नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहने की संभावना है और तीन किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. दिल्ली में सुबह 7:00 बजे तक तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
वहीं, फरीदाबाद में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 10 डिग्री, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. मयूर विहार सबसे ठंडा रहा. यहां का अधिकतम तापमान सबसे कम 21.9 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें : इस दिन से दिल्लीवासियों को मिल सकती है ठंड से राहत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
शनिवार के मुकाबले रविवार को दिल्ली के प्रदूषण में थोड़ा सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 321 रिकॉर्ड किया गया है. जबकि फरीदाबाद में सुबह AQI 249, गुरुग्राम में 244, गाजियाबाद में 271, ग्रेटर नोएडा में 307, नोएडा में 258 दर्ज किया गया.
दिल्ली के 23 इलाकों में AQI 300 से ऊपर और 400 के नीचे दर्ज किया गया है. शादीपुर में 367, एनएसआईटी द्वारका में 323, सिरी फोर्ट में 323, मंदिर मार्ग में 302, आर पुरम में 367, पंजाबी बाग में 356, जेएलएन स्टेडियम में 307, नेहरू नगर में 388, द्वारका सेक्टर 8 में 352, पटपड़गंज में 335, सोनिया विहार में 330, जहांगीरपुरी में 372 रोहिणी में 345, विवेक विहार में 340, ओखला फेस 2 में 325, वजीरपुर में 365, बवाना में 335 उषा में 341 मुंडका में 351, आनंद विहार में 357 न्यू मोती बाग में 325 बना हुआ है.
दिल्ली के 12 इलाकों में AQI 200 से ऊपर और 300 के बीच दर्ज किया गया है. अलीपुर में 289, डीटीयू में 285 आरटीओ में 286, आया नगर में 227, लोधी रोड में 266, मंदिर मार्ग में 294, आईजीआई एयरपोर्ट में 292, अशोक विहार में 288, नजफगढ़ में 275, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 300, नरेला में 295, श्री अरविंदो मार्ग मार्ग में 288 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में ठंड और घने कोहरे से कब मिलेगी राहत, मौसम वैज्ञानिक ने बता दिया