नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी का सितम जारी है. जनता को बेसब्री से मानसून का इंतजार है, लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि दिल्ली के आया नगर इलाके के लोगों का मानना है कि बारिश ना हो तो अच्छा है. दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि आया नगर में पिछले कई वर्षों से मुख्य सड़क का हाल बेहाल है. मानसून आने से पहले आया नगर संडे मार्केट में भारी जल भराव है. इसके चलते यहां सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जल भराव होने से अक्सर यहां पर लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं और उन्हें हर रोज जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है. दिल्ली में मानसून अब बस कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है. अक्सर दिल्ली में हल्की बारिश से ही भारी जल भराव हो जाता है. तब इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इस इलाके में बारिश होती है तो यहां कितना जल भराव होगा. वहीं, आया नगर संडे बाजार सड़क पर जल भराव के कारण आसपास के दुकानदारों का रोजगार ठप हो गया है.
आया नगर के स्थानीय निवासी ऋषिपाल महाशय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह समस्या बीते कई वर्षों से चली आ रही है. स्थानीय विधायक यहां के निगम पार्षद को जिम्मेदार ठहराते हैं तो निगम पार्षद विधायक को. इन दोनों नेताओं की राजनीति के चलते आया नगर के लोग इसका शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर बारिश के बाद स्थिति बद से बदतर हो जाती है. 4 से 5 फीट पानी इस सड़क पर भर जाता है और इस सड़क पर दुकानदार इन दिनों काफी परेशान है.
दुकानदार संदीप ने बताया कि यह जल भराव बीते कई वर्षों से हो रहा है, लेकिन जब पहले जल भराव होता था तो निगम पार्षद और विधायक को कहने पर कुछ हद तक इसका निदान कर दिया जाता था. लेकिन अब तो आलम यह है कि बीते कई महीनों से जल भराव हो रहा है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. जल भराव के चलते दुकान में कोई भी ग्राहक नहीं आ रहा है .
दुकानदार डॉक्टर एमएस त्यागी ने बताया कि मेरी संडे मार्केट में दुकान है इस सड़क का बुरा हाल नेताओं ने किया हुआ है इतनी गंदी राजनीति मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी. 7 साल पहले इसी सड़क पर स्थानीय नेताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया था लेकिन जीतने के बाद उन्हें अब यह समस्या नहीं दिखती .
ये भी पढ़ें : मेट्रो स्टेशन के नजदीक बड़ा हादसा टला, मेहरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंसी -
स्थानीय महिला सोनिया ने कहा कि मेरी शादी 7, 8 साल पहले हुई थी. तभी से यह समस्या जस के तस है.1 तारीख से स्कूल खुलने वाले हैं. इस सड़क से बच्चे कैसे स्कूल जाएंगे. सरकार को इतनी बड़ी समस्या का समाधान करना चाहिए अक्सर यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है .
ये भी पढ़ें : फॉरेस्ट डिपार्टमेंट व डीडीए को पता था कि उन्हें पेड़ काटने की परमिशन नहीं है फिर भी पेड़ काटे गए - सौरभ भारद्वाज