ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 10:05 AM IST

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने वरलक्ष्मी व्रत के दिन भारी बारिश की संभावना है. रायपुर, महासमुंद समेत 6 जिलों में अगले 3 दिन के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही प्रदेश में अगले 2 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री तापमान गिरने की संभावना है.

HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हफ्तेभर पहले से रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बरसात थमी हुई है. इसके चलते मौसम खुलने की वजह से गर्मी और महसूस की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर रायपुर, महासमुंद समेत 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर और महासमुंद से लगे आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है. वहीं प्रदेश के 6 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ शामिल हैं. इन जिलों में आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने की संभावना है.

बारिश को लेकर लोग बरतें सावधानी : प्रदेश में पिछले दिनों हुए भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई. कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ गए, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया था. वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में पुराने और जर्जर घरों या कच्चे मकान के गिरने की खबरे भी आई थी. ऐसे में आगामी दिनों में होने वाले भारी बारिश के दौरान लोगों को और भी अधिक सावधान रहने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी - Alert in chhattisgarh
अगले 24 घंटे प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी - Chhattisgarh Weather Today
भारी बारिश से छत्तीसगढ़ पानी पानी, राजधानी में वाटर लॉगिंग ने बढ़ाई परेशानी, नदियों का जलस्तर बढ़ा - Raipur submerged due to rain

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हफ्तेभर पहले से रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बरसात थमी हुई है. इसके चलते मौसम खुलने की वजह से गर्मी और महसूस की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर रायपुर, महासमुंद समेत 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर और महासमुंद से लगे आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है. वहीं प्रदेश के 6 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ शामिल हैं. इन जिलों में आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने की संभावना है.

बारिश को लेकर लोग बरतें सावधानी : प्रदेश में पिछले दिनों हुए भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई. कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ गए, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया था. वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में पुराने और जर्जर घरों या कच्चे मकान के गिरने की खबरे भी आई थी. ऐसे में आगामी दिनों में होने वाले भारी बारिश के दौरान लोगों को और भी अधिक सावधान रहने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी - Alert in chhattisgarh
अगले 24 घंटे प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी - Chhattisgarh Weather Today
भारी बारिश से छत्तीसगढ़ पानी पानी, राजधानी में वाटर लॉगिंग ने बढ़ाई परेशानी, नदियों का जलस्तर बढ़ा - Raipur submerged due to rain
Last Updated : Aug 16, 2024, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.