ETV Bharat / state

पप्पू यादव को तेजस्वी की दो टूक- 'हमारा पार्टी से गठबंधन से हुआ है, किसी एक व्यक्ति से नहीं' - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेच फंसा था. इस बीच लालू प्रसाद अपने उम्मीदवारों को सिंबल भी बांट रहे थे. जिससे लग रहा था कि महागठबंधन में टूट हो जाएगा. आखिरकार, आज महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी. लेकिन पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर विवाद नहीं सुलझा. पप्पू यादव ने पूर्णिया से नामांकन करने की बात कही है. इस पर तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 7:17 PM IST

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

पटना: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी है. दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने बैठक की, जिसके बाद सीटों के बंटवारे पर मुहर लगी. सीट शेयरिंग होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव शुक्रवार 29 मार्च को पटना लौट आये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपस में सीट का बंटवारा हो गया है. हमारे साथ पांच दल हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला आएगा.

पप्पू की नाराजगी पर तेजस्वी ने कहाः तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि पप्पू यादव नाराज चल रहे हैं. पूर्णिया लोकसभा से क्षेत्र से वह चुनाव लड़ना चाहते थे. आप लोगों ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कहा कि - "हमारा गठबंधन कांग्रेस से है. यह सवाल कांग्रेस के करना चाहिए. कांग्रेस हमारा पुराना साथी रहा है. इसीलिए इन सब सवालों का जवाब कांग्रेस के लोग दे सकते हैं. हमारा गठबंधन कांग्रेस पार्टी से है किसी व्यक्ति विशेष से हमारा गठबंधन नहीं है." उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे ऊपर टीका टिप्पणी करते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि वह स्वर्ग से अमृत पीकर नहीं आए हैं.

क्या है पप्पू की नाराजगीः दरअसल पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं. पिछले दो साल से वो तैयारी कर रहे थे. उन्होंने पूर्णिया में प्रणाम यात्रा निकाली थी. पूर्णिया से चुनाव लड़ने को लेकर ही वे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था, लेकिन विलय के अगले दिन राजद ने रुपौली की विधायक बीमा भारती को अपनी पार्टी में शामिल करवाया और सीट शेयरिंग से पहले ही पूर्णिया से चुनाव लड़ने का निर्देश दे दिया. सीट शेयरिंग में यह सीट राजद के खाते में आयी है.

सीट शेयरिंग की घोषणाः बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग हो गयी है. आरजेडी कार्यालय में शुक्रवार 29 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गयी. तय फॉर्मूले के तहत राजद 26, कांग्रेस 9 और वाम दलों को 5 सीटें मिली हैं. समझौते के मुताबिक आरजेडी को झारखंड में पलामू और चतरा सीटें दी गई है. कांग्रेस को कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज और समस्तीपुर सीटें दी गयी हैं. पूर्णिया और औरंगाबाद सीट पर कांग्रेस दावेदारी कर रही थी, लेकिन यह सीट राजद के खाते में गयी है.

इसे भी पढ़ेंः 4 अप्रैल को पूर्णिया से नामांकन करेंगे पप्पू यादव, कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने का ऐलान - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः धड़ाधड़ बंटने लगे RJD के सिंबल तो भागे-भागे लालू के पास पहुंचे अखिलेश, मिलकर बोले- 'चिंता की बात नहीं' - Akhilesh Singh Met Lalu Yadav

इसे भी पढ़ेंः 'हड़बड़ा के नहीं होता सीटों का बंटवारा, जब होगा तो सबको बताएंगे', तेज प्रताप यादव का बयान - Tej Pratap Yadav On Seat Sharing

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

पटना: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी है. दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने बैठक की, जिसके बाद सीटों के बंटवारे पर मुहर लगी. सीट शेयरिंग होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव शुक्रवार 29 मार्च को पटना लौट आये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपस में सीट का बंटवारा हो गया है. हमारे साथ पांच दल हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला आएगा.

पप्पू की नाराजगी पर तेजस्वी ने कहाः तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि पप्पू यादव नाराज चल रहे हैं. पूर्णिया लोकसभा से क्षेत्र से वह चुनाव लड़ना चाहते थे. आप लोगों ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कहा कि - "हमारा गठबंधन कांग्रेस से है. यह सवाल कांग्रेस के करना चाहिए. कांग्रेस हमारा पुराना साथी रहा है. इसीलिए इन सब सवालों का जवाब कांग्रेस के लोग दे सकते हैं. हमारा गठबंधन कांग्रेस पार्टी से है किसी व्यक्ति विशेष से हमारा गठबंधन नहीं है." उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे ऊपर टीका टिप्पणी करते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि वह स्वर्ग से अमृत पीकर नहीं आए हैं.

क्या है पप्पू की नाराजगीः दरअसल पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं. पिछले दो साल से वो तैयारी कर रहे थे. उन्होंने पूर्णिया में प्रणाम यात्रा निकाली थी. पूर्णिया से चुनाव लड़ने को लेकर ही वे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था, लेकिन विलय के अगले दिन राजद ने रुपौली की विधायक बीमा भारती को अपनी पार्टी में शामिल करवाया और सीट शेयरिंग से पहले ही पूर्णिया से चुनाव लड़ने का निर्देश दे दिया. सीट शेयरिंग में यह सीट राजद के खाते में आयी है.

सीट शेयरिंग की घोषणाः बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग हो गयी है. आरजेडी कार्यालय में शुक्रवार 29 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गयी. तय फॉर्मूले के तहत राजद 26, कांग्रेस 9 और वाम दलों को 5 सीटें मिली हैं. समझौते के मुताबिक आरजेडी को झारखंड में पलामू और चतरा सीटें दी गई है. कांग्रेस को कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज और समस्तीपुर सीटें दी गयी हैं. पूर्णिया और औरंगाबाद सीट पर कांग्रेस दावेदारी कर रही थी, लेकिन यह सीट राजद के खाते में गयी है.

इसे भी पढ़ेंः 4 अप्रैल को पूर्णिया से नामांकन करेंगे पप्पू यादव, कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने का ऐलान - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः धड़ाधड़ बंटने लगे RJD के सिंबल तो भागे-भागे लालू के पास पहुंचे अखिलेश, मिलकर बोले- 'चिंता की बात नहीं' - Akhilesh Singh Met Lalu Yadav

इसे भी पढ़ेंः 'हड़बड़ा के नहीं होता सीटों का बंटवारा, जब होगा तो सबको बताएंगे', तेज प्रताप यादव का बयान - Tej Pratap Yadav On Seat Sharing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.