लखनऊः उत्तर प्रदेश में सोमवार को धूलभरी हवा चलने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश भी हुई. इससे अधिकतम तापमान में 5 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई थी. तेज हवाओं के चलने तथा हल्की बारिश होने से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली थी. वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से हवाओं की दिशा बदलेगी. रेगिस्तानी इलाकों से आने वाली शुष्क एवं गर्म पछुआ हवाओं के प्रभाव से आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होगी. इससे 16 मई से प्रदेश में लू चलने की संभावना है.
सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चली. आगरा में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा.अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 41डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 16 मई से प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में लू चलने की सम्भावना है. इसके बाद 17 मई तक पूर्वांचल के उत्तरी इलाकों को भी चपेट में ले लेने की सम्भावना है.
यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश, ओले भी गिरे, 5-8 डिग्री से. लुढ़का पारा; आज से बढ़ेगी और 16 से चलेगी लू - up weather news - UP WEATHER NEWS
यूपी में सोमवार को गरज-चमके के साथ कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. करीब 5-8 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़क गया. चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम?
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 14, 2024, 8:49 AM IST
|Updated : May 14, 2024, 10:10 AM IST
लखनऊः उत्तर प्रदेश में सोमवार को धूलभरी हवा चलने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश भी हुई. इससे अधिकतम तापमान में 5 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई थी. तेज हवाओं के चलने तथा हल्की बारिश होने से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली थी. वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से हवाओं की दिशा बदलेगी. रेगिस्तानी इलाकों से आने वाली शुष्क एवं गर्म पछुआ हवाओं के प्रभाव से आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होगी. इससे 16 मई से प्रदेश में लू चलने की संभावना है.
सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चली. आगरा में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा.अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 41डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 16 मई से प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में लू चलने की सम्भावना है. इसके बाद 17 मई तक पूर्वांचल के उत्तरी इलाकों को भी चपेट में ले लेने की सम्भावना है.