नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. जहां रविवार को धूप खिलने से लोग परेशान नजर आए, वहीं सोमवार तड़के बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद करीब 11:30 बजे फिर से झमाझम बारिश हुई है. आज सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. साथ ही सात दिन तक मौसम कैसा रहेगा, इसकी रिपोर्ट भी जारी की गई है.
#WATCH | Rain lashes several parts of the national capital, Delhi.
— ANI (@ANI) September 2, 2024
(Visuals from India Gate Circle) pic.twitter.com/KIY134z0cb
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इससे पहले रविवार को अधिकतम 36.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 60 से 94 तक रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार को लोधी रोड इलाका सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना में मूसलाधार बारिश, 9 लोगों की मौत, सीएम ने की आपात बैठक, कल स्कूलों में छुट्टी, 80 ट्रेनें रद्द
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 86 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 73, गुरुग्राम में 78, गाजियाबाद में 90, ग्रेटर नोएडा में 155 और नोएडा में एक्यूआई 85 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 109, जहांगीरपुरी में 111, अलीपुर में 64, सिरी फोर्ट में 84, मंदिर मार्ग में 60, आरके पुरम में 82, पंजाबी बाग में 92, बवाना में 83, वजीरपुर में 94, मुंडका में 86, चांदनी चौक 98, न्यू मोती बाग में 43 और डीटीयू में एक्यूआई 66 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आंध्र और गुजरात में पानी भरने से तबाही