और न्यास के सदस्य वेंकट रमण घनपाठी की उपस्थिति में वस्त्र श्रृंगार एवम फल फूल इत्यादि महादेव विश्वेश्वर को आवालोकित कराते हुए शास्त्रीय विधि विधान से पूजित किया गया. शंखध्वनि और मंत्रोच्चार के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम के अर्चकों को सौंप कर समस्त भेंट सामग्री को रवाना किया गया. मां विशालाक्षी शक्तिपीठ धाम में महंत पंडित राजनाथ तिवारी एवं मां विशालाक्षी धाम के अर्चकों ने सामग्री को समारोहपूर्वक श्री काशी विश्वनाथ धाम के अर्चकों से ग्रहण कर माता को अर्पित किया.
![शक्तिपीठ माता विशालाक्षी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-08-2024/up-var-3-kvt-vishalakhi-7200982_22082024145135_2208f_1724318495_222.jpg)