लखनऊ : पिछले दिनों हुई हल्की बारिश और पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं ने यूपी के मैदानी इलाकों को प्रभावित किया है. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. तीन दिन पहले न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं अब न्यूनतम तापमान ज्यादातर जिलों में 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय होने वाला है. इससे सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
कम तापमान वाले जिले : बिजनौर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, मेरठ में 7, बरेली में 8, फर्रुखाबाद में 9, रायबरेली में 9, अयोध्या में 6, सुल्तानपुर में 9, बहराइच में 7, गोरखपुर में 9, कानपुर नगर में 7.6, बाराबंकी में 9, हरदोई में 10, लखनऊ में 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
सुबह शाम ठंड का अहसास : तापमान में गिरावट होने, तेज रफ्तार हवाओं के चलने से सुबह व रात के समय होने वाली ठंड में फिर से इजाफा हो गया है. दिन के समय में भी तेज रफ्तार से हवाओं के चलने के कारण गर्मी का अहसास कम हुआ है.
पिछले 24 घंटे में मौसम : पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले शुष्क रहे. 1-2 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. बादलों की आवाजाही आइसोलेटेड स्थान पर जारी है. सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर तथा अयोध्या जिले में 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस उरई जिले में रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम शुष्क रहा. सुबह के समय बादलों की आवाजाही रही. दिन में धूप खिली. अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 27डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. 26 फरवरी से 27 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें : बोरे में बच्ची का शव; 40 दिन से लापता थी, हत्या कर कूड़े के ढेर में फेंकी लाश, तंत्र क्रिया की आशंका