रायपुर: राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बदली बारिश का दौर प्रदेश में 24 जनवरी तक देखने को मिलेगा. कुछ जगहों पर पिछले दो-तीन दिनों के दौरान बारिश भी हुई है. मौसम बदलने के कारण ठंड भी बढ़ गई है. रविवार की सुबह राजधानी में कुछ देर तक हल्की बारिश भी हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रायगढ़ कोरबा रायपुर जांजगीर और बिलासपुर में बारिश भी हुई है. रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 8.1 डिग्री दर्ज किया गया. वही रायपुर की बात करें तो रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
"कर्नाटक से विदर्भ तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में 24 जनवरी तक इसी तरह के हालात बने रहेंगे. सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है." - जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक, रायपुर
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 8.1 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकार्ड किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री दर्ज किया गया. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया.