जयपुर. मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्की धुंध और कोहरे के साथ हुई है. आसमान में बादल छाए रहने के कारण गलन भरी ठंड भी महसूस की जा रही है. राजस्थानी जयपुर में सुबह 8:00 तक सूरज के दर्शन नहीं हुए और कोहरे के बीच कम विजिबिलिटी में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान गाड़ियों में लाइट जलाकर लोग सफर करते हुए नजर आए. हालात यह रहे कि सुबह 9:00 तक हल्का कोहरा छाया रहा. इससे पहले सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हुई. राजधानी का न्यूनतम तापमान बीती रात 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
यह रहा मौसम का हाल : सोमवार को दिसंबर महीने की पहली बारिश के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई, तो पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई. इस दौरान कुछ जगहों पर कोहरा भी दर्ज किया गया. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में इस दौरान शीत लहर जारी है. प्रदेश में बारिश के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. कल दिन में राज्य में सर्वाधिक तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात में न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 3.8 डिग्री और डूंगरपुर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में चूरू और पिलानी में करीब 10 डिग्री तक तापमान गिर गया, तो बीकानेर में 7 और राजधानी में तीन डिग्री तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है. प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-28 दिसम्बर से सक्रिय होगा. इस दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 24, 2024
दिसंबर की पहली बारिश : सोमवार को जयपुर, सीकर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में दिसंबर की बारिश शुरू हुई. राजस्थान में जहां बारिश 1 मिलीमीटर से ज्यादा हुई , उन जगहों में सबसे ज़्यादा बारिश भादरा (हनुमानगढ़) में 9 एमएम रही. इसके अलावा सरदार शहर 8 mm ( चूरू ), राजगढ़ सादुलपुर 4 mm (चूरू), तारानगर / रेनी 3 mm (चूरू) , चूरू तहसील 2 mm (चूरू) , चूरू 1.8 mm , रतनगढ़ 1 mm (चूरू), मलसीसर (झुंझुनूं) 2 mm और बुहाना (झुंझुनूं) में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.