जयपुर. प्रदेश के मैदानी इलाकों में शीतलहर के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. हालात ये हैं कि सीकर जिले के फतेहपुर में लगातार चौथे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. वहीं ठंड के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में ओस की बूंदें जम गई हैं. मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. राज्य के कुछ स्थानों पर शीत लहर, तो कुछ स्थानों पर अति शीतलहर दर्ज की गई. रविवार रात को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो न्यूनतम तापमान फ़तेहपुर में -0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा चूरू में 1.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 2.5 डिग्री और पिलानी में 2.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान में जारी सर्दी के सितम के बीच माउंट आबू में रविवार रात को 2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इस दौरान ठंडी हवा के असर से घरों के बाहर रखे पानी में बर्फ जम गई और सर्द हवाओं ने ठिठुरन को बढ़ा दिया. जिसके कारण लोग सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 16, 2024
पढ़ें: माउंट आबू में शीतलहर जारी, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक - RAJASTHAN MAUSAM
सर्दी का सितम: शेखावाटी क्षेत्र में उतरी हवाओं के चलते शीतलहर का प्रकोप अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले छह दिनों से यहां का तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है. रविवार के मुकाबले सोमवार को तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन फिर भी यह माइनस एक डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. फतेहपुर अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ नरेन्द्र पारीक ने बताया कि , जब तक कोहरा नहीं छाएगा, तापमान में अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. उनके अनुसार, कोहरा छाने के बाद ही तापमान जमाव बिंदु से ऊपर जा पाएगा. मौसम विभाग ने इस बार शीतलहर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है. शीतलहर के असर से शेखावाटी के साथ-साथ पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सामना किया जा रहा है. हालांकि दिन में तेज धूप से कुछ राहत मिल रही है, फिर भी ठंड का प्रकोप जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि 20 दिसम्बर तक कड़ाके की ठंड का असर बना रहेगा.
जमी ओस को बूंदे : सिरोही जिले में सर्दी का सितम जारी है. हिल स्टेशन माउंट आबू पर सर्दी का सबसे तेज़ असर देखने को मिल रहा है. हालांकि रविवार के मुकाबले सोमवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री का उछाल हुआ है पर सर्दी का प्रकोप बरकरार है. सोमवार को 2. 2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से हिल स्टेशन माउंट आबू में बर्फ जमा देने वाली सर्दी बरकरार है. सोमवार को सुबह जगह-जगह ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई. शहर के मुख्य बाजार, पोलो ग्राउंड, ढूंढाई, आरना, ओरिया, गुरु शिखर, अचलगढ़, कुम्हारवाड़ा में पारा माइनस डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. तापमान कम होने से दिन में भी चल रही कोल्ड वेव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं सर्दी के इस मौसम का लुफ्त उठाने के लिए गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं.
अन्य शहरों में यह रहा तापमान : प्रदेश के प्रमुख शहरों में सर्दी के कारण न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. ररिवार को करौली में 1.6 , अलवर 2 डिग्री , अलवर 2.2 , संगरिया 2.7 , जालौर 3.6 , भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ 3.7 , डबोक 4.6 , अंता ( बारां ) 4.7 , वनस्थली 4.8 , सिरोही 4.9, गंगानगर 5 , बीकानेर और कोटा 6.4 , धौलपुर 6.7 , जैसलमेर 6.9 , अजमेर 7.3 , जयपुर 7.4 , आबू रोड 8.2 , डूंगरपुर 8.5 , फलौदी 9.4 , जोधपुर सिटी 9.9 और बाड़मेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.