नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तरफ दिन में सूरज देवता का तेज देखने को मिल रहा है, तो वहीं सुबह और रात को चल रही हवाओं ने सर्द मौसम का अहसास कराने में कमी नहीं छोड़ी है. इसी कड़ी में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के आकाश में बादल छाए रहेंगे. जिसका असर तड़के देखने को मिला. तेज हवाओं ने ठंडी का अहसास दोबारा करा दिया. हालांकि, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है. आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम 15 डिग्री रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद में सुबह तापमान 17 डिग्री, गाजियाबाद में 16 डिग्री, गुरुग्राम में 17 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 16 डिग्री और नोएडा में 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 22 मार्च को आसमान साफ रहेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं 23 और 24 मार्च को आसमान में बादल दिखाई दे सकते हैं. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री तक रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में गुरुवार सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 195 अंक दर्ज किया गया. जबकि फरीदाबाद में AQI 266, गुरुग्राम में 212, गाजियाबाद में 145, ग्रेटर नोएडा में 251, नोएडा में 181 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. मुंडका में 248, पूसा में 210, बवाना में 248, नरेला में 215, रोहिणी में 212, जहांगीरपुरी में 244, सोनिया विहार में 209, अशोक विहार में 208, द्वारका सेक्टर 8 में 262, नेहरू नगर में 206, पंजाबी बाग में 209, आया नगर में 201, आरके पुरम में 205, डीटीयू में 215, एनएसआईटी द्वारका में 277, शादीपुर में 299 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 21 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. न्यू मोती बाग में 166, बुराड़ी क्रॉसिंग 187, लोधी रोड में 117, दिलशाद गार्डन में 134, अरविंद मार्ग में 154, वजीरपुर में 200, ओखला फेस टू में 196, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 173, नजफगढ़ में 169, विवेक विहार में 177, डॉ करणी सिंह शूटिंग में 189, पटपड़गंज में 195, जली स्टेडियम में 156, आईजीई एयरपोर्ट में 175, नॉर्थ कैंपस डीयू में 178, मंदिर मार्ग में 175, लोधी रोड में 146, सिरी फोर्ट में 174, आईटीओ में 185, आनंद विहार में 137 और अलीपुर में 173 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : मेरी बीवी को वापस बुलाओ...पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में पेड़ पर चढ़कर चिल्लाने लगा शख्स, घंटों चला ड्रामा