ETV Bharat / state

दिल्ली के किराड़ी में जलभराव बन रहा मौत की वजह, लोग परेशान - Waterlogging cause of death

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 7:10 PM IST

Waterlogging cause of death:किराड़ी विधानसभा के कई इलाकों में जलभराव की समस्या आम है. ये जलभराव कई बार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. बीते शुक्रवार की रात दो बच्चे भी इस इस जलभराल के चलते काल के गाल में समां गए. तीन सालों में अब तक दर्जनों लोगों की मौत इसकी वजह से हो चुकी है. यही नहीं जलभराव के कारण यहां के स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

किराड़ी विधानसभा में जलभराव बन रहा मौत की वजह
किराड़ी विधानसभा में जलभराव बन रहा मौत की वजह (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में लगातार हो रही मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई सालों से यहां जलभराव हो रही मौतों के बीच एक बार फिर से शुक्रवार की रात को दो बच्चे मौत की भेंट चढ़ गए. आपको बता दें कि यहां पिछले करीब तीन सालों में अब तक दर्जनों लोग इस जलभराव में मौत की भेंट चढ़ गए, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. लेकिन लगातार हो रही यह मौत शासन और प्रशासन पर कई सवाल जरूर खड़े कर रहा है.

किराड़ी के कई इलाकों में जलभराव: दिल्ली का किराड़ी विधानसभा हमेशा से ही चर्चा में रहा है. किराड़ी विधानसभा को एकमात्र ऐसा विधानसभा कहा जा सकता है, जहां की तमाम व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमराई हुई है. ऐसा कहना शायद अतिश्योक्ति नहीं होगी कि यहां बदहाल व्यवस्था के कारण स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इसके अलावा यहां आमतौर पर बिन बरसात के भी विभिन्न कॉलोनियों और इलाकों में जलभराव की तस्वीर देखने को मिल जाती है.

जलभराव बन रहा मौत का कारण: किराड़ी विधानसभा के कई इलाके ना केवल जलमग्न है, बल्कि तालाब में तब्दील हो गए हैं. किराड़ी इलाके में विभिन्न इलाकों में जलभराव के बीच अक्सर हादसे भी देखने को मिलते हैं. पिछले करीब तीन साल की बात की जाए तो यहां के आंकड़े भयावह है, जो हर किसी को झकझोर कर रख दे. अगर आंकड़ों की बात की जाए तो किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में केवल पानी में डूबने से पिछले करीब तीन साल में करीब दर्जनभर लोगों की मौत हो चुकी है. और इन मृतकों में अधिकतर नाबालिग ही शामिल हैं, यानि की अधिकतर की उम्र 18 से कम ही रही है. यानि की यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि किराड़ी विधानसभा दर्जनों की मौत का जिम्मेदार भी बन चुका है.

तीन सालों में दर्जनों लोगों की मौत: हालांकि इन मौत की जिम्मेदारी कोई भी लेने को तैयार नहीं है. आपको बता दें कि किराड़ी विधानसभा में इस जलभराव के लिए और हादसे में हुई लोगों की मौत के लिए कई बार शिकायतें भी की गई है. इस बारे में संबंधित विभाग को भी कई बार लिख कर भी शिकायत दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी संबंधित विभाग इस बाबत सुध लेने को तैयार नहीं है. पिछले करीब 3 साल से हुई दर्जनों मौत को लेकर शासन और प्रशासन भी मौन है. संबंधित विभाग भी इसको लेकर कोई सक्रिय भूमिका निभाता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में झमाझम बारिश से गर्मी से तो मिली राहत, लेकिन जलभराव बना मुसीबत

ये भी पढ़ें : दिल्ली के संगम विहार में जरा सी बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी -

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में लगातार हो रही मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई सालों से यहां जलभराव हो रही मौतों के बीच एक बार फिर से शुक्रवार की रात को दो बच्चे मौत की भेंट चढ़ गए. आपको बता दें कि यहां पिछले करीब तीन सालों में अब तक दर्जनों लोग इस जलभराव में मौत की भेंट चढ़ गए, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. लेकिन लगातार हो रही यह मौत शासन और प्रशासन पर कई सवाल जरूर खड़े कर रहा है.

किराड़ी के कई इलाकों में जलभराव: दिल्ली का किराड़ी विधानसभा हमेशा से ही चर्चा में रहा है. किराड़ी विधानसभा को एकमात्र ऐसा विधानसभा कहा जा सकता है, जहां की तमाम व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमराई हुई है. ऐसा कहना शायद अतिश्योक्ति नहीं होगी कि यहां बदहाल व्यवस्था के कारण स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इसके अलावा यहां आमतौर पर बिन बरसात के भी विभिन्न कॉलोनियों और इलाकों में जलभराव की तस्वीर देखने को मिल जाती है.

जलभराव बन रहा मौत का कारण: किराड़ी विधानसभा के कई इलाके ना केवल जलमग्न है, बल्कि तालाब में तब्दील हो गए हैं. किराड़ी इलाके में विभिन्न इलाकों में जलभराव के बीच अक्सर हादसे भी देखने को मिलते हैं. पिछले करीब तीन साल की बात की जाए तो यहां के आंकड़े भयावह है, जो हर किसी को झकझोर कर रख दे. अगर आंकड़ों की बात की जाए तो किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में केवल पानी में डूबने से पिछले करीब तीन साल में करीब दर्जनभर लोगों की मौत हो चुकी है. और इन मृतकों में अधिकतर नाबालिग ही शामिल हैं, यानि की अधिकतर की उम्र 18 से कम ही रही है. यानि की यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि किराड़ी विधानसभा दर्जनों की मौत का जिम्मेदार भी बन चुका है.

तीन सालों में दर्जनों लोगों की मौत: हालांकि इन मौत की जिम्मेदारी कोई भी लेने को तैयार नहीं है. आपको बता दें कि किराड़ी विधानसभा में इस जलभराव के लिए और हादसे में हुई लोगों की मौत के लिए कई बार शिकायतें भी की गई है. इस बारे में संबंधित विभाग को भी कई बार लिख कर भी शिकायत दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी संबंधित विभाग इस बाबत सुध लेने को तैयार नहीं है. पिछले करीब 3 साल से हुई दर्जनों मौत को लेकर शासन और प्रशासन भी मौन है. संबंधित विभाग भी इसको लेकर कोई सक्रिय भूमिका निभाता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में झमाझम बारिश से गर्मी से तो मिली राहत, लेकिन जलभराव बना मुसीबत

ये भी पढ़ें : दिल्ली के संगम विहार में जरा सी बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.