ETV Bharat / state

'200 करोड़ की लूट..' सहरसा में लोगों ने सड़क पर कर दी धान की रोपाई, जानें क्यों? - Waterlogging In Saharsa - WATERLOGGING IN SAHARSA

Protest In Saharsa: बिहार के सहरसा में जलजमाव से लोग परेशान हैं. गली-मोहल्ले सहित सड़कों पर जलजमाव देखने को मिल रहा है. इसको लेकर लोगों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया. लोगों ने बीच सड़क पर ही जमे पानी में धान की रोपनी की. इस दौरान सड़क के दोनों ओर जाम लगा रहा. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में जलजमाव के विरोध में प्रदर्शन
सहरसा में जलजमाव के विरोध में प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 2:32 PM IST

सहरसा में जलजमाव के विरोध में प्रदर्शन (ETV Bharat)

सहरसाः बिहार के सहरसा में बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति हो गयी है. नगर निगम की लापरवाही साफ नजर आ रही है. सड़कों पर बने गड्ढे में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शनिवार को लोगों ने जलजमाव को लेकर सड़क पर उतर कर विरोध जताया था. स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और नेताओं ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सहरसा में जलजमाव से परेशानीः शहर के लक्ष्मीनियां चौक स्थित सड़क पर जलजमाव है. लोगों ने बताया कि लगातार जलजमाव रहने से यहां जाम की समस्या बनी रहती है. इससे न सिर्फ राहगीरों की परेशानी बढ़ रही है बल्कि आसपास रहने वालों की भी परेशानी बढ़ जाती है. शनिवार को लोगों ने सीपीआई नेता ओमप्रकाश के नेतृत्व में सड़कों पर धान की रोपाई कर नगर निगम का विरोध जताया.

अधिकांश सड़के जलजमाव से ग्रस्तः दरअसल, हल्की बारिश में भी शहर की अधिकांश सड़के जलजमाव से ग्रस्त हो जाती है. स्कूल जाने वाले बच्चे, अस्पताल जाने वाला मरीज सहित आम राहगीरों की परेशानी बढ़ जाती है. सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण ने नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि सहरसा शहर नरक में तब्दील हो चुका है. हल्की बारिश में शहर का अधिकांश भाग जलजमाव से ग्रस्त हो जाता है.

"बुडको द्वारा 50 करोड़ का नाला बनाया गया. करोड़ों रुपये की लागत से पंप हाउस का निर्माण कराया गया. नाला निर्माण के नाम पर अबतक 200 करोड़ की राशि लूट हुई है, लेकिन सड़कों की सूरत पहले से भी बदतर हो गई है." -ओमप्रकाश नारायण, सीपीआई नेता

यह भी पढ़ेंः उफान पर कोसी नदी, नवहट्टा प्रखंड का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क, जान जोखिम में डालकर नाव से आवागमन - Flood In Bihar

सहरसा में जलजमाव के विरोध में प्रदर्शन (ETV Bharat)

सहरसाः बिहार के सहरसा में बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति हो गयी है. नगर निगम की लापरवाही साफ नजर आ रही है. सड़कों पर बने गड्ढे में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शनिवार को लोगों ने जलजमाव को लेकर सड़क पर उतर कर विरोध जताया था. स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और नेताओं ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सहरसा में जलजमाव से परेशानीः शहर के लक्ष्मीनियां चौक स्थित सड़क पर जलजमाव है. लोगों ने बताया कि लगातार जलजमाव रहने से यहां जाम की समस्या बनी रहती है. इससे न सिर्फ राहगीरों की परेशानी बढ़ रही है बल्कि आसपास रहने वालों की भी परेशानी बढ़ जाती है. शनिवार को लोगों ने सीपीआई नेता ओमप्रकाश के नेतृत्व में सड़कों पर धान की रोपाई कर नगर निगम का विरोध जताया.

अधिकांश सड़के जलजमाव से ग्रस्तः दरअसल, हल्की बारिश में भी शहर की अधिकांश सड़के जलजमाव से ग्रस्त हो जाती है. स्कूल जाने वाले बच्चे, अस्पताल जाने वाला मरीज सहित आम राहगीरों की परेशानी बढ़ जाती है. सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण ने नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि सहरसा शहर नरक में तब्दील हो चुका है. हल्की बारिश में शहर का अधिकांश भाग जलजमाव से ग्रस्त हो जाता है.

"बुडको द्वारा 50 करोड़ का नाला बनाया गया. करोड़ों रुपये की लागत से पंप हाउस का निर्माण कराया गया. नाला निर्माण के नाम पर अबतक 200 करोड़ की राशि लूट हुई है, लेकिन सड़कों की सूरत पहले से भी बदतर हो गई है." -ओमप्रकाश नारायण, सीपीआई नेता

यह भी पढ़ेंः उफान पर कोसी नदी, नवहट्टा प्रखंड का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क, जान जोखिम में डालकर नाव से आवागमन - Flood In Bihar

Last Updated : Aug 24, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.