जयपुर. अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किया गया है. हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभागों में तापमान सामान्य से कम दर्ज हुए और यहां पारा 36 से 38 डिग्री के आस पास रहा. उधर कोटा संभाग में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ और यह 42 डिग्री को पार कर गया.
पिछले 24 घंटों की अगर बात की जाए, तो अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में अधिकतम तापमान में विशेष रूप से कोई बदलाव नहीं रहा. शुक्रवार को कोटा में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि चूरू में बीते दिन का सर्वाधिक तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है. आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य के सभी संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.
पढ़ें:खरीफ फसलों के बेहतर प्रोडक्शन के लिए मानसून का समय पर आना जरूरी
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आने वाले तीन दिन में पारे में एक से दो डिग्री के इजाफे के आसार हैं. हालांकि अगले हफ्ते भी राज्य के मौसम में पारा सामान्य के इर्द-गिर्द रहने से गर्मी और गर्म हवाओं से राहत रहेगी.
नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ प्रभावी: प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से 21 अप्रैल को बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू , नागौर औय आसपास के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 अप्रैल को भी आंधी बारिश की गतिविधियां बीकानेर और जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं रहेगी, जबकि ज़्यादातर हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 37 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 38.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 40.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 40 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.2 डिग्री सेल्सियस और डबोक में 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.6 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में 35.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा धौलपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 38 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 41 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 38.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 41.1 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 38.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किया गया है, तो वहीं कई जगह पर अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. वहीं बीकानेर संभाग में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. कोटा में 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वही धौलपुर में 41.2 डिग्री, बारां में 41 डिग्री, भरतपुर में 41 डिग्री, अलवर में 40 डिग्री, जयपुर में 39.6 डिग्री, जालौर में 38.1 डिग्री, चूरू में 38.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.