जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. प्रदेश में तय समय पर मानसून का प्रवेश हुआ है. दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून प्रवेश कर चुका है. आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 27 से 29 जून को दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मंगलवार को करीब 29 जिलों में आकाशीय बिजली और मेघगर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मंगलवार को दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून प्रवेश कर चुका है. डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, बारां जिलों के कुछ भागों में मानसून का प्रवेश हुआ है. पिछले 24 घंटों में उदयपुर और कोटा संभाग के कई भागों में बारिश दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में मानसून की गतिविधियां जारी रहेंगी.
27 से 29 जून को दक्षिण पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर वज्रपात होने की संभावना भी बनी हुई है. ऐसे में आमजन और किसानों को सलाह दी गई है कि अगर मेघगर्जन हो रहा है, तो पेड़, खंभा, मैटेनिक वस्तु के पास खड़े ना रहें. 1 जून से लेकर अब तक प्रदेश में सामान्य से 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस साल प्रदेश में मानसून का आगाज तय समय पर हुआ है. अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मानसून की गतिविधियां जारी रहेंगी.
यहां होगी तेज बारिश : पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश रायपुर पाली में 61 एमएम और पूर्वी राजस्थान के पचपहाड़, झालावाड़, बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ में 64 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है. उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 45.0 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 33.2 डिग्री दर्ज किया गया.