नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से धूल भरी आंधी चल सकती है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बुधवार को भी हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को मध्यम बारिश के आसार हैं. शुक्रवार को हल्की बारिश होगी. इसके बाद वीकेंड पर बारिश की स्पीड बढ़ेगी. शनिवार और रविवार को बादल जमकर बरसेंगे.
ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में साइनसाइटिस से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय और इलाज
दिल्ली में आधी रात को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इससे मौसम कूल-कूल हो गया है. सोमवार को दिन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम केन्द्र ने दिल्ली के रिज एरिया में सबसे ज्यादा 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस समय का सामान्य तापमान है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 68 अंक बना हुआ है. जबकि एनसीआर के शहर गुरुग्राम में 44, फरीदाबाद में 48, गाजियाबाद में 56, ग्रेटर नोएडा में 40 और नोएडा में 55 अंक AQI दर्ज किया गया. दिल्ली के चार इलाकों में AQI 100 से ऊपर बना हुआ है जिनमें सिरी फोर्ट 124, पूसा 149, वजीरपुर में 103 और आनंद विहार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बादलों की लुकाछिपी, सुबह कई इलाकों में हुई बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम