नई दिल्ली: लगातार बदलते मौसम में गुनगुनी धूप दिल्ली वासियों को दिन में खासी राहत दे रही है. अधिकतम तापमान में भी वृद्धि होने लगी है, लेकिन सुबह-शाम की ठंड अभी बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा. साथ ही पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
दिल्ली में सुबह तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद में सुबह के समय तापमान में 7 डिग्री, गाजियाबाद में 8 डिग्री, गुरुग्राम में 8 डिग्री, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले कई दिन कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. 11 से 13 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 24 से 25 और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 12 फरवरी को आंशिक बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से प्रदूषण में वृद्धि देखने को मिली है. दिल्ली में शनिवार सुबह दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 रिकॉर्ड किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार फरीदाबाद में सुबह AQI लेवल 175, गुरुग्राम में 280, गाजियाबाद में 192, ग्रेटर नोएडा में 258, नोएडा में 212 बना हुआ है. दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच दर्ज किया गया है. आनंद विहार में 322, वजीरपुर में 323, जहांगीरपुरी में 301, द्वारका सेक्टर 8 में 308 बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में धूप खिलने से बदला मौसम का मिजाज, पर तेज हवाओं ने लोगों को किया परेशान
दिल्ली के 22 इलाको में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच दर्ज किया गया है. शादीपुर में 266, एनएसआईटी द्वारका में 271, डीटीयू में 209, आईटीओ में 205, मंदिर मार्ग 214, आरके पुरम में 226, पंजाबी बाग में 245, नॉर्थ कैंपस डीयू में 221, मथुरा मार्ग में 216, आईजीआई एयरपोर्ट में 268, नेहरू नगर में 269, पटपड़गंज में 248, अशोक विहार में 242, रोहिणी में 281, बिहार में 245, नरेला में 224, ओखला फेस टू में 202, पूषा में 204, मुंडका में 238, बुराड़ी क्रॉसिंग में 208, न्यू मोती बाग में 201 बना हुआ है.
दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 100 से सबसे ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 188, आया नगर में 150, लोधी रोड में 126, सिरी फोर्ट दिल्ली में 191, जेएलएन स्टेडियम में 197, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 194, सोनिया विहार में 192, नजफगढ़ में 161, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 200, श्री अरविंदो मार्ग में 150, दिलशाद गार्डन में 148, लोधी रोड में 127 बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बारिश से फरवरी के पहले ही दिन बढ़ी ठिठुरन, जानें आज क्या रहेगी मौसम और एक्यूआई की स्थिति