बक्सर: बिहार के बक्सर में बारिश के बाद शहर के अधिकांश हिस्से में जलजमाव हो गया है. विद्यालय परिसर से लेकर, क्लास रूम एवं कार्यालय में भर गया है. जिसके कारण बच्चों का पठन पाठन पूरी तरह से बाधित हो रहा है. नगर थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार मोहल्ले के सहयोगी मध्य विद्यालय का भी कुछ ऐसा हाल दिखा. गुरुवार को यहां शिक्षक सड़क पर खड़े होकर छात्र-छत्राओं का अटेंडेंस बना रहे थे. स्कूल परिसर से लेकर कार्यलय के अंदर तक नालियों का पानी जमा हो गया है.
बीमारी की सता रही आशंकाः विद्यालय के शिक्षकों की मानें तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यलय से लेकर तमाम वरीय अधिकारियो से कई बार शिकायत की गई, लेकिन इसका कोई निदान नही निकाला गया. जिसका परिणम है कि छात्र -छत्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है. जबकि इस विद्यालय में छात्र -छत्राओ की अधिक संख्या को देखते हुए यंग विद्यालय दो शिफ्ट में चलता है. छात्रा दीप्ति कुमारी ने बताया कि नालियो का पानी विद्यालय में जमा हो गया है. जिसके कारण कई मौसमी बीमारियों के होने का डर सता रहा है.
सफाई पर हर माह खर्च होते 84 लाखः बता दें कि 42 वार्ड वाले इस शहर की बजट राशि 1 अरब 61 करोड़ है. नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई के नाम पर नप के अधिकारी प्रत्येक महीने 84 लाख रुपये खर्च करते हैं. उसके बाद भी न तो नालियों की उड़ाही ठीक से होती है और न ही सड़कों से कूड़ा पूरी तरह से साफ होता है. स्थानीय लोगों की माने तो नगर परिषद के अधिकारी ठीक से काम किये होते तो आज विद्यालय में जल जमाव नहीं होता.
"सहयोगी मध्य विद्यालय में जल जमाव की सूचना मिली है. इस समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा. जिसके लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है."- आशुतोष कुमार, नगरपरिषद के मुख्य स्वच्छता पदाधिकारी
इसे भी पढ़ेंः
- 'चार महीने तक जान जोखिम में डालकर ही स्कूल जाना होता है', देखिए बेतिया से ग्राउंड रिपोर्ट - Flood in Bihar
- खतरे के निशान से ऊपर कोसी-बागमती और कमला बलान समेत अन्य नदियां, गंगा का जलस्तर भी बढ़ा - Bihar Flood
- गोपालगंज में नाव पर निकली बारात, बाढ़ के कारण बिना दुल्हन के ही घर लौटा दूल्हा - Flood In Gopanganj
- गंडक का जलस्तर बढ़ने से गोपालगंज के 43 पंचायतों में घुसा पानी, दियारा इलाके में घर छोड़ने की मजबूरी - Flood In Gopalganj